Ad

Tag: INLD

रामगढ़ सीट कांग्रेस ने जीती लेकिन जींद में भजपा जीतने लगी तो हंगामा हो गया

जयपुर,चंडीगढ़]रामगढ़ सीट कांग्रेस ने जीती लेकिन जींद में भजपा जीतने लगी तो हंगामा हो गया
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट जीत ली है। कांग्रेस प्रत्याशी शफिया जुबैर को कुल 83,311 मत मिले।
भाजपा के सुखवंत सिंह दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें 71,083 मत मिले।
वहीं बसपा उम्मीद जगत सिंह 24,856 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इस जीत के साथ ही 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस की 100 सीटें हो गयी हैं। उसके पास अब पर्याप्त बहुमत है।
उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था। रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था। रामगढ़ सीट जीतने के बाद राज्य में कांग्रेस की जहां 100 सीट हो गयी हैं। भाजपा के 73 विधायक हैं।
हरियाणा के जींद में इनेलो के विधायक की मौत होने पर यहाँ भी उपचुनाव कराया गया |यहाँ शुरूआती दौर में जे जे पी का उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए था लेकिन सातवें दौर में भाजपा के मिड्ढा [पूर्व विधायक के पुत्र] जीत की और बढ़ने लगे तो विपक्ष ने ईवीएम को लेकर हंगामा शुरू कर दिया |फिलहाल मतगणना रोक दी गई है

हरियाणा के दबंग मंत्री अनिल विज ने विपक्षी इनेलों को दोमुंहा सांप बताया

[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा के दबंग मंत्री अनिल विज ने विपक्षी इनेलों पर जबरदस्त हमला बोला
भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने इनेलों को दोमुंहा सांप बताया
अम्बाला से विधायक और हरियाणा सरकार में दबंग मंत्री का तमगा हासिल किये अनिल विज ने विपक्ष में बैठी चौटाला की पार्टी इनेलो पर हमालबोलते हुए कहा के इनेलो दौमुहा सांप है । लैब टैक्नीशियन को संस्पेण्ड किया तो कहते हैं क्यों किया । बहाल किया तो कहते हैं |क्यों किया |इसी को आगे बढ़ाते हुए कहा के पहले भी एक मुँह से सरकार को चाटते थे तो दूसरे से जनता को । इसी लिए जनता ने इससे छुटकारा पा लिया है|

ॐ प्रकाश चौटाला को जेल में संक्रमण :ट्रामा आईसीयू में भर्ती

[नयी दिल्ली]ॐ प्रकाश चौटाला को जेल में संक्रमण :आरएमएल अस्पताल के ट्रामा आईसीयू में भर्ती
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को संक्रमण के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दस वर्ष जेल की सजा भुगत रहे हैं।
आरएमएल अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार इनेलो के 81 वर्षीय नेता की हालत ‘‘स्थिर’’ बनी हुई है।
टीएलसी बढ़ गई है जो संक्रमण बढ़ने का संकेत देती है

हरियाणा के विधायकों ने आज फिर एकजुटता दिखाई और बाढ़ पीड़ितों के लिए एक माह का वेतन दिया

[चंडीगढ़ ]हरियाणा के विधायकों ने आज फिर एकजुटता दिखाई और जे एंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम राहत कोष में एक माह का वेतन दिया|
अनिल विज के नमस्कार के प्रस्ताव पर एक सहमति प्रगट किये जाने के पश्चात यह दूसरा अवसर है जब अधिकाँश विधायक पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर नेक काज के लिए इकट्ठा हुए हैं | विभिन्न दलों के ७८ विधायकों ने २३.९० लाख रुपयों का चेक मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर को भेंट किया | स्पीकर कँवर पाल गुज्जर ने यह चेक भेंट किया |उनके साथ इनेलो+कांग्रेस+हजका+आदि के नेता भी थे |इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वाईन फ़्लू से बचाव के लिए हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़ने की परंम्परा को अपनें एकी अपील की थी जिसे सदनं ने हाथ उठा कर स्वीकार किया था| .

हरियाणा के अस्पतालों में दान की आँखों की बरबादी के बाद अब नेत्रशिविर में भी मरीजों की रोशनी गई

[चंडीगढ़]हरियाणा में दान की सैंकड़ों आँखों की बरबादी के बाद अब नेत्र शिविर में भी मरीजों की आँखे खराब हुई |यह शिविर स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति से एनजीओ द्वारा लगाया गया था |पीड़ितों को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया हैं |
पानीपत शहर के सलारजंग गेट स्थित नवजीवन अस्पताल में लगाये नेत्र ऑपरेशन कैंप में १६ लोगों का आपरेशन किया गया था जिनमे से १५ मरीजों की आंखों की रोशनी चली गयी। प्राप्त जानकरी के अनुसार ११ मार्च को ये सभी मरीज समालखा स्थित समाज सेवा समिति धर्मार्थ अस्पताल में चेकअप के बाद रेफर किये गये थे। आँखों के इलाज में चिकित्स्कों द्वारा लापरवाही बरतने की बात की जा रही है |
11 मार्च को ऑपरेशन किया गया और अगले दिन आंखों से पट्टी खोली तो मरीजों के नेत्रों की रोशनी जा चुकी थी
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से इस बाबत अनेकों बार फोन किये जाने पर भी सम्पर्क नहीं हो पाया|मंत्री ने अपने फेस बुक पेज पर दो पोस्ट अपलोड की हैं जिनके अनुसार एक पोस्ट में मंत्री ने बताया है के वोह पीड़ितों का हाल जानने 30 मिनट में पीजीआई चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं ।दूसरी पोस्ट में बताया गया है के ऑपरेशन के दौरान जिनकी आँखे खराब हुई उनका हाल जाना |हरियाणा में विपक्षी पार्टी इनेलो ने घटना को लापरवाही बताया है |इनेलो के अनुसार इस लापरवाही के लिए नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी लोग उत्तरदाई हैं ऐसी स्थाई हानि की पुनर्रावृति की रोकथाम के उपाय किएजाने चाहिए |पीड़ितों के इलाज के साथ ही उनके स्थाई जीवन यापन की व्यवस्था की जानी चाहिए और इसे मात्र जांच के मकड़जाल में डाल कर केवल औपचारिकता नहीं निभानी चाहिए |
गौरतलब है के हरियाणा के दो पी जी आई अस्पतालों में दान की सैंकड़ों आँखों को कूड़ेदान में डालने का मामला सामने आया था जिसे बीते दिनों इनेलों ने संसद में उठाया था |उसकी जाँच के भी आदेश दिए जा चुके हैं

दान में मिली अमूल्य आँखों के तुरंत सदुपयोग के लिए प्रभावी नीति बनाई जाये:इनेलो

दान में मिली आँखों के तुरंत सदुपयोग के लिए प्रभावी नीति बनाई जाये:इनेलो
दान में मिली आँखें तो जरुरतमंद को नवजीवन प्रदान करती हैं इसीलिए इस नियामत को नष्ट करने के बजाय इनके तुरंत उपयोग के लिए प्रभावी नीति बनाई जानी चाहिए |यह विचार आज दुष्यंत चौटाला ने व्यक्त किये श्री दुष्यंत चौटाला सबसे कम आयु के हिसार से इनेलो के सांसद हैं |इन्होने पिछले दिनों दान की गई आँखों को कूड़े दान में डाले जाने के अपराध को सँसद में उठाया था |श्री दुष्यंत ने एक आर टी आई के हवाले से सँसद में बताया था कि देश के चार बढे अस्पतालों में २००० से अधिक आँखों को कूड़े दान में फेंका गया| स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सँसद में उठाये गए इस अपराध पर हरियाणा से संबंधित अस्पतालों की जाँच का जिम्मा एक आईऐएस प्रदीप कासनी को दे दिया है|इस पर इनेलो ने जांच के साथ साथ आँखों के तुरंत इस्तेमाल के लिए प्रभावी व्यवस्था भी बनाये जाने पर जोर दिया है|
बीते बुधवार को सांसद दुष्यंत चौटाला ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए इस घ्रणित कार्य में लिप्त देश के बढे चार अस्पतालों को उजागर किया था |इनमे से [1]पीजीआई चंडीगढ़ [2] पीजीआई रोहतक हरियाणा में हैं
अस्पतालों में बीते पांच साल के दौरान दान की 2000 आंखों को कूड़े में फेंक दिया गया।
आँखें मानव जीवन में हजार नियामत है
पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी हुकुम सिंह के इलाज में कोताही बरतने वाले पीजीआई रोहतक ने भी दान में मिली सैंकड़ों आँखें कूड़ेदान में फेंकी |
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दान में मिली इंसानी आँखों को कचरे में फेंकने के मामले में जाँच के आदेश दिए हैं
यह जांच पूर्व मुख्य मंत्री के इलाज में कोताही की जाँच कर रहे प्रदीप कासनी को ही सौंपी गई है|
पुरानी कहावत है कि दान में मिली बछिया के दाँत नहीं गिने जाते लेकिन दान में मिली आँखें तो मानव के लिए हजार नियामत है|नेत्रहीन के लिए नवजीवन है
और ऐसे सबसे बढे दान में मिले अमूल्य नेत्रों को कूड़े दान में डालने का अपराध अक्षम्य ही होना चाहिए| दान में मिली आँखों को कूड़ेदान में डाले जाने का अपराध सांसद दुश्यंत चौटाला ने बुधवार को संसद में उठाया था |एक आरटीआई के जवाब में प्राप्त जानकारी के आधार पर यह आरोप लगाया गया है |सांसद ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए इस घ्रणित कार्य में लिप्त देश के बढे चार अस्पतालों को उजागर किया
गौरतलब है कि इनेलो के छात्र संगठन ने वर्ष 2013 में एक कैंप लगा कर 10 हजार आंखें दान करवा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था

पीजीआई रोहतक ने भी दान में मिली सैंकड़ों आँखें कूड़ेदान में फेंकी

[चंडीगढ़]पूर्व मुख्य मंत्री के इलाज में कोताही बरतने वाले पीजीआई रोहतक ने दान में मिली सैंकड़ों आँखें कूड़ेदान में फेंकी |हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने दान में मिली इंसानी आँखों को कचरे में फेंकने के मामले में जाँच के आदेश दिए हैं यह जांच पूर्व मुख्य मंत्री के इलाज में कोताही की जाँच कर रहे प्रदीप कासनी को ही सौंपी गई है| हरियाणा से ही इनेलो युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने भारतीय सँसद में यह मामला उठाया है |
पुरानी कहावत है कि दान में मिली बछिया के दाँत नहीं गिने जाते लेकिन दान में मिली आँखें तो मानव के लिए हजार नियामत है
और ऐसे सबसे बढे दान में मिले अमूल्य नेत्रों को कूड़े दान में डालने का अपराध अक्षम्य ही होना चाहिए| दान में मिली आँखों को कूड़ेदान में डाले जाने का अपराध सांसद दुश्यंत चौटाला ने बुधवार को संसद में उठाया था |एक आरटीआई के जवाब में प्राप्त जानकरी के आधार पर यह आरोप लगाया गया है |सांसद ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए इस घ्रणित कार्य में लिप्त देश के बढे चार अस्पतालों को उजागर किया इनमे से दो हरियाणा में हैं [1]पीजीआई चंडीगढ़ [2] पीजीआई रोहतक सहित अस्पतालों में बीते पांच साल के दौरान दान की 2000 आंखों को कूड़े में फेंक दिया गया।
इससे पूर्व पीजीआई रोहतक में पूर्व सीएम चौ हुकुम सिंह के इलाज में कोताही बरते जाने कि भी जांच के आदेश दिए गए हैं यह जाँच भी श्री कासनी को ही सौंपी गई है इस रहस्योद्घाटन को संज्ञान में लेते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के महानिदेशक प्रदीप कासनी को जांच दी गई है
मंत्री ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि एक तरफ तो हम कह रहे हैं कि मरने से पहले हर आदमी को अपनी आंखों का दान करना चाहिए, वहीं दूसरी तरफ जो आंखें जरूरतमंद व्यक्तियों को लगाने लिए दान की जाती हैं, उन्हें डस्टबिन में फेंका जा रहा है। इससे बड़ा अपराध नहीं हो सकता है। गौरतलब है कि इनेलो के छात्र संगठन ने वर्ष 2013 में एक कैंप लगा कर 10 हजार आंखें दान करवा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था

Delhi High Court Also Hammers Jailed Chautala In Teachers’ Recruitment Scam

[New Delhi] Delhi High Court Also Hammers Jailed Chautala In Teachers’ Recruitment Scam
Delhi High Court upheld the 10-year jail term awarded to former Haryana Chief Minister Om Prakash Chautala[ INLD]+his son Ajay Chautala and three others for corruption in a teachers’ recruitment scam case.
Justice Siddharth Mridul also upheld the 10-year sentence of Sher Singh Badshami + two IAS officers Vidya Dhar+Sanjiv Kumar, Charging they”vilified”the process of recruiting teachers and “marred” the exercise by “corruption”.

पीके को हरि और एमएसजी को लाल झंडी दिखा कर विवादों में फंसी लीला सेमसन ने सेंसर बोर्ड छोड़ा

[नई दिल्ली]पीके को हरि और एमएसजी को लाल झंडी दिखा कर विवादों में फंसी लीला सेमसन ने सेंसर बोर्ड छोड़ा
विवादित फिल्म पीके को सर्टिफिकेट देकर और फिर उसे जस्टिफाई करने पर पहले से ही आलोचनाओं से घिरी लीला सेमसन ने आज सेंसर बोर्ड का चीफ का पद छोड़ा|वे एक और विवादित फिल्म एमओजी को लेकर पुनः विवादों में घिर गई हैं |इस फिल्म के साथ धर्म से ज्यादा राजनीतिक कारण सामने आने लगे हैं|
सेंसर बोर्ड की प्रमुख लीला सेमसन ने आज मीडिया के माध्यम से इस्तीफ़ा देने की सूचना दी है |उन्होंने फंड नहीं देने+उनके काम काज में दबाब बनाने और भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप आई & बी मंत्रालय पर लगाया है| गौरतलब है कि विवादित फिल्म पीके का हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया और देश भर में कानून व्यवस्था की समस्या भी उठ खड़ी हुई|उस समय आग में घी डालते हुए फिल्म के प्रसारण को जस्टीफ़ाई किया गया और फिल्म का रिव्यु तक करने से इंकार किया गया|जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों के साथ भाजपा के नेताओं ने भी एतराज उठाया था|
अब डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड [एम एस जी]को कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल के दबाब में सेंसरबोर्ड की ओर से लाल झंडी दिखा दी गई जिसे मंत्रालय के ही ट्राइब्युनल [ FCAT]ने कुछ संशोधनों के साथ रिलीज करने की अनुमति के साथ हरी झंडी दिखा दी ।आज हरियाणा में उसका विशाल प्रीमियर रखा गया है|
फिल्म को लेकर डेरा सच्चा सौदा और सिख समुदाय के बीच तकरार बढ़ने के आसार बनने लगे हैं|
इस फिल्म के लेखक+निर्देशक+निर्माता+नायक + गायक स्वयं डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम हैं।
फिल्म की पॉपुलैरिटी और डेरा कि फॉलोइंग को देखते हुए फ़िल्म के रिलीज़ से हफ्ताभर पहले ही टिकट की ऑनलाइन बुकिंग साइट पर पहले वीकेंड के लिए अधिकाँश टिकट एडवांस में बुक हो चुकी हैं|और आज का प्रीमियर भी किसी हाल में नहीं वरन एक विशाल पंडाल में रखा गया है |
गौरतलब है कि हरियाणा में हुए चुनावों में डेरा प्रमुख द्वारा भाजपा के लिए कुल कर प्रचार किया गया था जिसके फलस्वरूप माना जा रहा है कि कांग्रेस+इनेलो और इनेलो समर्थक अकाली दल को अपमान जनक पराजय का सामना कारण पड़ाभाजपा को पहली बार ऐतिहासिक पूर्ण बहुमत मिला |
अब बताया जा रहा है कि मात्र उसी राजनीतिक अपमान का बदला लेने के लिए कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल [बादल] द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है और फिल्म में ब्लैक मनी के उपयोग के साथ ही गुरुओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया जा रहा है| प्राप्र्त जानकारी के अनुसार लीला सेमसन द्वारा पहले भी विवादित निर्णय लिए जाते रहे हैं\कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल द्वारा फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए लीला के इस्तीफे की जांच की मांग उठाई जा रही है |

Delhiites Will Decide Status Of Local Stalwarts On 7 February:EC Announced Dates

[New Delhi]Delhiites Will Decide Status Of Political Stalwarts On 7 February:EC Announced Dates
The Assembly election in NCT Delhi, will be held on February 7, INLD And Akali touted as a Joint contestant
The Prestige Of Other Main Experts BJP+AAP+Congress Is Also At Stake
The Election Commission announced These Election Dates
Counting of votes for the election to the 70-member Assembly will be held on February 10, ahead of the expiry President’s Rule which was imposed in the capital on February 17 rpt February 17, last year.With the declaration of the poll schedule, the Model Code of Conduct will come into force with immediate effect, the EC said.
The last Legislative Assembly of National Capital Territory of Delhi was dissolved by the President of India On 4th November, 2014,
Photo Caption
The Chief Election Commissioner, Shri V.S. Sampath along with the Election Commissioners, Shri H.S. Brahma and Dr. Syed Nasim Ahmad Zaidi addressing a Press Conference, in New Delhi on January 12, 2015.