Ad

Tag: JayantChoudhry

राहुल अमेठी बचाने औरअजित अपनी चौधराहट कब्जाने को मैदान में उतरेंगे

[नयी दिल्ली]राहुल अमेठी बचाने और अजित अपने गढ़ को कब्जाने को मैदान मैं उतरेंगे
कांग्रेस के मजबूत गढ़ अमेठी से एक बार फिर राहुल बनाम स्मृति ईरानी में रोचक मुकाबिला होने की उम्मीद हैं
भाजपा ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है जिससे इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
तो ऐसी ही रोचकता मुजफ्फरनगर में लोकसभा सीट पर भी देखने को मिल सकती है
यहाँ भाजपा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार अजीत सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। सिंह रालोद के प्रमुख हैं और पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के वारिस हैं |
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें अमेठी से स्मृति ईरानी को ही टिकट दिया गया है।
श्रीमती ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार गई थी लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था।
वर्ष 2014 में गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और
श्रीमती ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे।
smriti clean india इस तरह ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा थालेकिन पराजय के पश्चात् भी उन्होंने अमेठी में आना जाना और विकास कार्य जारी रखे |अब ये प्रयास वोटों को खींच पाएंगे ये चुनावों के नतीजे ही बताएँगे
उधर चौधरी अजित सिंह मोदी लहर में प्रदेश में अपनी चौधराहट बचाने में नाकामयाब रहे जिसके फलस्वरूप उन्हने दिल्ली आवास भी छोड़ना पढ़ा |इसके पश्चात् चौधरी अजित के पुत्र जयंत चौधरी ने कमान संभाली और मथुरा से हारने के पश्चात् भी अपने पारम्परिक वोट बैंक को साधने में जुट गए
सूत्रों की माने तो उन्होंने जाट लैंड में सहानुभूति प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं| इस उपलब्धि को वोटों में कितना तब्दील कर पाएंगे ये तो नतीजे ही बताएँगे लेकिन वर्तमान सांसद और मंत्री बालियान [जाट] और अजित सिंह में रोचक मुकाबिले की उम्मीद तो है
फाइल फोटो

रालोद महासचिव जयंत चौधरी मंच पर बेहोश होकर गिरे:सभा स्थगित

[मथुरा,यूपी] रालोद महासचिव पूर्व सांसद जयंत चौधरी मंच बेहोश होकर गिरे
राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव एवं यूपी में सीएम् पद के प्रत्याशी जयंत चौधरी आज मंच पर यकायक चक्कर खाकर गिर पड़े,
चौधरी अजित सिंह के पुत्र और चौ चरण सिंह के पौत्र जयंत ,हरियाणा बॉर्डर पर स्थित मथुरा जनपद के सीमावर्ती गांव कोटवन से कोसीकलां तक 15 किमी की पदयात्रा की समाप्ति पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्व सांसद जब मण्डी समिति में आयोजित सभा में बोलने के लिए खड़े हुए तब वह कुछ शब्द बोलकर अचानक लड़खड़ा गए और बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत इलाज हेतु दिल्ली ले जाया गया। इस बीच, सभा को तुरंत समाप्त घोषित कर दिया गया।पार्टी ने काफी दिनों से इस पदयात्रा एवं सभा की तैयारी की थी।
सिम्बोलिक फाइल फोटो

रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण वकीलों के विरोध का सामना करना पड़ा

[मेरठ]रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण विरोध का सामना करना पढ़ा
जनाधार बढ़ाने निकले रालोद नेता जयंत चौधरी को अपने समर्थकों के अति उत्साह के कारण आन्दोलनरत वकीलों के विरोध का सामना करना पढ़ा
उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की महापंचायत में आये रालोद के राष्ट्रीय नेता जयंत चौधरी का मंच पर विरोध हो गया।
हंगामे के बीच संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने स्थिति संभाली। पूर्व सांसद जयंत ने भी आनन-फानन में अपना संबोधन पूरा किया।
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर केन्द्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन कर रहे वकीलों के द्वारा मेरठ कमिश्नरी पर आहूत सर्वदलीय महापंचायत के मंच पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के महासचिव व पूर्व सांसद जयन्त चौधरी अपने दल बल के साथ पहुंच गये। रालोद से जुडे वकीलों ने अपने नेता को मंच पर खडा कराकर उनसे राजनीति रैली की तरफ कार्यकर्ताओं का हाथ उठाकर स्वागत भी करवा दिया | इस पर विरोध जताते हुए अनेको लोगों द्वारा कहा गया कि मंच के नीचे कई राजनीतिक विराजमान है तथा यह मंच अराजनैतिक है इसलिये यह सब ठीक नही है। इसके बाद तो वहां पर हंगामा हो गया
इससे पूर्व आज करीब साढ़े ग्यारह बजे कमिश्नरी पार्क में अधिवक्ताओं की शुरू हुई महापंचायत में सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के संयोजक डीडी शर्मा ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इस मंच से हम सभी को संकल्प लेना होगा कि जब तक हाईकोर्ट बेंच का गठन नहीं कर दिया जाता वकील अपना आंदोलन और तेजी से जारी रखेंगे। काफी समय तक पदाधिकारी ही मौजूद वकीलों और लोगों को संबोधित करते रहे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रालोद नेता जयंत चौधरी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ महापंचायत में पहुंचे। जयंत ने सबसे पहले वहां स्थापित अपने दादा और पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जैसे ही वह मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद मेरठ जिला बार एसोसिएशन के एक पूर्व कोषाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ उनका मंच पर आने का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। आरोप लगाया गया कि वर्ष 2001 का बेंच आंदोलन जयंत के पिता और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के कारण टूटा था। उस समय कई वकीलों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।मंच को अराजनैतिक मंच बता कर राजनीतिक जयंत का अपने समर्थकों के साथ मंच पर आना अनेकों को अखरा जिसके चलते जयंत का मंच पर ही विरोध हो गया। अफरा-तफरी के बीच एक अधिवक्ता मंच से गिरकर जख्मी भी हो गया।

रालोद भी चला भाजपा की राह,चलेगा आॅन लाईन सदस्यता अभियान

[मेरठ] रालोद भी चला भाजपा की राह , चलेगा आॅन लाईन सदस्यता अभियान|
वेस्ट यूपी में अपनी साख खो चुके राष्ट्रीय लोकदल [रालोद] के राष्ट्रीय महामंत्री जयन्त चौधरी आज मेरठ आये और वोल्गा रिसोर्ट में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया |इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री [बढे]चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन [ दो सप्ताह पश्चात ] से पार्टी का आॅन लाईन सदस्यता अभियान की शुरू किया जाएगा
रालोद के युवा नेता ने संगठन की मजबूती के विभिन्न सेल (प्रकोष्ठ) +आई टी सेल गठित करने पर भी जोर दिया । जयन्त चौधरी ने अपने पारम्परिक वोट बैंक किसानों की खराब आर्थिक स्थिति का मामला भी उठाया |उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा तमाम दावे किये जाने के बावजूद आज किसान परेशान है + आर्थिक संकट से जूझ रहा है। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए जयन्त चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती द्वारा दिये गये विवादित बयान की निंदा भी की गई |
उन्होंने प्रधान मंत्री को सलाह देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अपने मंत्रियों के बयानों पर ध्यान देना चाहिए।

रालोद ने खोये हुए विरासती हक़ को पाने के लिए सियासत का हठी हुक्का गुड़गुड़ा दिया

RALOD RALLY IN MEERUT

RALOD RALLY IN MEERUT

मेरठ,१२ अक्टूबर |रालोद ने खोये हुए विरासती हक़ को पाने के लिए सियासत का हठी हुक्का गुड़गुड़ा दियारालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने आज फिर खोई हुई विरासत को पाने के लिए सियासी हुक्का गुड़गुड़ा दिया |इस हुक्के में कभी चौधरी चरण सिंह के सहयोगी रहे नेताओं के सहयोग का तम्बाकू डाला गया| हठ के हुक्के से निकले विराट प्रदर्शन के धुएं से १२ तुगलक रोड को स्मारक बनाने+चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के हक़ की मांग उठाई गई जिसके लिए केंद्र सरकार पर दबाब बनाने की कोशिश की गई| वास्तव में अपने सियासी वजूद को बचाने के लिए रालोद ने किसान संघर्ष समिति के कन्धों पर आज यह सहानुभूति का कार्ड खेला है|चौधरी चरण सिंह के नाम पर आयोजित इस रैली की सफलता तो अगले चुनावों में ही साबित हो पाएगी लेकिन हाँ उससे पहले चौधरी अजित इस शक्ति प्रदर्शन से केंद्र सरकार को ,बातचीत के लिए, टेबल पर लाने में जरूर सफल हो सकते हैं और अपने लिए राज्यसभा की सीट सुनिश्चित कर सकते हैं| लोकसभा चुनाव में अपने ही गढ़ बागपत में भी जबरदस्त झटका खाने वाले चौधरी अजित सिंह ने इस रैली के माध्यम से आक्रामक समाजवादी-लोहियावादी राजनीति के सहारे सहानुभूती बटोरने की तरफ एक कदम जरूर बढ़ा दिया |
RALOD RALLY IN MEERUT HUKKA

RALOD RALLY IN MEERUT HUKKA


आज बाई पास स्थित गायत्री ग्राउंड में किसान स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा+जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव+ राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह+बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार+राज्यसभा सांसद केसी त्यागी+रालोद नेता जयंत चौधरी और उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव आदि मौजूद रहे। भाजपा के पूर्व सहयोगी शरद यादव+नीतिश कुमार + चौ. अजित सिंह ने भगवा खेमे पर जम कर जुबानी हमला बोला | चौ. चरण सिंह की शख्सियत के साथ अन्याय का आरोप लगाया गया |सपा के शिवपाल यादव ने भी सहयोग का आश्वासन दिया
|इस रैली में सर्व सम्मति से १२ तुगलक रोड पर पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में स्मारक के लिए शरद यादव के न्रेतत्व में राष्ट्रपति से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया| इसके अलावा दिल्ली स्थित किसान घाट पर मौन रखने पर भी सहमति बनी |
रैली को सम्बोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दक्षिण से लेकर उत्तर तक सभी क्षेत्रीय पार्टियों को मिलकर भाजपा का मुकाबला करना चाहिए।
इन्ही की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा ने चौधरी चरण सिंह की विचारधारा और किसान एकता को कमजोर करने के लिए साजिश के तहत जाटों और मुसलमानों को अलग-अलग किया है।हम ये मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। शरद यादव ने कहा कि किसान खंड खंड हैं, इसीलिए देश में सियासी पाखंड है। देश के किसान अगर एक हो जाएंगे तो पाखंडियों की सियासत खत्म हो जाएगी और दिल्ली में किसान नेता चौधरी चरण सिंह की स्मारक बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।
ralod rally6 रालोद अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि 12, तुगलक रोड को स्मारक बनाना पूरे देश के किसान का हठ है। हम हठ से अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है। मंच पर कांग्रेस समेत जदयू+सपा+जद (एस) + रालोद के झंडे एक नए राजनीतिक शक्ति की तरफ इशारा कर रहे थे।