Ad

Tag: JalandharNews

सिद्धू ने ड्रग+सैंड माफिया को छोटा दिखाने को “अवैध निर्माण” को बढ़ा किया


झल्ले दी झल्लियाँ गलां

कांग्रेस का पंजाबी चेयर लीडर

औए झल्लेया ! हसाड़े लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिद्धू ने जालंधर में झंडे गाड़ दिए |औए पंजाब में करप्शन के प्रति जीरो टोलेरेंस की निति का पालन करते हुए उन्होंने अवैध निर्माण को मौके पर जाकर रुकवा दिया और दोषी ऑफिसर्स को ससपेंड भी करा दिया

झल्ला

मेरे चतुर सुजान जी ! सिद्धू ने ड्रग+सैंड माफिया को छोटा दिखाने को “अवैध निर्माण” को बढ़ा किया हैं
किसी भी खींची हुई लकीर को छोटा साबित करने के लिए उसके सामने बढ़ी लकीर खींचने की पुराणी राजनितिक चालें हैं |आपजी के सिद्धू ने भी ड्रग और सैंड माफिया जैसी लकीरों को छोटा दिखाने के लिए अवैध निर्माण को बढ़ी लाइन के रूप में पेश कर दिया है|

जालंधर के निगम कर्मचारियों ने हड़ताल का बिगुल फूँका :स्वर्णमंदिर में भी लगे गन्दगी के ढेर

[जालंधर,पंजाब]जालंधर के निगम कर्मचारियों ने हड़ताल का बिगुल फूँका, स्वर्णमंदिर में भी लगे गन्दगी के ढेर
|नगर निगम के कर्मचारी संगठनों के आह्वाहन पर आज से सफाई व्यवस्था ठप्प कर दी गई है| नगर निगम में चुनी गई नई कांग्रेस सरकार दुवारा कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा इसी को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम द्वारा दो करोड़ रु जारी करने की घोषणा की थी लेकिन यह रकम भी एक विशेष वर्ग तक ही सिमित रखी गई|हड़ताल समाप्त करने के लिए नवनिर्वाचित मेयर जगदीश राजा निगम कमिशनर बसंत गर्ग की अपील भी किसी को नहीं भाई|मालूम हो के एक दिन की हड़ताल से शहर की साफ़ सफाई पर असर पढ़ना लाजमी है |इसके अलावा अमृतसर दरबार साहिब में भी सफाई करने के लिए आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल अपने सहयोगियों सहित सफाई करते दिखाई दिए |बताया जा रहा है के यहाँ लगाईं गई एजेंसी को भी भुगतान नहीं किया गया है |

पीएम”मोदी”ने बादल के समर्थन में जालंधर से शंखनाद करते हुए कांग्रेस को डूबती नाव बताया

Narendra Modi[जालंधर,पंजाब]प्रधान मंत्री “मोदी” ने जालंधर से बादल के समर्थन में शंखनाद करते हुए कांग्रेस को डूबती नाव बताया
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रकाश सिंह बादल को किसानों+हिन्दू सिख एकता+गरीबों सच्चा हितेषी बताया|पीएम मोदी ने पंजाब को विदेशों में बदनाम करने वालों को भी आड़े हाथों लिया|
मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों में कांग्रेस चुनावी गठबंधन करके अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश में लगी है, जबकि हकीकत यह है कि पार्टी अंतिम सांसें ले रही है और इतिहास बन गई है।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने तमाम तरह की रैलियां करने के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया और सपा ने उसे चुनाव में जितनी सीटें दीं वह उतने पर ही राजी हो गई।
पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 40 साल तक जिन वामपंथियों के खिलाफ लड़ाई की, चुनावी लाभ के लिए उन्हीं वामपंथियों से हाथ मिला लिया।
पंजाब की जनता को कांग्रेस के इरादों के प्रति आगाह करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी हर कीमत पर अपना अस्तित्व बचाने की जुगत में लगी है और ऐसी पार्टी पर भरोसा करना उचित नहीं होगा। उन्होंने लोगों से राज्य के विकास के लिए भाजपा..शिअद गठबंधन को विजयी बनाने का आह्वान किया।

पंजाब उड़ाने आई रु 105 करोड की हेरोईन अमृतसर से बरामद

[जालंधर,पंजाब]पंजाब उड़ाने भेजी गई रु 105 करोड की हेरोईन अमृतसर से बरामद |अब तक पाक सीमा से पंजाब में 143 किलो से अधिक हेरोईन की बरामदगी की जा चुकी है
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब के अमृतसर सेक्टर से आज 21 पैकेट हेरोईन बरामद किया है।
एक विदेशी शाटगन तथा तीन कारतूस भी बरामद किया गया है।
नशीले पदार्थ के प्रत्येक पैकेट का वजन एक एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 105 करोड रुपये आंकी गयी है।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनील पालीवाल के अनुसार अमृतसर सेक्टर के नारली सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों को भारतीय सीमा में कुछ पैकेट फैंकते देखा
इस पर जवानों ने ललकारा तो उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
जवानों ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की इस पर तस्कर मौके से भाग गए।
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को गुरदासपुर सेक्टर के दरिया मंसूर इलाके में बल के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठ को नाकाम करते हुए तीन घुसपैठियों को मार गिराया था।
file photo

आप” का जालंधर में कुनबा बढ़ा ,सत्तादल विरोधी पाषर्द हुआ पार्टी में शामिल

[जालंधर,पंजाब]”आप” का जालंधर में कुनबा बढ़ा ,पाषर्द समेत चार लेाग पार्टी में शामिल
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा जालंधर से विधायक भगत चुनीलाल के धुर विरोधी रहे आजाद पाषर्द दर्शनलाल भगत
समेत चार लोगों ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के आप में शामिल होने की खबर थी और आप की सूची में नाम आ जाने के बावजूद वह मौके पर उपस्थित नहीं हुए।
आप के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक राजीव चौधरी मौजूदगी में इन लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर हाथ का साथ छोडकर झाडू उठाने की रजामंदी दे चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र शर्मा उपस्थित नहीं थे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार आप में शामिल होने का उनका कार्यक्रम अंतिम समय में टल गया।
हालांकि, इस बारे में पूछने पर राजीव ने भी कोई उत्तर नहीं दिया। चौधरी ने बताया कि आज जिले के जो लोग पार्टी में शामिल हुए उनमें दर्शन के अलावा
कांग्रेस नेता हरसिमरत कौर,
पशु चिकित्सक सुखचैन सिंह तथा
जिमखाना क्लब के गुलशन कुमार शामिल हैं। दर्शन पहले भाजपा पाषर्द थे।

अकालियों ने जालंधर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल का पुतला फूँका

[जालंधर,पंजाब]सीस गंज गुरूद्वारे के छबील [प्याऊ] को तुड़वाने से आक्रोशित अकालियों ने जालंधर में केजरीवाल का पुतला फूँका
“आप” पार्टी के खिलाफ अकाली दल ने दिया धरना|
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एसवाईएल के मसले पर दोहरा रवैया अपनाने तथा दिल्ली के एक गुरूद्वारे में बुलडोजर चलवाने का आरोप लगाते हुए पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया तथा दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केजरीवाल का पुतला भी जलाया ।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष गुरचरन सिंह चन्नी की अगुवाई में शिअद कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष केजरीवाल के खिलाफ धरना दिया ।
चन्नी ने केजरीवाल को बाहरी बताते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने दिल्ली स्थित गुरूद्वारा सीसगंज में बुलडोजर भेज दिया और प्याउ को तुड़वा दिया, वह व्यक्ति किसी का भला कैसे कर सकता है ।
इस दौरान शिअद नेता ने यह भी कहा कि पंजाब के साथ केजरीवाल छलावा कर रहे हैं । पंजाब आने पर कहते हैं कि यहां का पानी किसी को नहीं दिया जाना चाहिए और यहां से जाते ही कहना शुरू कर देते हैं कि हरियाणा को पानी मिलना ही चाहिए ।
उन्होंने कहा कि केरजीवाल का यह दोहरा रवैया नहीं चलने वाला है । पंजाब की अवाम भी अब केजरीवाल के झूठ और धोखे से वाकिफ हो चुकी है ।
केजरीवाल का पुतला जलाते वक्त कुछ कार्यकर्ताओं ने जेब कटने का आरोप भी लगाया

Jalandhar To Welcome Kejriwal With Anti Posters”Ek Saal,Delhi Behaal”

[Jalandhar,Punjab] Jalandhar To Welcome Kejriwal With Anti Posters “Ek Saal,Delhi Behaal”
During His Five Day Visit To This Rich State Kejriwal demanded of farmers tax And SAD has called Kejriwal’s visit a “Noutanki”
Ahead of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal’s visit posters have sprung up all over the city questioning the performance of the AAP government.
The posters in Punjabi, reading ‘Ek Saal, Delhi Behaal’, bear a large image of a worried-looking Kejriwal and can be spotted at several public places and on flyovers across the city where the AAP National Convenor is scheduled to attend different programs during his three-hour visit tomorrow.
Further, the posters list “undelivered” promises of the AAP government during their one year in power.
“Kejriwal made a promise to
open 500 schools but not a single new school has been started. He promised
recruitment for 55,000 government jobs, but only 1,500 posts have been filled up,” the posters state.
The posters also questioned the AAP government’s commitment on issues like
health facilities, security and i
nstallation of CCTV cameras.

जालंधर में शिव सेना के स्थानीय नेता को गोली मारी:अस्पताल में भर्ती

[जालंधर,पंजाब]जालंधर में शिवसेना के स्थानीय नेता को गोली मारी:अस्पताल में भर्ती
जालंधर में आज दोपहर बाद एक धार्मिक संगठन के स्थानीय नेता दीपक कंबोज को अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मार दी जब वह बाइक पर सवार होकर शहर के दीनदयाल उपाध्याय नगर इलाके में स्थित एक स्कूल से अपने बच्चों को लेने जा रहे थे।
काम्बोज को हादसे के तत्काल बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां हालत गंभीर जा रही है।
स्थानीय पुलिस अभी हमलावरों के विषय में स्थिति स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं है
कंबोज के पिता विनय जालंधरी शिवसेना उत्तर भारत के प्रधान हैं और हमेशा आतंकवाद के खिलाफ बोलते रहते हैं।
कंबोज भी आतंकवाद के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज मुखर करते रहते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कंबोज और पिता को धमकियां मिल चुकी है।
हाल ही में पंजाब के लुधियाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा शिवसेना के नेता पर इस तरह का हमला हो चुका है।

जालंधर के पॉश मॉडल टाउन में कपडे के एक बढे शोरूम में अज्ञात कारणों से लगी भीषणआग

[जालंधर,पंजाब]भारतीय पंजाब के जालंधर में कपडे के एक शोरूम में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग|यह अभागा शो रूम पॉश मॉडल टाउन में स्थित है |
जालंधर के माडल टाउन इलाके में स्थित कपडे के शो रूप में आज सुबह अचानक जबरदस्त आग लग गयी जिसकी चपेट में आसपास की अन्य दुकानें भी आ गयी हैं । आग पर काबू पाने का सरकारी प्रयास जारी है ।
दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार सुबह लगभग पौने आठ बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली और तभी से आग बुझाने का प्रयास जारी है । विभाग की अब तक 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं ।
पुलिस को अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है ।

जालंधर में यूनियन बैंक के एटीएम से 11 लाख रुपयों की लूट

[जालंधर,पंजाब]पंजाब के जालंधर में यूनियन बैंक के एटीएम से 11 लाख की लूट
जालंधर के बस्ती [बाबाखेल]अड्डा इलाके में स्थित आज सुबह अज्ञात लुटेरे यूनियन बैंक आफ इंडिया के एक एटीएम को काट कर तकरीबन 11 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए| सुबह साढ़े पांच बजे घटी इस घटना के समय एटीएम में बैंक का गार्ड नहीं था।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लुटेरा ही इस लूट को अंजाम दे गया|