[नई दिल्ली ]एयरलाइन्स ने वेब चेक इन पर भी शुल्क वसूला :केंद्र करेगा समीक्षा
सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने 14 नवंबर से वेब चेकइन पर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है । कंपनी के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है |अब जाकर नागर विमानन मंत्रालय ने समीक्षा का निर्णय किया है।
मंत्रालय के अनुसार कंपनियां वेब चेक-इन पर सभी सीटों के लिए शुल्क वसूल रही हैं, ऐसा हमारे संज्ञान में है लेकिन हम इसकी समीक्षा करेंगे कि यह अलग-अलग सेवाओं के लिए कीमत निर्धारण करने की मौजूदा व्यवस्था के अनुरूप है या नहीं।
इंडिगो ने अपने निर्णय में कहा है कि संशोधित नीति के अनुरूप वेब चेक-इन के दौरान सभी सीटों पर शुल्क वसूला जाएगा। वहीं आप हवाईअड्डे पर सभी सीट मुफ्त में चेक-इन कर सकते हैं। सीटों का आवंटन उपलब्धता के अनुरूप होगा
इसके अलावा एक अन्य एयरलाइन्स ने इकॉनमी क्लास के यात्रियों को लाउन्ज देने से इंकार कर दिया है|
यहां यह कहना भी उचित होगा के एयरलाइन्स आये दिन कोई ना कोई कारण दिखा कर अपनी फ्लाइट्स कैंसिल कर रही है जिसके फलस्वरूप यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी कैंसिल करवाने के लिए बाध्य होना पढता है जिसकी भरपाई नहीं होती |मंत्रालय को इस दिशा में भी कोई सकार्तमक निर्णय लेना होगा
Tag: Jetairways
एयरलाइन्स ने वेब चेक इन पर भी शुल्क वसूला :केंद्र करेगा समीक्षा
जेट एयरवेज की फ्लाइट गैस चैम्बर बनी तो इंडिगो की यात्री बस में लगी आग
[मुंबई,चेन्नई] जेट एयरवेज की फ्लाइट गैस चैम्बर बनी तो इंडिगो की यात्री बस में लगी आग
देश की अग्रणी जेट एयरवेज और इंडिगो एयरलाइन्स की सुरक्षा पर फिर लगा प्रश्न चिन्ह |लापरवाही के कारण सैंकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में आ गई | एक तरफ तो केंद्र सरकार हवाई उड़ानों को प्रोत्साहित करने के लिए नित नए मार्ग खोल रही है लेकिन इसके साथ ही उड़ानों की सुरक्षा के प्रति एयर लाइन्स और नियामकों की लापरवाही भी बढ़ती जा रही है |
जेट एयरवेज और इंडिगो की फ्लाइट्स में व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते सैंकड़ों यात्रिओं की जान पर बन आई |
इंडिगो एयरलाइंस की चेन्नई हवाईअड्डे पर घरेलू उड़ान के यात्रियों को लेकर जा रही एक बस में आग लग गई |बस में ५० यात्री सवार थे
इसके अलावा जेट एयरवेज की एक फ्लाइट उड़ान के पश्चात् गैस चैम्बर बन गई| बताया जा रहा है के क्रू ने प्रेशर बटन का उपयोग नहीं किया जिसके फलस्वरूप अनचाहा दबाब बन गया १६६ यात्रियों की जान पर बन आई |लगभग ३० यात्रियों के नाक और कान से खून बहने की भी शिकायेते आई हैं | एयरलाइन्स की बात मान कर क्रू को कसूरवार मान लिया भी जाये तो प्रश्न तो उठताही है के मालूम चलने के पश्चात् बंद पढ़े प्रेशर बटन को ओंन क्यूँ नहीं किया गया | आवश्यक चेकलिस्ट की जांच के लिए अधिकृत अधिकारीयों के विरुद्ध क्या कार्यवाही हुई |
फ्लाइट केंसिल करने पर रु २० हजार मुआवजा ,एयरलाइन्स की आनाकानी
[नई दिल्ली] फ्लाइट केंसिल करने पर एयर लाइन्स द्वारा यात्री को रु २० हजार मुआवजा देना होगा लेकिन दोषी एयरलाइन्स कर रही हैं आनाकानी| गौरतलब हे के अपने फायदे के लिए इंडिगो +जेट एयर+ स्पाईस जेट आदि एयर लाइन्स द्वारा आये दिन फ्लाइट्स में देरी की जाती है|कनेक्टिंग फ्लाइट्स केंसिल कर दी जाती है और यात्रियों को कोई मुआवजा भी नहीं दिया जाता |इसी के फलस्वरूप डी जी सी ऐ ने यात्रियों के कष्ट देने वाली एयरलाइन्स पर नकेल डालने के लिए मसौदा तैयार किया है |अब कनेक्टिंग फ्लाइट केंसिल होने पर २० हजार रु के मुआवजे का प्रावधान होगा |इसके जवाब में एयरलाइन्स ने किराया बढ़ाने की धमकी दी है
Profit Making IndiGo Ranks 10th In Performance In Asia Pacific
[New Delhi] Profit Making IndiGo Ranks 10th In Performance In Asia Pacific
Domestic carriers IndiGo[74.2%] ranked tenth, in on-time performance in Asia Pacific, according to a global airlines OTP survey report in which Air India remained third-worst in terms of punctuality.
As per global airlines OTP survey report, Jet airways Enjoys 7th Ranking
प्रॉफिट मेकिंग तीन भारतीय एयरलाइन्स में सुरक्षित हवाई सफर पर फिर लगा प्रश्न चिन्ह
[पणजी,दिल्ली] तीन प्रॉफिट मेकिंग एयरलाइन्स में हवाई सफर की सुरक्षा पर लगा प्रश्न चिन्ह
भारतीय वाहक बेड़े में शामिल तीन प्रॉफिट मेकिंग एयरलाइन्स में सुरक्षित हवाई सफर पर प्रश्न चिन्ह |ये हैं [१][२]इंडिगो[३]स्पाइस जेट
जेट एयरवेज के प्लेन में १५ लोगों के घायल होने का भी समाचार है जबकि इंडिगो और स्पाइस जेट के प्लेन आपस में टकराते टकराते बचे
टूरिस्ट पैराडाइस गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पर आज तड़के मुंबई जाने वाला जेट एयरवेज का एक विमान उड़ान भरने से पहले अचानक रनवे पर झटके से मुड़ गया।
विमान में ७ क्रू समेत 161 लोग सवार थे जिनमें से 15 यात्रियों को चोटें आई हैं।
घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। फ्लाइट 9डब्ल्यू 2374 दुबई से यहां पहुंची और उसे मुंबई के लिए रवाना होना था। विमान टेकऑफ करते समय अचानक ही रनवे पर फिसल गया।इसके फलस्वरूप हवाई अड्डे से उड़ान १२ बजे तक के लिए स्थगित रखी गई
इसके आलावा आई जी आई एयरपोर्ट पर एक अन्य घटना क्रम में इंडिगो और स्पाइस जेट के प्लेन आमने सामने आ गए और टकराते टकराते बचे |इंडिगो की फ्लाइट में १७६ यात्री सवार थे सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं |
JetAirways Overbooked, So Stranded Passengers Highjacked Flight
[Mumbai]Jet Airways Overbooked, So Stranded Passengers High jacked Flight
A Jet Airways flight from the city to Bhopal had a “near-hijack type” situation after airline’s ticketing system allowing booking beyond the capacity, with a family booking 80 tickets in bulk.
The plane was delayed for more than two hours at the city airport as irate passengers got into a verbal duel with each other as well as the airline staff, and did not allow the flight to takeoff.
The issue took place on Jet flight (9W 7083) to Bhopal yesterday.
The matter was finally resolved after the overbooked passengers (a large family headed for a wedding in Bhopal) were denied boarding and the airline compensating them.
लन्दन में ब्रेक्सिट की गूँज से भारतीय एयरलाइन्स क्रैश
][मुंबई] लन्दन में ब्रेक्सिट की गूँज से भारतीय शेयर बाजार सहमा|
शुरूआती दौर में १००० अंक लुढ़का ,यहाँ तक के एयर लाइन्स को सपोर्ट करने की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुई ।एयरलाइन्स को तकड़ा झटका लगा है|सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने एयर लाइन्स की वकालत करते हुए कहा था
के एयरलाइन्स कोई शैतान[Demons]नहीं हैं ।
यूरोपियन यूनियन से अलग होने वालों ने ४% अधिक से विजयश्री को चूमा तो इधर सेंक्सेक्स १००० अंक तक गिर गया
नो फ्रिल +प्रॉफिट मेकिंग
इंडिगो एयरलाइन्स के शेयर भी धड़ाम हो गए बी एस ई वर्ग में 3. ०२% प्रतिशत की गिरावट के साथ इसके शेयर्स 975.30- पर आगये
शुरूआती दौर में इसे 30.40 का घाटा हो चूका है ।
स्पाइस जेट की रु ४४४/= में हवाई यात्रा करवाने की घोषणा भी आज कुछ कारागार साबित नहीं हुई यह भी रु २. ६७% % की गिरावट के साथ 62.00- पर है
जेट एयरवेज भी शुरुआती दौर में ७. १२% % नीचे जा चूका है। बी एस ई वर्ग में ही ये शेयर्स ५१७.५० %पर झूलते नजर आ रहे हैं
नो फ्रिल इंडिगो एयरलाइन्स की शेयरफ्लाइट् क्रैश हुई
[मुंबई,नई दिल्ली]नो फ्रिल इंडिगो एयरलाइन्स की शेयरफ्लाइट् क्रैश हुई
नो फ्रिल एयरलाइन्स की शेयरफ्लाइट्स क्रैश हुई |
प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो के अलावा शुरूआती दौर में जेट एयरवेज के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई
नो फ्रिल प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो के शेयरों में आज शुरूआती दौर में गिरावट रही
बीएससी के शेयर बीते दिन १०६४.३० पर बंद होकर आज रु १०६० पर खुले लेकिन रोजाना की भांति उनमे उछाल के बजाय गिरावट शुरू हो गई खबर लिखने तक रु १३.४० की गिरावट का दंश लग चूका था और शेयर रु १०४८’१० पर झूल रहा था |
जेट एयरवेज भी रु ५.६५ की गिरावट के साथ रु ५८२.०५ पर दिखाई दिया|
हवाई यात्रा को इकोनोमिकल करने के लिए एयरलाइन्स की टिकट की कीमतों के पंख कुतरने में बेशक केंद्र सरकार अभी तक कामयाब नहीं हो पाई लेकिन एक बाद एक घटना क्रम के चलते एयरलाइन्स के शेयरों की उड़ान जरूर कम हो गई है |
[१]जेट फ्यूल [ ATF ] के दामों में ९.२% का उछाल आया है |गौरतलब हे के जेट फ्यूल [ATF] के दामों में उछाल आने से एयरलाइन्स का प्रॉफिट कम होने लगता है
[२]भारतीय रूपया अमेरिकन डॉलर्स के मुकाबले ५ पैसे मजबूत हुआ है बेशक यह बढ़त मामूली है लेकिन लगातार गिरावट को रोक कर उठान से इसका प्रभाव विदेशी निवेशकों पर भी पड़ता है|
[३] सिविल एविएशन मंत्री और बाबू लगातार एयरफेयर की बेकाबू उड़ान को काबू में किये जाने के लिए ब्यान जारी कर रहे हैं
JetAirways flight Carrying 131 Flyers Taken To Isolation:Bomb Scare
[Ahmedabad] Jet Airways flight Carrying 131 Flyers Taken To Isolation:Bomb scare
A Jet Airways flight carrying 125 passengers + six crew members from Ahmedabad to Mumbai was delayed by two hours after a bomb scare
The aircraft was taken to the isolation bay after a security alert.
As per airport sources,.All the passengers were deplaned and extensive search of the passenger and their baggage, cargo and aircraft was carried out by the security agencies,
As per Sources “Jet Airways flight S2 4738 Ahmedabad to Mumbai had received a security alert. The aircraft was thoroughly inspected by the security agencies and the flight with 125 guests and six crew onboard has now been cleared for its onward operations,”
4 Member Committee To Probe Jet Airway’s Gear Collapse
[New Delhi,Mumbai]4 Member Committee To Probe Jet Airway’s Gear Collapse
A four-member committee under the Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) would probe the landing gear collapse of a Jet Airways Boeing 737 plane at the Mumbai airport last month.
As many as 127 passengers on board Jet Airways B737-900 aircraft from Delhi had a narrow escape when its main landing gear collapsed while taxiing after it landed at the Chhtrapati Shivaji International Airport in Mumbai on March 3.
As per Notification,The committee,headed by AAIB’s director of Aircraft Engineering Department Amit Gupta, has been asked to submit its report within the six months,
Recent Comments