Ad

Tag: InternationalObserver

मोल्डोवा गणराज्य के संसदीय चुनावों में भारत निर्वाचन आयोग भेजेगा “पर्यवेक्षक”

[जयपुर,दिल्ली]]मोल्डोवा गणराज्य के संसदीय चुनावों में भारत निर्वाचन आयोग भेजेगा पर्यवेक्षक
मोल्डोवा गणराज्य में 24 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग से बतौर अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने का आग्रह किया था। आयोग ने इसे स्वीकार करते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार के साथ मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री वीएलके राव को यह जिम्मेदारी दी है।
गौरतलब है कि मोल्डोवा गणराज्य पूर्वी यूरोप में स्थित एक लैंडलाक देश है, जिसके पश्चिम में रोमानिया और उत्तर, पूर्व और दक्षिण में यूक्रेन स्थित है। इसकी राजधानी चिसीनाउ है। आज का मोल्डोवा कभी रशिया का हिस्सा हुआ करता था, जिसके बाद यह रोमन साम्राज्य के अधीन आ गया तथा मार्च 1992 में मोल्डोवा संयुक्त राष्ट्र में शामिल किया गया। मोल्डोवा में संसदीय गणतंत्र है, जहां राष्ट्रपति राष्ट्राध्यक्ष जबकि प्रधानमंत्री शासनाध्यक्ष है। मोल्डोवा संयुक्त राष्ट्र के अलावा, यूरोपीय समिति, डब्ल्यूटीओ, ओएससीई, गुआम, सीआईएस, बीएसईसी और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों का सदस्य भी है