Ad

Tag: Jagjit Singh

गजल को जुगलबंदी में गाने वाले जगजीत सिंह की स्मृति में डाक टिकट जारी

[नई दिल्ली]मशहूर गजल गायक स्वर्गीय जगजीत सिंह के सम्मान में पी एम् डॉ मन मोहन सिंह ने स्मारक[ commemorative postage stamp ] डाक टिकट जारी किया |

Jagjit Singh

Jagjit Singh

इस अवसर पर डॉ मन मोहन सिंह ने जगजीत सिंह को याद करते हुए कहा “हमारे देश में संगीत के इतिहास में जगजीत सिंह जी की एक ख़ास जगह है। वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज़ और उनके संगीत का जादू हम पर हमेशा गहरा असर करता रहेगा। मुझे खुशी है कि डाक विभाग उनकी याद में एक डाक टिकट जारी कर रहा है।जगजीत सिंह जी एक अनोखे कलाकार थे। संगीत के क्षेत्र में उनकी दिलचस्पी और जानकारी बहुत गहरी थी। वे एक कामयाब गायक, संगीतकार और गीतकार, ये सभी कुछ थे। यही नहीं, चाहे शास्त्रीय संगीत हो या भक्ति संगीत, लोक संगीत हो या गज़ल, संगीत के सभी क्षेत्रों में उनका अच्छा दखल था। लेकिन गज़ल गायिकी के लिए शायद उनको सबसे ज्यादा याद किया जाता है” आज जगजीत सिंह का जन्म दिन भी है
डॉ सिंह ने जगजीत सिंह की गायकी की प्रशंसा करते हुए बताया ” उन्होंने भारत में गज़ल गायिकी का एक ऐसा अंदाज़ अपनाया जिसने गज़ल को एक नयी जिंदगी दी। उनके द्वारा गाई हुई गज़लों में ख़ास बात यह थी कि वे आसानी से जनता की जुबान पर आ जाती थीं। उन्होंने गज़ल गायिकी में नये प्रयोग भी किए।
गज़ल संगीत में पहली बार पश्चिमी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स[ musical instruments ] का इस्तेमाल एक ऐसा ही प्रयोग था। उन्होंने शायद पहली बार गज़ल को जुगलबंदी में पेश किया। इसमें उनका साथ उनकी पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह जी ने दिया, जो आज हमारे बीच मौजूद हैं, और खुद एक मशहूर गज़ल गायिका हैं।जगजीत सिंह जी ने फिल्मों और टी वी सेरिअल्स[ TV Serials ] में भी काम किया और अपनी अलग छाप छोड़ी। “अर्थ” और “साथ-साथ” जैसी फिल्मों और “मिर्जा गालिब” और “कहकशाँ” जैसे टी वी सेरिअल्स में उन्होंने जो गज़लें पेश कीं वे बहुत लोकप्रिय हुईं।
उनका सारा जीवन संगीत को समर्पित रहा। उनकी निजी ज़िंदगी में बड़ी मुश्किलें आईं लेकिन उनका काम जारी रहा”
पी एम् ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा “जगजीत सिंह जी जैसे कलाकार सदियों में एक बार पैदा होते हैं। वे आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका संगीत हमारे मन को छूता रहेगा और हमारा दिल बहलाता रहेगा। मैं एक बार फिर जगजीत सिंह जी को श्रद्धांजलि देता हूँ और डाक विभाग को उनकी याद में डाक टिकट जारी करने के लिए बधाई देता हूँ।”
Photo caption
Prime Minister, Dr. Manmohan Singh releasing the commemorative postage stamp in honour of Shri Jagjit Singh, in New Delhi on February 08, 2014.
The Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Kapil Sibal and Smt. Chitra Singh, wife of Shri Jagjit Singh are also seen.