Ad

Tag: JaipurNews

लोकल को वोकल ग्लोबल करने वाले लोकल पीड़ितों की ही सुन लो

राजस्थान में सुशासन के लिए "कलम" को काबू रखना जरुरी है [व्यंग]

राजस्थान में सुशासन के लिए “कलम” को काबू रखना जरुरी है [व्यंग]

उत्साहित छेत्रीय#पत्रकार
ओए झल्लेया!मुबारकां!! ओए हसाडे धाकड़ प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी जी ने ऐतिहासिक जयपुर को भव्य #पत्रिका प्रवेश द्वार का लोकार्पण करके दैनिक पत्रिका की जय जय करा दी ।ओए मोदी जी ने इस वर्चुअल समारोह में फरमाया कि
‘भारत के स्थानीय उत्पाद आज ग्लोबल हो रहे हैं। भारत की आवाज भी और ज्यादा ग्लोबल हो रही है। दुनिया भारत को और ज्यादा गौर से सुनती है। हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की मजबूत उपस्थिति है। ऐसे में भारत के मीडिया को भी ग्लोबल होने की जरूरत है।’’
ओए अब तो हम लोकल पत्रकार भी ग्लोबल हो ही जायेंगे ।
#झल्ला
Polish_20200905_090428954बेशक भारतीय ₹ की आवाज आधुनिक हथियारों के विकसित सौदागरों के दिलों में गूंजने लगी है लेकिन लोकल पीड़ितों की आवाज तो दिल्ली के तख्त तक भी नही पहुंच रही ।उसे भी तो सुनो बेशक आज नही तो कल

राजस्थानी संजीवनी अस्पताल में लापरवाही के लिए पीड़ित को ४८ लाख रु की क्षतिपूर्ति

[जयपुर]राजस्थानी संजीवनी अस्पताल में लापरवाही के लिए पीड़ित को ४८ लाख रु की क्षतिपूर्ति
राज्य उपभोक्ता आयोग ने परिवादी अनुप यादव की पत्नी निकिता की प्री-मैच्योर डिलीवरी पर बच्चे के उपचार के दौरान की गई लापरवाही पर शिशु की आंखे खराब करने पर संजीवनी हॉस्पिटल, कोटपूतली को 48 लाख रूपये का क्षतिपूर्ति परिवादी को देने का आदेश दिए।
राज्य उपभोक्ता आयोग के पीठासीन सदस्य श्री कमल कुमार बागड़ी एवं मीना मेहता की बैंच ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए हर्जाने की राशि परिवादी को देने के आदेश दिए।

पिंकसिटी प्रेस क्लब ने राजस्थानी पत्रकारों के लिए भूखंड की मांग की

[जयपुर] पिंकसिटी प्रेस क्लब ने राजस्थानी पत्रकारों के लिए भूखंड की मांग की
पिंकसिटी प्रेस क्लब में अधिस्वीकृत पत्रकारों की मेडिक्लेम पॉलिसी के दो दिवसीय नवीनीकरण शिविर का उद्घाटन किया गया |
इस अवसर परमुख्य थी के रूप में पधारे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री एन.एल. मीणा के अनुसार पत्रकारों के लंबित प्रकरणों को समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर निस्तारित किया जायेगा। श्री मीणा ने बताया कि विभागीय स्तर पर अधिस्वीकरण नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है।
शिविर मेें अधिस्वीकृत पत्रकारों के मेडिक्लेम नवीनीकरण के 150 से अधिक प्रकरण निस्तारित किये गये। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त को वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण चन्द छाबड़ा के मेडिक्लेम के दस्तावेज पूर्णकर प्रस्तुत किये गये।
पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अभय जोशी ने पत्रकार आवास योजना में स्वीकृत पत्रकारों तथा वंचित रहे पत्रकारों को भूखण्ड देने की मांग की। उन्होंने पत्रकार पेंशन योजना को फिर से आरंभ करने तथा पेंशन योजना की राशि भी बढाने एवं पत्रकारों को मेडिक्ल डायरी में चिकित्सा पुनर्भरण की राशि भी 5 हजार से बढ़ाने की मांग की।
कार्यक्रम को संयुक्त निदेशक (समाचार) श्री अरूण जोशी ने भी सम्बोधित किया तथा क्लब के महासचिव श्री मुकेश चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (पीआरबी) श्रीमती अलका सक्सेना सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे

रानी ने संत को बचाया :बापू पर गिरते पेडस्टल फैन को मुख्यमंत्री राजे ने स्वयं रोका

[जयपुर,राजस्थान] रानी ने संत को बचाया बापू पर गिरते पेडस्टल को मुख्यमंत्री राजे ने रोका
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर में आज सेवा भारती के कार्यक्रम में संत मोरारी बापू पर पेडस्टल पंखे को गिरने से स्वयं रोक लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संत मोरारी बापू के प्रवचन के दौरान अचानक तेज हवा चलने लगी जिसके फलस्वरूप उनके पीछे लगा गिरा
यह पंखा मोरारी बापू पर गिरता, इससे पहले ही नजदीक बैठी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पंखे को स्वयं पकड लिया।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों और अन्य लोगों ने तुरंत पंखे को पकडा।

जयपुर में एक चारसौबीसीए ने नौकरी का झांसा देकर हडपे ग्यारह लाख रूपये:जांच शुरू

[जयपुर,राजस्थान]नौकरी का झांसा देकर चारसौबीसीए ने हडपे ग्यारह लाख रूपये : जांच शुरू जयपुर में एक चारसौबीसीए ने नौकरी का झांसा देकर ग्यारह लाख रूपये हडपे|पोलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है|
मानसरोवर थाना के सहायक पुलिस अधिकारी दया राम के अनुसार नरेन्द्र सिंह ने टहल सिंह उर्फ राहुल सिंह के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर ग्यारह लाख दस हजार रूपये हडपने का मामला कल दर्ज करवाया ।
पुलिस ने राहुल सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

जयपुर में मेट्रो के लिए मंदिर ध्वस्तीकरण अभियान के विरोध में २ घंटें का चक्काजाम शुरू

[जयपुर]मेट्रो के लिए मंदिर ध्वस्तीकरण अभियान के विरोध में दो घंटें का चक्का जाम शुरू|
जयपुर में मेट्रो के रस्ते में आ रहे हिन्दू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है |इसी को लेकर हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है |
मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर जयपुर में चक्का जाम सुबह नौ बजे से आरंभ हो गया । चक्का जाम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता+हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में महिलाओं ने जयपुर के सौ से अधिक स्थानों पर मुख्य मार्गों पर जाम लगाया।
समिति ने जयपुर में मंदिरों को तोड़ने के विरोध में, तोड़े गये मंदिरों के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने और रोजगारेश्वर मंदिर समेत अन्य टूटे मंदिरों का फिर से निर्माण कराने की मांग को लेकर दो घंटें के चक्का जाम का आह्वान किया है।
समिति के संयोजक बी एन चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता और धार्मिक स्थलों को भेदभावपूर्ण तरीके से तोड़े जाने से उद्वेलित जनमानस स्वत: चक्काजाम अभियान में शामिल हो रहे हैं |
चक्का जाम में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कैलाश भट्ट और साधू-संत शमिल हैं |एंबुलेंस+राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के वाहन को इससे अलग रखा गया है।
,कुछ निजी स्कूलों ने चक्का जाम को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया है।

भाजपा की स्टार सांसद हेमामालिनी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई:रोड एक्सीडेंट

[जयपुर]रोड एक्सीडेंट में जख्मी हुई भाजपा की स्टार सांसद हेमा मालिनी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई
। दौसा जिले में हेमा की मर्सीडीज़ कार के एक अन्य कार से टकराने पर वह घायल हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फोर्टीस अस्पताल के प्रवक्ता ने भाषा को बताया, ‘
‘परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर उन्हें सुबह लगभग साढ़े नौ बजे छुट्टी दे दी गई।66 वर्षीय अभिनेत्री के घावों की कल अस्पताल में सर्जरी हुई और उनकी नाक में आए फ्रैक्चर के लिए भी उपचार किया गया।
गौरतलब है कि गुरूवार रात जयपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित दौसा में हेमा मालिनी की कार एक अन्य कार से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी और अभिनेत्री समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए थे।
दुर्घटना के समय हेमा की कार महेश चंद ठाकुर चला रहा था और उसे दौसा के कोतवाली थाना में गिरफ्तार कर लिया गया।
वृंदावन निवासी इस चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 :लापरवाही से गाड़ी चलाने: और 304 :ए: :लापरवाही के कारण मौत, गैर इरादतन हत्या के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।ठाकुर को कल अतिरिक्त प्रमुख न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी शर्मा के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने चालक को जमानत दे दी।
फाइल फोटो
एमपी विद पीएम