Ad

Tag: INQUIRY OF ELECTION FUNDS OF AAP PARTY

सियासी पालने में करवटें लेती “आप” के हाथों में सदियों पुरानी पार्टी की मौजूदा मरकजी सरकार खेलने लगी ?

सफलता की तरफ सही कदम बढ़ाने वाला चतुर व्यक्ति अपने मार्ग में आने वाली सभी कठिनाईयों को भी सीढ़ी बना लेता है इस कसौटी पर आम आदमी पार्टी खरी उतरती दिखाई दे रही है तभी “आप” ने इलेक्शन फंड्स के कलेक्शन लिए और जोर शोर से प्रचार करना शुरू कर दिया है |
आज कल आप पार्टी के फंड्स की जांच की मांग उठाई जा रही है इस मांग में कांग्रेस और भाजपा के समान स्वर गूँज रहे हैं कांग्रेस के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने तो आप पार्टी के फंड्स का जांच के आदेश भी दे दिए है जिसके प्रारम्भिक चरण के रूप में पार्टी को ३० प्रश्नों की एक प्रश्नावली भी भेज दी गई है|
आप पार्टी ने इसे अपने विरुद्ध उत्पीड़न कि कार्यवाही बताते हुए अपने खातों की जांच के लिए समयबद्धता की मांग कर दी है और इसके साथ ही कांग्रेस तथा भजपा के खातों में”यू के” की कंपनी “वेदांता” के पैसे की जांच की मांग भी उठा दी है |
आप पार्टी के विरुद्ध एक हास्यास्पद आरोप उछाला जा रहा है कि विदेशों से प्राप्त धन को देश में अस्थिरता फ़ैलाने सरकार को पलटने के लिए इस्तेमाल हो रहा है| अभी पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के चीफ मिनिस्टर ओमर अब्दुल्लाह ने भी भारतीय सेना पर मात्र डेढ़ करोड़ रुपयों में उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था अब इसे बढ़ा कर “आप” पार्टी पर पांच करोड़ रुपयों में देश कि सरकार बदलने के आरोप लगाये जा रहे हैं |
बताया जा रहा है कि आप पार्टी के फंड्स में १८ करोड़ +रुपये हैं जिनमे से ५ करोड़+रुपये विदेशों से चंदे के रूप में आये हैं|”आप” पार्टी का आरोप है कि सवा चार हजार करोड़ रुपये देश की छह पार्टियों के खाते में हैं जिसकी प्राप्ति के ८०% का हिसाब किताब नहीं है कांग्रेस के २००० करोड़ और भाजपा के ९०० करोड़ का हिसाब विशेष रूप से माँगा गया है |

AAP V/S CONGRESS+B J P

AAP V/S CONGRESS+B J P


इसके साथ ही पार्टी ने इसके आधार पर इंटरनेट पर एक अभियान भी छेड़ दिया हैजिसके अंतर्गत कहा जा रहा है कि” विरोधी उनके फंड्स की जाँच की मांग कर रहे हैं जबकि यह सर्व विदित है कि आप पार्टी ने पारदर्शिता अपनाते हुए चंदे का सारा विवरण पहले ही वेबसाइट पर डाला हुआ हैअबसरकार की इस उत्पीड़नकी कार्यवाही को करारा जवाब देने के लिए सभी प्रकार से सहायता करें”
आप पार्टी के एक नेता ने टी चैनल पर बहस के दौरान यह दावा किया है कि इस विवाद के पश्चात से ही उनके द्वारा चंदे की आमद में ६ गुना इजाफा हो गया है जिस पर टिपण्णी करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने चुटकी ली कि कहीं ये शिकायत आप ने सवयम ही तो अपने विरुद्ध नही गढ़ ली |अब इनसे कोई ये पूछे कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार में क्याइतना विवेक भी नहीं रहा कि अभी तक सियासी पालने में लेटी हुई पार्टी के हाथों में ही ढाई सो साल पुरानी पुराणी पार्टी की मौजूदा मरकजी सरकार खेलने लगे