Ad

Tag: IndoPakRelations

सुषमा स्वराज के पाक के खिलाफ तीखे तेवर:विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में छोड़ी

[न्यूयोर्क] सुषमा स्वराज के पाक के खिलाफ तीखे तेवर:विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में छोड़ी
भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज पाकिस्तान की उपेक्षा करते हुए दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में ही छोड़ कर चली गईं। बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी आए थे।
विदेश मंत्री अपना बयान देने के बाद बैठक से जल्दी चली गई। इसके बाद कुरैशी ने उनकी आलोचना करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘नहीं, मेरी उनसे (स्वराज) कोई बात नहीं हुई। सकारात्मक तौर पर मैं कह सकता हूं कि वह बैठक के बीच से ही चली गयीं, शायद उनकी तबीयत ठीक नहीं रही होगी।’’
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विदेश मंत्री भी चले गए थे।
भारत ने जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की क्रूर हत्या और इस्लामाबाद द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का ‘‘महिमामंडन’’ करने वाली डाक टिकटें जारी करने का हवाला देते हुए गत सप्ताह बैठक रद्द कर दी थी।

वाघा बॉर्डर जैसी बीटिंग रिट्रीट से शुरुआत की जा सकती है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

राष्ट्रभक्तचिंतक

औए झल्लेया ये तो कमाल हो गया ,नार्थ कोरिया के तानाशाह किम ने सीमा की दीवार लांग कर छह दशक पुराने शत्रु साउथ कोरिया संग हाथ मिला लिया,भारत के नरेंद्र मोदी भी डॉकलाम को भुला कर चीन जाकर वहां के जीवन पर्यन्त शासक जिनपिंग संग सैर कर रहे हैं|पींगे बढ़ा रहे है |नौका विहार कर रहे हैं |काश भारत और पाकिस्तान में भी सात दशकों से चली रही शत्रुता समाप्त होजाये |

झल्ला

भापा जी गल तो आपजी बहुत ही चंगी कर रहे हो लेकिन हसाड़े मुल्क में छोटे छोटे राज्य ही आपस में पानी+जमीन+ कैपिटल +भाषा+खाना ++ के लिए लड़ते फिर रहे हैं |अगर ये सभी एक हो जाएँ तो हो जानी है बल्ले बल्ले| वैसे तिबत्तियों को उनका हक मिल जाये और वाघा बॉर्डर जैसी बीटिंग रिट्रीट हर बॉर्डर पर शुरू की जाये तो हो ही जानी है बल्ले बल्ले

मुस्लिम वोट बैंक को कांग्रेस की तरफ लौटाने की नीति में मणिशंकर ने नए विवाद को जन्म दिया

Aiyar’s remarks on Pak channel stoke controversy
[New Delhi]मुस्लिम वोट बैंक को कांग्रेस की तरफ लौटाने की नीति का पालन करते हुए मणिशंकर अय्यर ने नए विवाद को जन्म दे दिया |पाकिस्तानी “दुनिया” न्यूज़ चैनल पर एक बहस में अय्यर ने पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर बातचीत के लिए नरेंद्र मोदी को हटा कर कांग्रेस को सत्ता में लए जाने की दरख्वास्त कर डाली|यदपि कांग्रेस ने तत्काल इसका खंडन कर दिया है लेकिन भगवा धारियों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से स्पष्टीकरण माँगा है |कांग्रेस वरिष्ठ नेता अय्यर ने कहा के हमें [कांग्रेस]को सत्ता में लाओ और उन्हें[मोदी]को हटाओ अन्यथा पाकिस्तान और भारत में बातचीत सम्भव नही होगी
बिहार में कांग्रेस के नए बने मित्र आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने यह कह कर अय्यर की आलोचना की है के किंडरगार्टन का स्टूडेंट भी ऐसी बेवकूफाना स्टेटमेंट नही दे सकता |बीते सप्ताह भी अय्यर ने पेरिस हत्याकांड पर एक अनावश्यक विवाद को जन्म देते हुए कहा था के वेस्टर्न कन्ट्रीज में इस्लाम विरोधी फोबिया बंद कर देना चाहिए