Ad

Tag: ItanRamManjhiResigns

मांझी की नावं को ऊंची सियासी लहरों से भाजपा की पतवारें भी संभाल नही पाई:बिहार सीएम का इस्तीफ़ा

[पटना]जीतन राम मांझी की नावं को ऊंची सियासी लहरों से भाजपा की पतवारें भी संभाल नही पाई | नतीजतन आज विधान सभा में विश्वास मत प्राप्त करने की औपचारिकता से पूर्व ही सीएम ने इस्तीफ़ा दे दिया लेकिन जाते जाते उन्होंने नीतीश कुमार के जे डी [यूं ]को महादलित विरोधी और भ्र्ष्टाचार की जननी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी |भावपूर्ण भाषण रूपी प्रेस कांफ्रेंस में मांझी ने स्वयं को उच्च वर्ग का शिकार साबित करने का भी भरपूर प्रयास किया | सम्भवत यही भाजपा का गेम प्लान भी रहा होगा |
अपनी प्रेस कांफ्रेंस में मांझी ने जहाँ एक तरफ स्पीकर को अलोकतांत्रिक बताया तो उसके साथ ही जे डी [यूं]पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने और मांझी और उनके समर्थकों को धमकाने के आरोप भी उछाले|मांझी ने दावा किया के गुप्त मतदान होने पर उन्हें ५१ विधायकों का समर्थन मिल सकता था भाजपा के समर्थन से आसानी से वोह सरकार का बहुमत सिद्ध कर सकते थे लेकिन स्पीकर ने सदन में अलोकतांत्रिक ढंग से सिटिंग व्यवस्था कराइ उनके लिए कोई स्थान निश्चित नहीं किया गया
गवर्नर ने जीतन राम मांझी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नई व्यवस्था होने तक सी एम बने रहने का फैंसला दिया| इसे पूर्व अपने रूख को स्पष्ट करते हुए भाजपा द्वारा जीतनराम मांझी को समर्थन देने जा चुकी थी