Ad

Tag: ITI

₹1000 करोड़ बजट वाले आईटीआई के फोन और मेल बन्द क्यूँ

(मेरठ,यूपी)₹1000 करोड़ बजट वाले आईटीआई के फोन और मेल बन्द क्यूँ
आईटीआई के माध्यम से स्किल्ड लेबर मुहैय्या करवाने के लिए केंद्र और राज्य ने ₹1000 करोड़ का बजट बनाया इसमे से 430 करोड़ ₹ खर्च होचुका बताया जा रहा है
आश्चर्यजनक रूप से मेरठ #आईटीआई के निम्न मोबाइल फोन स्विचऑफ हैं और डॉट फोन उठा कर काट दिया जा रहा है
आफिस की मेल पर भी कोई रिस्पांस/रिप्लाई नही मिल रहा
ऐसे में ₹ 430 करोड़ के खर्च पर सवाल तो उठता ही है।
9319563529
0121 2671555
9628374329
प्राप्त जानकारी के अनुसार #उत्तरप्रदेश की सरकार युवाओं को ट्रैंड करके उनके लिए रोजगार भी तलाश रही है
इसके लिए #आईटीआई से सर्वेयर घर घर जाकर सम्भावनाएं तलाश रहे हैं
बताया जा रहा है कि आई टी आई प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने पर सरकार अपने ख़ज़ाने से 2500 ₹ प्रति कामगार देती है शेष राशि उसकी क्षमतानुसार एम्प्लायर तय करता है लेकिन विभाग की उदासीनता कुछ और ही कह रही है

वामपंथी अतिवादी ३४ जिलों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आईटीआई केंद्र खोले जायेंगे

वामपंथी अतिवादी ३४ जिलों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आईटीआई केंद्र खोले जायेंगे |पहले चरण में 53.26 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई है।
वामपंथी अतिवाद से प्रभावित ३४ जिलों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आईटीआई केंद्र खोले जायेंगे |
केन्‍द्रीय इस्‍पात, खान और श्रम एवं रोजगार राज्‍य मंत्री श्री विष्‍णु देव ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में बताया कि गत तीन वर्षों (2011-12, 2012-13 और 2013-14) के दौरान स्‍थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थानों (ITI) की संख्‍या क्रमश
: 647 (सरकारी 27+निजी 620),
897 (सरकारी 27+निजी 870),
406 (सरकारी 04+निजी 402) और चालू वर्ष के दौरान 02.07.2014 तक
251 (सरकारी 02+निजी 249) है।
मंत्री ने बताया कि वामपंथी अतिवाद से प्रभावित 34 जिलों में कौशल विकास योजना के अंतर्गत झारखंड राज्‍य के चतरा, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, लोहरडागा, गुमला, लातेहार और हजारीबाग जिलों में 10 आईटीआई की स्‍थापना हेतु प्रस्‍ताव है और 53.26 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई है। असेवित खंडों में आईटीआई की व्‍यवस्‍था करने की आवश्‍यकता के आधार पर सार्वजनिक निजी साझेदारी के अंतर्गत विभिन्‍न राज्‍यों में 1500 आईटीआई खोलने का प्रस्‍ताव है।