Ad

Tag: JaylalitaCMOfTN

राज्यसभा का प्रश्न काल केवल श्रद्धांजलि और बधाई देने तक ही सिमटा

[नई दिल्ली]लगता है कि संसद में उच्च सदन का प्रश्न काल केवल बधाई और श्रद्धांजलि देने तक ही सिमित रह गया है |इस महीने में हुए दो प्रश्न काल से तो यही दिख रहा है|पहली अगस्त के प्रश्न काल में प्राकृतिक दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते ही हंगामा शुरू होगया जबकि आज ४ अगस्त को दूसरे प्रश्न काल में राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाडियों द्वारा १५ स्वर्ण सहित ६४ मेडल जीतने पर बधाई दी गई जिसके तत्काल पश्चात ऐ आई ऐ डी एम के के सभासदों ने अखबारों की प्रतियां लहरा लहरा कर गलियारा जाम कर दिया|सभापति अंसारी ने हाउस मेंबर्स की इन अमर्यादित आचरण पर तीखी टिपण्णियां करते हुए चेतावनी दी और सदन को स्थगित कर दिया
राज्य सभा में इस महीने का दूसरा प्रश्न काल भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गया | ऐ आई ऐ डी एम के [ AIADMK ]सदस्यों ने दो बार गलियारे[ AISLE] में आकर अख़बारों की प्रतियां हिला कर हंगामा किया | उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने मजबूरन तीखी टिपण्णियां के साथ पहले १५ मिनट और उसके पश्चात दोपहर बारह बजे तक ले लिए सदन को स्थगित कर दिया | ऐ आई ऐ डी एम के के सदस्यों ने आज के हंगामे के लिए श्रीलंका में छपी सी एम जयललिता के विषय में एक लेख को आधार बनाया है| इस लेख के लिए श्रीलंका में बिना शर्त माफ़ी मांगी जा चुकी है| इसे पूर्व इसी महीने के पहले प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस ने हंगामा मचा कर क्वेश्चन ऑवर नहीं चलने दिया था|
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सी..सैट के मुद्दे के हल के लिए सरकार के निर्णय की मांग को लेकर कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार स्थगित कर दी गई थी ।इसी हंगामे की वजह से उच्च सदन में प्रश्नकाल नहीं हो पाया।