[नई दिल्ली] भाजपा ने राहुल के खिलाफ भ्र्ष्टाचार के पुराने मामले खोलने शुरू किये
बीते दिन जो मुद्दे रवि शंकर प्रसाद ने उठाये थे आज प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें आगे बढ़ाते हुए राहुल गाँधी को लैंड स्कैम्स में मुख्य लाभार्थी बताया |उन्होंने आरोप लगाया के रोबर्ट वाड्रा की आड़ में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने यह खेल खेला है| संबित पात्रा ने पुछा के वर्ष २००४ में राहुल गाँधी ने अपनी सम्पत्ति रु ५५ लाख बताई थी लेकिन २०१४ में यह सम्पत्ति ९ करोड़ में कैसे बढ़ गई|अपने इस आरोप के समर्थन में प्रवक्ता ने महरौली के फ़ार्म हाउस का उद्धारहण भी दिया |उन्होंने बताया के ५ एकड़ की इंद्रा फार्म हाउस नामक इस सम्पत्ति के माध्यम से प्राप्त काळा धन को सफ़ेद करने का प्रयास किया गया |इस इंद्रा फार्म हाउस के मालिकाना हक़ गाँधी परिवार का बताते हुए संबित पात्रा ने इसे दागी कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड[एफ टी आई एल ] से भी जोड़ते हुएचेतावनी दी के अगर उनके यह तथ्य गलत हैं तो गाँधी परिवार उन पर मान हानि का केस दर्ज कर सकते हैं|
गौरतलब हे के ये मामले वर्ष २०१० में इंडियन एक्सप्रेस में छप चुके हैं |
Recent Comments