Ad

Tag: Jalianwala bagh

अमृतसर नूँ कहंदे रब्ब दा घर लेकिन रब्ब के घर तक पहुँचने के लिए नारकीय मार्गों से गुजरना होगा

Traffic Hazard In Amritsar

Traffic Hazard In Amritsar

[अमृतसर]अमृतसर नूँ कहंदे रब्ब दा घर लेकिन रब्ब के इस घर तक पहुँचने वाले मार्ग नारकीय जीवन के दर्शन भी कराते है|
अमृतसर जिन्नू कहंदे रब्ब दा घर लेकिन यह भी सत्य है कि इस रब्ब के घर तक पहुँचने वाले सभी मार्ग नारकीय जीवन के दर्शन करा रहे हैं|कहा जाता है कि स्वर्ग में पहुँचने के लिए नरक से होकर गुजरना होता है शायद उस कथन को यहाँ चरिथार्त् होते देखा जा सकता है| यहाँ देसी श्रद्धालूओं के साथ साथ विदेशी पर्यटक भी बढ़ी संख्या में आते हैं ऐसे में रब्ब के घर से आशीर्वाद के साथ ही नारकीय जीवन की दुखद यादें भी साथ ले जाते हैं |इसके फलस्वरूप केंद्र और राज्य सरकारों के साथ साथ स्थानीय प्रशासन पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं| इस ऐतिहासिक और धार्मिक शहर को हरमिंदर साहेब और दुर्गयाना टेम्पल के रूप में दो पवित्र आशीर्वाद प्राप्त हैं इसके आलावा विश्व प्रसिद्द जलियाँवाला बाग़ भी है|दुर्भाग्य वश इनमे प्रवेश करने से पूर्व टूटी फूटी सड़कों और लगातार बहते पानी से होकर गुजरना लाजमी हो चला है| इनमे प्रवेश के पश्चात आस्था से सुचारू व्यवस्था देख कर कुछ राहत भी मिलती है |
Durgyana Temple Amritsar

Durgyana Temple Amritsar

व्यवसाइक दृष्टि से भी इसका अपना विशेष महत्व है|राजनितिक दृष्टि से देखा जाये तो नवजोत सिंह सिद्धू|अरुण जेटली और कप्तान अमरिंदर सिंह जैसे भरी भरकम नाम जुड़े हैं| इस सब के बावजूद स्वर्ग और नरक के अंतर को समाप्त नहीं किया जा सका है
थोक व्यापार वाले संकरे बाजारों में भी ट्रैफिक जाम अक्सर यात्रियों का ब्लड प्रेशर बढ़ाते रहते हैं |जिन बाजारों में पैदल चलना दूभर हो रहा है उसी बाजार में ट्रक तक चलते हैं छोटी मोटी गाड़ियों के लगातार हार्न तो सामान्य बात हो चली है| सड़कें गड्डों में हैं या गड्डों में सड़कें हैं यह एक शोध और जांच का विषय है |शहर के प्रवेश द्वार के रूप में एक भव्य निर्माण किया जा रहा है जबकि शहर के अंदर सडकों के किनारें पर बने अनेकों भवन जर्जर हालात में खड़े किसी अनहोनी की आशंका से डराते रहते हैं|नालियों[ Drainage]को देख कर लगता है कि ये कभी कभार ही साफ़ की जाती होंगी|
टेम्पो रिक्शा व्यवसाय पर ईस्टर्न यूं पी और बिहार के लोगों का कब्जा है|शायद इसीलिए इन्हें व्यवस्थित करने के स्थान पर इनका दोहन, व्यवस्था का पसंदीदा खेल बन चुका है|
यहाँ तक कि मल्टी लेवल पार्किंग ,जो कि अभी तक निर्माणाधीन ही है, में गाड़ियों को सीधे ऊपरी मंजिलों में महंगे दामों पर पार्क कराया जाता है |इसमें लिफ्ट नाम की कोई चीज नहीं है|यहाँ से सीधे टेम्पो रिक्शा मिलता है लेकिन उसके लिए मनमाने पैसे वसूले जाते हैं कंपनी के आलावा किसी भी टेम्पो को पार्किंग के अंदर घुसने भी नहीं दिया जाता |थके मांदे बुजुर्गों के लिए यह किसी यातना से कम नहीं है |

PM Pays Tributes to Immortal Trio Martyr Bhagat Singh+Sukhdev+ Rajguru

PM Pays Tributes to Immortal Trio Martyr Bhagat Singh+Sukhdev+ Rajguru
PM pays tributes to Immortal Trio Martyr Bhagat Singh, Sukhdev and Rajguru on their martyrdom day
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has paid tributes to Bhagat Singh, Sukhdev and Rajguru on their martyrdom day.
PM Has Tweeted
“देश पर अपनी जान न्यौछावर कर देने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर शत् शत् नमन ।
The P M said. “Tributes to these great patriots. In Punjab today. Will pay homage to Bhagat Singh, Sukhdev and Rajguru at Hussainiwala and will go to Golden Temple and Jallianwala Bagh”,

FM Jaitely,Promising Growth, Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also

[New DelhiFM Jaitely,Promising Growth, Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also
]Finance Minister Arun Jaitley,Promising Growth to 8-8.5 % Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also
The Union Finance Minister Shri Arun Jaitley has said that the facilities at India’s 25 Cultural World Heritage Sites are still deficient and require restoration.
While presenting the General Budget 2015-16 in the Parliament today, the Finance Minister Shri Jaitley has stated that the facilities like landscaping restoration, signage and interpretation centres, parking, access for differently abled, amenities for visitors including securities and toilets, illumination and plans for benefiting communities around them would be restored. The Union Finance Minister Shri Jaitley has proposed to provide resources to start work along these lines for the following Heritage Sites:
1] Churches & Convents of Old Goa
2]Hampi, Karnataka
3]Kumbalgarh and other Hill Forts of Rajasthan
4] Rani ki Vav, Patan, Gujarat
5] Leh Palace, Ladakh, J&K
6]Varanasi Temple town, UP
7]Jalianwala bagh, Amritsar, Punjab
8]Qutub Shahi Tombs, Hyderabad, Telangana
Shri Jaitley proposed to extend the Visas on arrival facility to 150 countries, in stages, after the success of the same issued to travelers of 43 countries.
Central Schemes Among Others Schemes Under Tourist Infrastructure Is delinked from Central support.
Photo Caption
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley arrives Parliament House to present the General Budget 2015-16, in New Delhi on February 28, 2015.