Ad

Tag: INLD

हरियाण के सीएम खट्टर ,केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच, कुशन बने

हरियाण के सीएम खट्टर ,केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच, कुशन बने केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुशन का कार्य कर रहे हैं |सीट और पीठ में सहारा देने के लिए जिस प्रकार कुशन का प्रयोग किया जाता है ठीक उसी प्रकार मनोहर लाल खटटर आज कल किसान और सरकार के बीच कुशन का कार्य करते दिख रहे हैं |
हरियाणा में पहली बार सीएम बने श्री खट्टर ने ने किसानो को आश्वासन दिलाया कि किसी भी सूरत में किसानो की सहमति के बगैर उनकी एग्रीकल्चरल जमीन का अधिकरण नहीं किया जाएगा |
सीएम श्री खट्टर हरियाणा प्रदेश के विकास के साथ ही किसानों को उकसाने वाले विपक्षी प्रयासों को भी विफल करने में लग गए हैं तभी उन्होंने यह आश्वासन ट्वीट किया है |गौरतलब है कि भाजपा की ही केंद्र में सरकार ने एक अध्यादेश पारित करके विकास के नाम पर किसानों से जमीन अधिग्रहण के लिए रास्ता बनाया है जिसे किसानों का विरोधी बता कर बंगाल और हरियाणा में विपक्ष द्वारा कड़ी आलोचना होने लगी है |हरियाणा में कांग्रेस और इनेलो को आलोचना के लिए जमीन मिल गई| इन आलोचनाओं का समय रहते जवाब देने के लिए श्री खट्टर को यह आश्वासन देना पड़ा |श्री खटटर ने ट्वीट किया है कि किसान की पूर्व सहमति के बगैर किसी भी एग्रीकल्चर लैंड का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा और जो भी अधिग्रहण होगा वोह केवल विकास के लिए होगा|
इससे पूर्व बवाल में हुए जमीन अधिग्रहण को निरस्त किये जाने के भी आदेश दिए जा चुके हैं
बवाल में हुए जमीन अधिग्रहण के विरोध में किसानों में असंतोष फैला था जिसे लेकर किसानों के एक दल ने सी एम से मुलाकात भी की थी जिसके फलस्वरूप मुख्य मंत्री ने २७ दिसंबर को उस भूमि अधिग्रहण को तत्काल निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए|
इसके अलावा हरियाणा में भाजपा कि सरकार बनते ही केंद्र के मंत्री के बयान के कारण खाप व्यवस्था को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी की गई थी जिसे सँभालते हुए सीएम ने “खाप “पंचायत के महत्व को स्वीकारने में देर नही लगाईं |
यहाँ यह भी बताते चलें कि रोबर्ट वढेरा+डी एल ऍफ़ की जमीन घोटाले की जांच में तमाम दबाबों के बावजूद श्री खटटर कानून के अनुरूप कार्यवाही की दलील देते दीखते हैं
फाइल फोटो
फोटो कैप्शन
The Chief Minister of Haryana, Shri Manohar Lal Khattar calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on December 19, 2014.

जनता परिवार के छह सदस्यों ने दिल्ली की ठिठुरती सर्दी में भावी समीकरणों की गर्मी तापी

[नई दिल्ली]जनता परिवार के छह सदस्यों ने दिल्ली की ठिठुरती सर्दी में समीकरणों की गर्मी तापी
दिल्ली में जनता परिवार के बचे खुचे छह सदस्यों ने सर जोड़ कर बैठक की और आगामी चुनावों के लिए एकता के समीकरण बैठाये और सर्दी में भी गर्मी का अहसास किया
अच्छा है बहुत ही अच्छा है शायद लालू +नितीश अपने बिखरे बिहार को बचा जाएँ और मुलायम अपने परिवार के लिए यूंपी ।
अगर लाटरी निकल गई तोये लोग केंद्र में प्रभावी घटक बन कर उभर भी सकते हैं।और जेलों से दूरी बनाये रखने में सफल हो सकते हैं लेकिन इस सरजोड़ में ममता+माया+ललिता+वाम +अजित चौधराहट के मोह से बचा गया है इसके अलावा पहली जनता पार्टी की सरकार को केवल कांग्रेस का विरोध कराएं था लेकिन अब कांग्रेस और भाजपा दोनों से सामान दूरी बनाये रखने का दिखावा किया जा रहा है ऐसे में किसी बढ़ी सफलता की उम्मीद करना जल्दबाजी होगी
झल्लेविचारनुसार जनता पार्टी की सफलता का इतिहास रिपीट हो भी गया तो असफलता का इतिहास भी जल्द ही दोहराया जाएगा क्योंकि ये परिवार सत्ता पर काबिज तो होजाते हैं मगर उसे चलाते समय फिसल जाते हैं बिखर जाते हैं |
बिगड़ैल इनैलो+हारे हुए राजद+घबराये हुए समाजवादी पार्टी (सपा) + बिखर रहे जे डी {यूं }+जद (एस) सहित इन पार्टियों ने २२ दिसंबर को जंतर-मंतर पर एक धरना दिया| इसके अधिकांश नेताओं ने संसद के मौजूदा सत्र में प्रोक्सी अटेंडेंस लगा कर भत्ता बने और उसके बाद यहाँ आ गए|
नेताओं के निशाने पर नरेंद्र मोदी ही रहे |विदेशी बैंकों से काले धन की वापिसी+पुन्रधर्मांतरण को आकर्षक शैली में उठाया गया
वयोवृद्ध मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र सरकार पर नौजवानों और किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम अपने वादों को लेकर झूठ बोल रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि जनता परिवार में अहं की लड़ाई समाप्त हो गई है और जल्द ही एक पार्टी+एक झंडा का एलान करने का भरोसा भी दिलाया उन्होंने सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियों को भी इंगित किया
शरद यादव ने मोदी सरकार से गद्दी छोड़ने की मांग भी कर डाली

BJP Fielded Birender,Prabhu to Snatch 2 RS Seats 1 each from INLD and Congress

[New Delhi]BJP Fielded Birender & Prabhu to Snatch 2 RS Upper House Seats 1 each from INLD and Congress
Bhartiya Janata Party Has fielded two central ministers to snatch two Rajya Sabha Seats one each form INLD And Congress
The Central Election Committee Of BJP has decided the following names for the Bye-Election to the Council of States (Rajya Sabha) of Haryana.
Sl.===State=====Name of Candidate
1].==Haryana===Chaudhary Birender Singh===== =Cabinet Minister
2]. =Haryana===Shri Suresh Prabhakar Prabhu== Indian Railway minister
Two casual vacancies in the council of states From Haryana were declared on 14 November These Were Due to resignation of [a]Sh Birender Singh Of Then Congress [2]Sh Ranbir Singh Of INLD
These seats had fallen vacant after Birender Singh resigned from his seat on August 28 and Ranbir Singh Parjapati of Indian National Lok Dal (INLD) quit on November 1.
Since 1996, Sh Prabhu has been a repeatedly elected Member of Parliament from Rajapur Lok Sabha constituency in Maharashtra from Shiv Sena . He joined BJP on 9th November, 2014
After being associated with the Indian National Congress for over 42 years, Ch. Birender Singh joined the Bharatiya Janata Party on 16 August 2014 He is Grandson of great Jat Leader Sir Chhotu Ram[Haryana]
At present these Ministers are not member of any house.So it is Mandatory for them represent any house within 6 months.

भाजपा को संसद के अंदर और बाहर घेरने के लिए१३ सांसदों वाले दलों ने एक नए राजनीतिक कुनबे की नीवं रखी

[नई दिल्ली]भाजपा को संसद और संसद के बाहर घेरने के लिए १३ सांसदों वाले दलों ने एक नए राजनीतिक कुनबे की नीवं रखी
भाजपा विरोधी पार्टियों के अनेकों नेता एक साथ सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर पर एकत्रित हुए। इस बैठक में पूर्व प्रधान मंत्री एच डी देवेगौड़ा पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्रीमुलायम सिंह यादव+पूर्व रेलवे मंत्रीलालू प्रसाद यादव और नितीश कुमार आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई इनमे भाजपा को हराने के लिए रणनीति बनाने पर सहमति बनी |गौरतलब है कि लोक सभा में इन सभी दलों को भाजपा के हाथों करारी हर का सामना करना पढ़ा हैअभी तक ये दल चाँद सांसदों के बल पर केंद्र में सरकार को नाचते आये हैं अब ये सभी केंद्रीय सत्ता से बाहर हो गए हैं ऐसे में इनके अपने अस्तित्व के लिए एक जुट होना जरूरी हो गया है |
बैठक के पश्चात मीडिया को बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि भाजपा की केद्र सरकार को कालेधन+बेरोजगारी और किसानो की समस्यायों पर घेरा जाएगा
नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि तीन मुद्दों पर केंद्रीय सरकार को घेरा जाएगा। काला धन+बेरोजगारी +किसानों का मुद्दा है जिन पर संसद के दोनों सदनों में एकजुट होकर सशक्त विपक्ष के रूप में लड़ने पर सहमति बनी है।
इस बात पर सहमती बनी है कि संसद में इन सबका स्टैंड एक ही होगा।समाजवादी पार्टी के सांसदों की संख्या पांच है और लालू प्रसाद के खाते में चार सांसद हैं जबकि नितीश कुमार की जे डी [यूं] और देवेगौड़ा की जे डी इस के पास दो -दो सांसद हैं
भाजपा के हाथों लोक सभा और विधान सभा के चुनावों में करारी हार झेल चुके हरियाणा से इनेलो के दुष्यंत चौटाला आदि शमिल हुए।लेफ्टिस्ट और रालोद के प्रतिनिधि नहीं आये

हरियाणा की13वीं विधानसभा के पहले सत्र का तीसरा दिन मात्र १५ मिनटों में ही सिमटा

[चंडीगढ़]हरियाणा की 13वीं विधानसभा के पहले सत्र का तीसरा दिन मात्र १५ मिनटों में ही सिमट कर रह गया |
इसके साथ ही विधान सभा आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुज्जर ने 13वीं विधानसभा के गत तीन नवम्बर से शरू हुए पहले सत्र के तीसरे दिन आज सुबह अनुपूरक अनुमान एवं विनियोग विधेयक तथा हरियाणा मूल्य वर्धित कर (संशोधन) विधेयक पारित किए गये तथा इसके बाद पीठासीन अध्यक्ष ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इस सत्र के दौरान राज्यपाल का अभिभाषण (शोक प्रस्ताव) अभिभाषण पर चर्चा तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अभिभाषण पर जबाव कार्यवाही सम्पन्न हुई।व्यापारियों के साथ उपभोक्ताओं को बढ़ी राहत देते हुए लगभग साढ़ेपांच हजार करोड़ रुपयों के वेट और ब्याज आदि को माफ़ किया गया |
इसके आलावा कांग्रेस+भाजपा+इनेलो का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भाजपा के पहले मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र लाने और पेंशन में अनियमितताओं की जांच करवाने का आश्वासन और वृद्धावस्था पेंशन को लेकर कांग्रेस का वाक आउट भी शामिल रहा |

हरियाणा विधानसभा में सीएम के अनुरोध पर पहले से ज्यादा कार्य करने पर बनी आम सहमति

[चंडीगढ़] हरियाणा की ९० सदस्यीय विधान सभा के पहले सत्र का पहला सोमवारी दिन यदपि अौपचारिकताओं में बीता लेकिन इसके साथ ही प्रदेश की राजनीती में एक नई शुरुआत भी हुई है |सभी मुख्य दलों ने बिना किसी लागलपट के सी एम के अनुरोध को स्वीकार करके विधान सभा के सत्रों की संख्या को बढ़ाये जाने पर अपनी सहमति दे दी है |रिकॉर्ड जीत से बनी भाजपा की पहली सरकार केपहले सीएम श्री खट्टर ने निरंतर घट रहे स्त्रों पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि १३ वी विधान सभा में एक चौथाई से ज्यादा नए सदस्य है और १३ महिलाएं चुन कर आई हैं ऐसे में इन सभी सदस्यों के मन में हरियाण के विकास के लिए अनेकों योजनाएं हो सकती हैं जिन्हे व्यक्त करने के लिए इन सभी को पर्याप्त अवसर दिया जाना चाहिए |सी एम ने बताया कि देश भर की विधान सभाओं के मुकाबिले हरियाणा में सबसे कम दिन सदन में कार्य हुआ है |उन्होंने एवरेज १० दिन प्रति वर्ष का आंकड़ा बताया और इसे बढ़ाये जाने का अनुरोध किया |
गौरतलब है कि १९६६ में ५४ सीटों का प्रावधान रखा गया था जिसे एक वर्ष के पश्चात बढ़ा कर ८१ कर दिया गया और उसके पश्चात १९७७ में वर्तमान ९० सीटों वाला स्वरुप प्रदान किया गया |लेकिन इस वृद्धि के ठीक उलट सदन में कार्य की अवधि घटती चली गई यहाँ तक कि एक सत्र मात्र एक दिन में भी निबटा दिया गया |
कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्भाग्य वश यह उन्हें विरासत में मिला था |उन्होंने बताया कि एक वर्ष में केवल एक दिन का भी सत्र चला है |इनेलो के अभी चौटाला ने भी सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया|इनेलो के सभी विधायकहरी पगड़ी में आये थे
आज हरियाणा में भाजपा के पहले सी एम मनोहर लाल खट्टर को अस्थायी [प्रोटेम]विधानसभा अध्यक्ष रघुबीर सिंह कादियान ने शपथ ग्रहण कराई |श्री गुर्जर को स्पीकर चुना गया |मुख्य मंत्री के नौ मंत्री रत्न [१] राम बिलास शर्मा[२]अभिमन्यु[३]ओम प्रकाश धनकड़[४]अनिल विज[५]नरबीर सिंह[६]कविता जैन [७]राज्य मंत्री बिक्रम सिंह यादव[८]कृष्ण कुमार बेदी [९] करण देव कंबोज ने शपथ उठाई |कैप्टेन अभिमन्यु ने सबसे अलग संस्कृत में शपथ ली सदन में कुल 90 विधायक हैं |
मनोहर लाल खट्टर के रूप में हरियाणा में 18 साल बाद कोई गैर जाट
ऐसा नहीं कि इससे पूर्व कोई गैर जाट मुख्य मंत्री नहीं आया मगर श्री खट्टर राज्य के पांचवें ऐसे पहले गैर जाट मुख्यमंत्री हैं जो पंजाबी पुरूष्ाार्थी समाज से है श्री खट्टर से पहले [१]बी डी शर्मा[२]राव वीरेंद्र सिंह[३]बी डी गुप्ता [४]भजन लाल हरियाणा के गैर जाट मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
बंसीलाल के बाद ओम प्रकाश चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दो – दो बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं |
सोर्सगूगल

सोनीपत में पंजाब नेशनल बैंक के स्ट्रांग रूम में करोड़ों रुपयों की डकैती

[सोनीपत, चंडीगढ़]हरियाण में एक के बाद एक घट रही अपराधिक वारदातों से नई सरकारके लिए मुश्किलें बढ़ने लग गई हैं| फरीदाबाद में पटाखा बाजार में आग की जाँच शुरू भी नहीं हुई कि अब सोनीपत के एक बैंक में करोड़ों रुपयों की डकैती सफल हो गई |दोनों घटनाओं में करोड़ों रुपयों की हानि हुई है |इनदोनो घटनाओं का असर भाजपा पर ही पढ़ना लाजमी है |
पटाखा बाजार में लगी आग की क्षति पूर्ती राज्य सरकार और बैंक की क्षति पूर्ती [आर बी आई] केंद्र सरकार को करना है बेशक इन दोनों घटनाओं में केंद्र और राज्य सरकारों के खजाने हलके होंगे लेकिन फजीहत भाजपा पार्टी की ही होनी निश्चित है | दोनों जगह भाजपा की ही सरकारें हैं |अभी तक प्रदेश में दो प्रमुख दल कांग्रेस और इनेलो द्वारा एक दुसरे पर भ्रष्टाचारी और अपराधी होने के आरोप लगाये जाते रहे हैं |इन दोनों के बीच भाजपा भयमुक्त+स्वच्छ विकास के मुद्दों पर चुनाव जीती है |इस प्रकार की घटनाओं के बावजूद स्वच्छ छवि के मनोहर लाल खट्टर की सरकार का सूचना तंत्र बेहद कमजोर साबित हो रहा है |खट्टर और प्रदेश भाजपा अपने उपदेशक पी एम श्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर अपनी बात जनता तक पहुँचाने और विरोधियों पर हमला करने के लिए मीडिया+सोशल मीडिया को इस्तेमाल में नहीं ला पाये हैं यहाँ तक कि प्रदेश में जिन नौ मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उन्हें मंत्री पद भी नहीं सौंपे जा सके हैं|
बीते दिनों हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के पंजाब नेशनल बैंक PNBके लाकर्स तोड़ कर करोड़ों की नकदी और गहने चुरा लिए गए है ।
सड़क की दूसरी ओर एक खाली पड़े घर से पंजाब नेशनल बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम तक ढाई फीट चौड़ी सुरंग खोद कर इस वारदात को अंजाम दिया गया
इस डकैती की जानकारी सोमवार सुबह को हुई । जिस पुराने उपेक्षित भवन से सुरंग की खुदाई के काम को अंजाम दिया गया, वहां दो कमरों में मिट्टी भरी पड़ी है।डाकुओं ने गतिविधियों को छुपाने के लिए कमरे की खिड़कियों पर बोर्ड चिपका रखे थे।यहाँ तक कि आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं
एक मोड़ लेकर सुरंग स्ट्रॉन्ग रूम तक है |साढ़े तीन सौ लाकर्स वाला स्ट्रॉन्ग रूम बिखरा पड़ा है |लगभग ८५ लाकर्स में से करोड़ों रुपयों की जेवरात आदि उड़ाए गए हैं |इतनी बढ़ी रकम को पचा पाना किसी छोटे मोटे अपराधी का काम नहीं हो सकता|इतनी लम्बी सुरंग के लिए कम से कम चार पांच लोग हफ़्तों तक लगे रहे होंगें ऐसे में किसी बैंक कर्मी के शामिल होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता

हरियाणा में भाजपा के तुक्के भी तीर बन गए,मानो या ना मानो ये धर्म की ही जीत है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ओये ये तो साली हद ही हो गई देख तो यारा भाजपाई कमल ने तो अब हरियाणा में भी हमें कंगाल कर दिया| हसाडे चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धोती को फाड़ के रुमाल कर दिया |लेकिन यारा मानो या न मानो ये मोदी के कब्जे में कोई काला जादू जरूर है वरना उसके आड़े तिरछे तुक्के भी सटीक तीर नहीं बनते |
हसाडे हरियाणा में हमेश १७ सीटों से नीचे रहने वाली भाजपा ने ४७ सीटें जीत ली|भई कहीं ना कहीं मनी+मसल+मीडिया की कोई न कोई गड़बड़ तो जरूर है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी हरियाणा में भाजपा के तुक्के भी तीर बन गए तो मानो या न मानो ये धर्म की ही जीत है |
आप बेफाल्तू में अपना खून मत जलाओ |नहीं समझे?अरे भापा जी [१]आप जी ने पांचवी पादशाही के गुरूद्वारे पर कब्जा करनेके लिए अपरोक्ष अधर्म युद्ध चलाया तो भाजपा के सहयोगी अकाली दल [बादल] ने सिख वोटों को आप से काट कर इनेलो की तरफ मोड़ने के लिए सारे बैल+ट्रेक्टर+ट्राली हरियाणा में ही चला दिए| इसके साथ ही [२]डेरा वालों से एन वक्त पर समझौता करने से डेरा के सभी राम रहीमों ने भी भाजपा के कमळ में रंग भरने के लिए सारे ब्रश +कूंची उठा लिए और कोई कसर नहीं छोड़ी[३]आप लोग पुराने पड़ चुके ओनली वन चौधरी हुड्डा को लेकर चुनाव लड़ रहे थे तो भाजपाइयों ने अपने विधायकों में रेवड़ियों की तरह चौधर बाँट दी |मुझे मालूम था की आप करोगे हैं? |अरे बाबा जिस भाजपाई को देखो वोही सी एम बनने के ख़्वाबों में कमळ कमळ कमळ कह रहा है

मोदी भापे !हरियाणा में चार का चालीस कर ही लिया,अब क्या किसी चौटाला+बिश्नोई को साथ ले कर चलेंगे?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया वोह मारा पापड़ वाले को |ओये हसाडे जाबांजों ने कांग्रेस के हरियाणा में चार को अकेले ही चालीस करके दिखा दिया|ओये ९० सीटों की विधान सभा मेंपूर्ण बहुमत मिल रहा है | अब तो हरियाणा में भाजपा की हरियाली छाए ही छाए+इनेलो+हाजंपा++ के बगैर भी हसाड़ी सरकार बने ही बने

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी खैर मुबारक जी झल्लेविचारनुसार मोदी भापा कहता आ रहा है कि सबका साथ सबका विकास तो क्या अपनी पूर्ण बहुमत की प्रदेश सरकार में केंद्र में शिव सेना और अकाली दल की भांति ही पुराने सहयोगी रहे किसी बिश्नोई+किसी चौटाला को भी शामिल करेंगे?

हरियाणा वि स की ९० सीटों के लिए १३५१ में से ६०३ उम्मीदवार निर्दलीय

[नई दिल्ली]हरियाणा वि स की ९० सीटों के लिए १३५१ में से ६०३ उम्मीदवार निर्दलीय |
हरियाणा विधानसभा के लिए १५अगस्त को होने जा रहे चुनाव में कुल १३५१ उम्मीदवारों के भाग्य का फैंसला होगा इनमे से ६०३ उम्मीदवार निर्दलीय हैं और 297 पंजीकृत राजनीतिक दलों (राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य स्‍तर पर मान्‍यता प्राप्‍त को छोड़कर)से हैं| ९० सीटों की विधान सभा के लिए १०९ महिलायें मैदान में हैं |
इन चुनावों में १२ एन अार आई सहित कुल ६३१८५७७ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे |
शरद पवार की राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने एक भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा |मतदाताओं के अनुसार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र============76-बादशाहपुर -एसी (316567) है जबकि सबसे छोटा विधानसभा चुनाव क्षेत्र=========70-नारनौल- एसी===(126804)बताया गया है |
चुनाव आयोग दवारा जारी आंकड़ें निम्न हैं
क्रम संख्‍या.====मद=================================आंकड़े
[1]===========कुल मतदाता===========================पुरूष =====8737116
महिलाएं ===7479439
सेवा – =====102022
================================================एनआरआई मतदाता – 12 (पहले ही शामिल )
——————————
================================================ कुल – 16318577
[2]============विधानसभा क्षेत्रों के प्रकार=============================================सामान्‍य : 73
अ जा : 17
ज जा: शून्‍य
—————
कुल: 90 मतदाता क्षेत्र
[3]===========कुल उम्‍मीदवारों की संख्‍या============================1351
[4]==========विधानसभा क्षेत्र जहां 15 से ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं=================30
[5]==========विधानसभा क्षेत्र जहां 31 से ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं================शून्‍य
[6]==========महिला उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या==========================109
[7]==========नाम एवं संख्‍या विधानसभा क्षेत्र जहां उम्‍मीदवारों की अधिकतम संख्‍या है======== 57-भिवानी एसी(31 उम्‍मीदवार)
[8]==========उन विधानसभा क्षेत्रों की संख्‍या एवं नाम जहां न्‍यूनतम उम्‍मीदवारों की संख्‍या है====12-शाहबाद एसी एवं 79-नूह एसी(7उम्‍मीदवार)
[9]=========पार्टीवार उम्‍मीदवारों की सूची====भाजपा=================================================90
बसपा=================================================87
सीपीआई===============================================14
सीपीएम================================================17
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस====================================== 90
राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)==================================0
इनेलो (भारतीय राष्‍ट्रीय लोकदल)=================================88
हजकां (बीएल)=============================================65
पंजीकृत राजनीतिक दल(राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य स्‍तर पर मान्‍यता प्राप्‍त को छोड़कर)====297
निर्दलीय==================================================603
कुल====================================================1351
[10]==============================मतदाताओं के अनुसार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र============76-बादशाहपुर -एसी (316567)
[11]========================== मतदाताओं के अनुसार सबसे छोटा विधानसभा चुनाव क्षेत्र=========70-नारनौल- एसी===(126804)
[12]
तैनात किए गये सामान्‍य, व्‍यय, पुलिस एवं जागरूकता पर्यवेक्षकों की संख्‍या
सामन्‍य पर्यवेक्षक – 46
व्‍यय पर्यवेक्षक – 21
पुलिस पर्यवेक्षक – 5
जागरूकता पर्यवेक्षक 10
सूक्ष्‍म पर्यवेक्षक 16357
[13]====तैनात किये गये मतदानकर्मी (लगभग)===================70,000 (लगभग)
[14]====मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या=============================16357
[15.]
चुनाव के दौरान इस्‍तेमाल की जाने वाली इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्‍या
कंट्रोल यूनिटें – 18320
मतदान यूनिटें – 24000
(लगभग संख्‍या )