Ad

Tag: Information & Broadcasting

PM Released Commemorative Coin on ,Gyan And Karm Margi, Swami Chinmayananda

[New Delhi]PM Released Commemorative Coin on Gyan And Karm Margi Swami Chinmayananda
The Prime Minister Of India , Narendra Modi, today released a commemorative coin to mark the birth centenary of Swami Chinmayananda.
Speaking on the occasion, the Prime Minister recalled the pioneering work of Swami Chinmayananda in the field of education and social reform. He described Swami Chinmayananda as a visionary, who saw the need to inculcate India’s great culture and spiritual traditions, through the English medium, among an “elite” class of people, who had moved away from this heritage.
Speaking about Swami Chinmayananda, the Prime Minister said that when Swami ji talked about the Geeta, he was a Gyan-Margi (one who follows the path of knowledge), and when he worked in his schools and hospitals, he was a Karm-Margi (one who follows the path of work). He said, that in this sense, Swami Chinmayananda’s life is an inspiration for others.
The Prime Minister recalled his meetings with Swami Chinmayananda, and said it was a matter of great pride that a commemorative coin was being issued to mark his centenary.
Union Minister for Finance Shri Arun Jaitley+Union MoS for Finance Shri Jayant Sinha+Global Head of Chinmaya Mission Swami Tejomayananda+National Director of Chinmaya Yuva Kendra Swami Mitrananda, were present on the occasion
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi releasing a commemorative coin to mark the birth centenary of Swami Chinmayananda, at a function, in New Delhi on May 08, 2015.
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley, the Minister of State for Finance, Shri Jayant Sinha, the Global Head of Chinmaya Mission, Swami Tejomayananda and the National Director of Chinmaya Yuva Kendra, Swami Mitrananda are also seen..

पीके को हरि और एमएसजी को लाल झंडी दिखा कर विवादों में फंसी लीला सेमसन ने सेंसर बोर्ड छोड़ा

[नई दिल्ली]पीके को हरि और एमएसजी को लाल झंडी दिखा कर विवादों में फंसी लीला सेमसन ने सेंसर बोर्ड छोड़ा
विवादित फिल्म पीके को सर्टिफिकेट देकर और फिर उसे जस्टिफाई करने पर पहले से ही आलोचनाओं से घिरी लीला सेमसन ने आज सेंसर बोर्ड का चीफ का पद छोड़ा|वे एक और विवादित फिल्म एमओजी को लेकर पुनः विवादों में घिर गई हैं |इस फिल्म के साथ धर्म से ज्यादा राजनीतिक कारण सामने आने लगे हैं|
सेंसर बोर्ड की प्रमुख लीला सेमसन ने आज मीडिया के माध्यम से इस्तीफ़ा देने की सूचना दी है |उन्होंने फंड नहीं देने+उनके काम काज में दबाब बनाने और भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप आई & बी मंत्रालय पर लगाया है| गौरतलब है कि विवादित फिल्म पीके का हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया और देश भर में कानून व्यवस्था की समस्या भी उठ खड़ी हुई|उस समय आग में घी डालते हुए फिल्म के प्रसारण को जस्टीफ़ाई किया गया और फिल्म का रिव्यु तक करने से इंकार किया गया|जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों के साथ भाजपा के नेताओं ने भी एतराज उठाया था|
अब डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड [एम एस जी]को कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल के दबाब में सेंसरबोर्ड की ओर से लाल झंडी दिखा दी गई जिसे मंत्रालय के ही ट्राइब्युनल [ FCAT]ने कुछ संशोधनों के साथ रिलीज करने की अनुमति के साथ हरी झंडी दिखा दी ।आज हरियाणा में उसका विशाल प्रीमियर रखा गया है|
फिल्म को लेकर डेरा सच्चा सौदा और सिख समुदाय के बीच तकरार बढ़ने के आसार बनने लगे हैं|
इस फिल्म के लेखक+निर्देशक+निर्माता+नायक + गायक स्वयं डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम हैं।
फिल्म की पॉपुलैरिटी और डेरा कि फॉलोइंग को देखते हुए फ़िल्म के रिलीज़ से हफ्ताभर पहले ही टिकट की ऑनलाइन बुकिंग साइट पर पहले वीकेंड के लिए अधिकाँश टिकट एडवांस में बुक हो चुकी हैं|और आज का प्रीमियर भी किसी हाल में नहीं वरन एक विशाल पंडाल में रखा गया है |
गौरतलब है कि हरियाणा में हुए चुनावों में डेरा प्रमुख द्वारा भाजपा के लिए कुल कर प्रचार किया गया था जिसके फलस्वरूप माना जा रहा है कि कांग्रेस+इनेलो और इनेलो समर्थक अकाली दल को अपमान जनक पराजय का सामना कारण पड़ाभाजपा को पहली बार ऐतिहासिक पूर्ण बहुमत मिला |
अब बताया जा रहा है कि मात्र उसी राजनीतिक अपमान का बदला लेने के लिए कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल [बादल] द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है और फिल्म में ब्लैक मनी के उपयोग के साथ ही गुरुओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया जा रहा है| प्राप्र्त जानकारी के अनुसार लीला सेमसन द्वारा पहले भी विवादित निर्णय लिए जाते रहे हैं\कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल द्वारा फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए लीला के इस्तीफे की जांच की मांग उठाई जा रही है |

डॉ मन मोहन सिंह आज की प्रेस कांफेरेंस में अमेरिका से अपने सम्बन्धों को सुधारते हुए दिखाई दिए

डॉ मन मोहन सिंह आज की प्रेस कांफेरेंस में अमेरिका से अपने सम्बन्धों को सुधारते हुए दिखाई दिए | डॉ मन मोहन सिंह ने प्रधान मंत्री के रूप में अपने दस साल के कार्यकाल में अमेरिका से न्यूक्लीयर करार को सर्वश्रेष्ठ बताया| बीते तीन सालों में पहली प्रेस कांफेरेंस करते हुए पी एम् ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए |एक प्रश्न के उत्तर में डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में अमेरिका के साथ हुई न्यूक्लीयर डील को वोह सर्वश्रेष्ठ मानते हैं क्योंकि उस डील के बाद भारत ने विकास के छेत्र में अनेकों उपलब्धियां हासिल कीइसके अलावा एक अन्य प्रश्न में तमिल मछुआरों के हितो को लेकर श्रीलंका के प्रति उदासीनता और राजनयिक देवयानी को लेकर मचा हाय हल्ला पर डॉ सिंह ने तमिल समस्या को तो एड्रेस किया मगर प्रश्न में अमेरिका से सम्बंधित हिस्से को टाल गए
फ़ोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being received by the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, at a Press Conference, in New Delhi on January 03, 2014.
The Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka and the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur are also seen.

भारत और सेनेगल में सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने पर सहमति बनी

The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, i

The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, i

भारत और सेनेगल में सूचना एवं प्रसारण और सांस्कृतिक सहयोग के लिए सहमति बनी | सूचना एवं प्रसारण के क्षेत्र मे संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने और संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच ने सास्कृतिक आदान प्रदान के लिए सेनेगल के संस्‍कृति मंत्री अब्‍दुल अजीज एमबे से भेट की| फिल्मो की शूटिंग के लिए दोनों देशों के बीच एकल खिड़की स्थापनाके लिए भी सहमति बन गई है| दोनों देशों में प्राचीन और मैत्रीपूर्ण संबंध है।
भारत और सेनेगल दोनों देशों के बीच कार्यकारी कार्यक्रम के तहत सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए चिह्नित क्षेत्रों में एक संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने पर सहमत हो गये है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबंधित समझौते के अनुछेद चार और ग्‍यारह के आधार पर क्षेत्रों की पहचान की गई है। संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने के बारे में श्री मनीष तिवारी और श्री अब्‍दुल अजीज एमबे के बीच आज हुई बैठक के दौरान समझौता हुआ। सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्‍साहित करने के लिए दोनों मंत्री एक समयबद्ध रोडमैप बनाने के लिए भी तैयार हो गये है। बातचीत के दौरान श्री तिवारी ने सेनगल के संस्‍कृति मंत्री को गोवा के भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 2013 में भाग लेने का निमंत्रण दिया, जिसे भारत के दौरे पर आये संस्‍कृति मंत्री ने तुरंत स्‍वीकार कर लिया। दोनों मंत्री फिल्‍म क्षेत्र में सह-निर्माण, राष्‍ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय की स्‍थापना में भारत के अनुभव में साझेदारी और देश में फिल्‍म शूटिंग के वास्‍ते एकल खिड़की स्‍वीकृति स्‍थापित करने का भारत द्वारा प्रयास जैसे क्षेत्रों की पहचान करने के लिए तैयार हो गये। श्री तिवारी सेनेगल के मंत्री को फिल्‍म क्षेत्र में सहयोग और समारोह में भाग लेने की संभावनाओं से अवगत कराया। उन्‍होंने बताया कि उनके मंत्रालय की फिल्‍म शाखा बाल फिल्‍म समारोह और वृत चित्र समारोह का आयोजन करती है। श्री तिवारी ने प्रसारण क्षेत्र में अपने मंत्रालय द्वारा की गई पहल को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने खासतौर से केबल टीवी/डीटीएच/एचआईटीएस से संबंधित बनाये गये कानून/नियम/विनियमन के बारे में जिक्र करते हुए देश में डिजिटलीकरण प्रक्रिया का विशेष उल्‍लेख किया। इस प्रक्रिया के जरिये उद्योग के लिए एक व्‍यावहारिक कारोबारी मॉडल बनाने का प्रयास है। सेनेगल के संस्‍कृति मंत्री ने निकट भविष्‍य में पब्लिक ब्राडकास्‍टर और सेनेगलई गवर्मेंट ब्राडकास्‍टर के बीच सहयोग का जिक्र किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मास कम्‍युनि‍केशन के माध्‍यम से प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सहयोग की पेशकश की। भारत और सेनेगल ने सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर किए
[2] सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए दोनों देशों ने 29 जुलाई, 2013 को नई दिल्‍ली में 2013-2015 अवधि हेतु ‘सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम’ पर हस्‍ताक्षर किए। भारत सरकार की ओर से संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच और सेनेगल सरकार की ओर से संस्‍कृति मंत्री एच.ई. श्री अदबोल अज़ीज एमबे ने सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर किए। यह कार्यक्रम 3 वर्ष के लिए वैध है। तत्‍पश्‍चात यह तब तक प्रभावी रहेगा जब तक कि एक नए आदान-प्रदान संबंधी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर नहीं हो जाते।
सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम के अंतर्गत:
[१] रंगमंच के क्षेत्र में विशेषज्ञों का आदान-प्रदान।
[२]रचनात्‍मक गतिविधियों, ऑडियो विज्‍युअल, संगीत, नृत्‍य, रंगमंच और कठपुतली के क्षेत्रों में प्रशिक्षण को प्रोत्‍साहित करना।
[३]सांस्‍कृतिक विरासत पर प्रकाशन का आदान-प्रदान।
[४]पूर्व ऐतिहासिक पुरातत्‍व के क्षेत्र में विशेषज्ञों का आदान-प्रदान, सांस्‍कृतिक संपत्तियों और स्‍मारकों के पुनरूद्धार के क्षेत्र में प्रयोगशाला संबंधी प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराना।
[५] संबंधित रेडियो और टीवी संगठनों के ज़रिए दोनों पक्षों के जीवन और संस्‍कृति के विभिन्‍न पहलुओं को बताते कार्यक्रमों का आदान-प्रदान।
[६]खेल के क्षेत्र में अनुभवों का आदान-प्रदान और विभिन्‍न क्षेत्रों में खेल टीमों/कोचों के आदान-प्रदान की संभावनाओं को ढूंढना।
[७]संस्‍कृति के विभन्‍न आयामों को दर्शाते सांस्‍कृतिक सप्‍ताह आयोजित करना।
फोटो कैप्शन
[1]The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, in New Delhi on July 29, 2013.
[2]The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, in New Delhi on July 29, 2013.