Ad

Tag: jhalli gallan

सोणे ते मन मोहणे पी एम् नवाज से मुलाक़ात में शराफत से हाथ ही मिलायेंगे या फिर बगलगीर होकर आतंक वाद के विरुद्ध कुछ वसूल कर आयेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये पाकिस्तानी प्रधान मंत्री जनाब नवाज शरीफ ने क्या समझा था कि वोह संयुक्त राष्ट्रों की महा सभा में कश्मीर को मुद्दा बनायेंगे और हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् खामोश रहेंगे ओये डॉ मन मोहन सिंह ने कड़वी दवा उड़ेलते हुए कह दिया है कि कश्मीर तो भारत का अविभाज्य अंग है इसके साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से से भारत के विरुद्ध नित नए आतंक वादी षड्यंत्र रचे जा रहे हैं| ओये हसाड़े मन मोहणे के सिंघी तेवर देख कर अमेरिका के प्रेजिडेंट माननीय बराक ओबामा ने भी आश्वासन दे दिया है कि वह स्वयम भी भारत के खिलाफ लगातार पाकिस्तान आधारित आतंकवाद का मुद्दा ‘ नवाज शरीफ के समक्ष उदारता से उठाएंगे|

झल्ला

चतुर सुजाण जी पाकिस्तानी वजीरे आजम ने बड़ी शराफत से कहा है कि वह भारत के साथ ‘नयी शुरूआत’ करने तथा ठोस एवं उद्देश्यपरक संवाद स्थापित करने को लेकर उत्सुक हैउधर हसाड़े मन मोहणे ने भी मुलाकात अपने इस काउंटर पार्ट से मुलाक़ात से इनकार नहीं किया है|ऐसे में झल्ला सवाल उठता है कि हसाड़े पी एम् डॉ मन मोहन सिंह पाकिस्तान के पी एम् नवाज शरीफ से केवल
[१] हाथ मिला कर वापिस आयेंगे
[२] बगलगीर होकर आयेंगे
[३] आतंक वाद के विरुद्ध कुछ वसूल कर आयेंगे या फिर
[४] शरीफ साहब की तली[हथेली] पर कुछ रियायतें/व्यापार रख कर आयेंगे?जैसा कि खुद डॉ साहब ने कहा है कि ‘आतंक का केंद्रबिन्दु’ बने पाकिस्तान के जनाब शरीफ के साथ उनकी मुलाकात को लेकर अपेक्षाओं को कम करना होगा इस बात पर कायम रहते हुए मीटिंग के तत्काल पश्चात झल्लेविचारानुसार बिना इफ या बट के मुलाक़ात का ईमान दारी से खुलासा कर दिया जाना चाहिएवरना देर करने से कई किन्तु परन्तु लगने शुरू हो जायेंगे

मोदी जी सी बी आई तो सरकार बचाने के लिए है चुनाव जीतने के लिए आर बी आई भी काम आती है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

चेयर लीडर कांग्रेसी

ओये झल्लेया मुबारकां ओये देख्या हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् दा कमाल ओये एक झटके में गरीबों को कर देंगे मालामाल ओये दो करोड़ गरीबों को सात हज़ार करोड़ की लागत के मोबाइल दे कर उन्हें भी अमीरी का एहसास करा ही दिया जाएगा| मनरेगा +मिड डे मील + सेवेंथ पे कमीशन +के बाद अब मोबाइल दे कर कांग्रेस के हाथ से आम आदमी की सेवा की जायेगी|अब तो मानता है ना कि कांग्रेस का हाथ है आम आदमी के साथ | और ये भाजपाई हमें बदनाम करते फिर रहे हैं कि अगला चुनाव सी बी आई लडेगी|

झल्ला

खैर मुबारक जी |वाकई समुद्री किनारों में रहने वालों के लिए मोबाइल बेहद लाभ कारी साबित हो चुका है लेकिन बात खातिर जमीत रखना बोले तो ध्यान रखना कि यूं पी में लैप टॉप दिया जा रहा है अब मोबाइल तो लैप टॉप से छोटा ही होगा |सयाने कह गए हैं कि लाइन खींचो तो पहले से बड़ी ही खींचो| जहाँ तक बात सी बी आई की है तो चतुर सुजाण जी सी बी आई तो सरकार बचाने के काम आती है चुनाव लड़ने के लिए तो सी बी आई के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक [आर बी आई ]भी मैदान में आ जाती है अब देखो चुनावों से पहले बिहार को देश का सबसे कम विकसित राज्य बता ही दिया के नहीं

इंडिगो ने मुनाफे की ऊंचाई को छह गुना बढ़ा कर वधाई की पात्रता हासिल कर ली, अब तो ऐ ऐ आई को सवा करोड़ मिल ही जाएगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

इंडिगो एयर लाइन्स का एक चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़े लो कॉस्ट+बजट एयरलाइंस इंडिगो का कमाल ओये ऐ टी ऍफ़ की कीमतों में बेतहाशा बढोत्तरी और डालर के मुकाबिले रुपये में गिरावट के बावजूद हमने अपने मुनाफे की रफ़्तार को छह गुना बढा कर 787 करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया

Low Cost Indigo air lines

Low Cost Indigo air lines

झल्ला

हाँ बाऊ जी वाकई आप जी बधाई के बड़े वड्डे पात्र हो ही गए हो अब तो आप जी का दिल भी उतना ही वड्डा हो गया होगा अब तो आप जी ऐ ऐ आई का सवा करोड़ का कर्जा मय ब्याज चुका ही दोगे|क्यों ठीक हैं ना ठीक???

७ वें वेतनआयोग में आयकर की सीमा बढाने से शायद सीनियर कर्मियों को भी महंगाई से लड़ने का हौंसला मिल सकेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ,ओये हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् ने सातवें वेतन आयोग PayCommission के गठन को मंजूरी दे दी है| हुन तो ५० लाख केन्द्रीय कर्मियों के साथ साथ लग भग ३५ लाख पेंशनरों के भी वारे न्यारे हो जायेंगे|ओये इस एक झटके में ४०% तक वेतन में बढोत्तरी हो जायेगी|बाबुओं की जेब भरेगी और एक लाख करोड़ रुपयों से बाज़ार की बांछें खिल जायेंगी|

 ७वे पे कमीशन के गठन को मंजूरी

७वे पे कमीशन के गठन को मंजूरी

झल्ला

खैर मुबारक मेरे चतुर सुजाण जी वाकई इस वेतन योग से नए भर्ती होने वाले [अगर हुए तो]कर्मियों को लग भग ४०% तक का लाभ हो सकेगा लेकिन अगर आयकर[IncomeTax ] की सीमा को भी उसी अनुपात में बढ़ा दिया जाये तो शायद पुराने कर्मियों को भी वाजिब लाभ होगा और उन बेचारों को महंगाई के विरुद्ध लड़ने का हौंसला मिल सकेगा| वर्ना तो इस मन मोहणी कदम को राजनीतिक रात के घटने पर खैरात बांटना ही कहा जाएगा |

अब देखो मोदी के हाथों में मोदक आते ही पार्टी पर मरखने बने हुए येद्दुयुरप्पा भी अपनी भाषा बदलने लग गए हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाडे माननीय राजनाथ सिंह जी क्या हो गया ?उन्होंने तो पी एम् इन वेटिंग और लोह पुरुष के मायने ही बदल दिए अब देखो देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष कहा जाता था और डाडा लाल कृषण अडवाणी को पी एम् इन वेटिंग लेकिन अब इन दोनों हस्तियों को खुडडे लाइन लगा कर इन दोनों की पदवियों के लिए नरेंदर मोदी का चुनाव कर लिया गया है|अब प्रधान मंत्री के लिए भाजपा के नरेंदर मोदी ही उम्मीदवार होंगे|ओये अब फिर भ्रष्टाचार +महंगाई+अपराध के बजाय कांग्रेस द्वारा सम्प्रदाईकता को ही मुद्दा बना कर जनता का ध्यान बंटाया जाएगा|

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी ये तो आप जी को भी पता है कि बाज़ार में जो बिकता है वोही चलता है |अर्थार्त जिसकी जैसी मांग होती है वोह उसी के अनुसार ही टिकता है |अब देखो मोदी के हाथों में मोदक आते ही पार्टी पर मरखने बने हुए येद्दुयुरप्पा भी अपनी भाषा बदलने लग गए हैं|

नरेन्द्र मोदी उवाचे :में पी एम् बनने के सपने नहीं देखता : भले लोगो अब तो मेरी नन्ही सी जान को छोड़ दो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई

ओये झल्लेया देखा हसाडे नरेन्द्र मोदी के पीछे एवईं लोगी पड़े हुए हैं भाई कई बार कहा है और अब फिर कह दिया है कि प्रधान मंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा ही नहीं है |२०१७ तक गुजरात की सेवा करके गुजरातियों के मैंडेट का सम्मान करेंगे |ये मीडिया +कांग्रेस और यहाँ तक की हसाडी अपनी पार्टी के लोग भी महंगाई+भ्रष्टाचार +बेरोजगारी आदि जैसे मुद्दों को छोड़ कर मोदी को ही निशाना बनाये जा रहे है|ऐसे तो बन चुकी २०१४ में हमारी सरकार

झल्ला

ओ सेठ जी दरअसल आये दिन बेचारे मोदी पर राजनितिक सांप और बिच्छू छोड़े जा रहे हैं|अब जेल से आई पी एस बंजारा को भी मोदी पर छोड़ दिया गया है|यहाँ तक कि गवर्नर कमला बेन भी लोकायुक्त के प्रस्ताव को वापिस भेज रही हैं| और तो और नरेंदर के धोके में तड़ी पार ललित मोदी को भी नहीं छोड़ा जा रहा ऐसे में बेचारे मोदी के पास कोई और चारा ही नहीं बचता इसीलिए उन्होंने थक हार कर कह दिया होगा कि में पी एम् बनने के सपने नहीं देखता : भले लोगो अब तो मेरी नन्ही सी जान को छोड़ दो

सत्ता की रात घटने लगी है तभी ऍफ़ डी आई को भी मंजूरी मिलने लगी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये एवेंई लोगी कहते फिरते हैं कि हसाडी सोणी ते मन मोहणी सरकार ऍफ़ डी आई[ Foreign Direct Investment ] के लिए रुकावटें डाल रही हैं |ओये आज ही हसाडी सरकार ने लगभग ९९२.६१ करोड़ के ऍफ़ डी आई को लाने के लिए १७ कंपनियों को मंजूरी दे दी है |ओये इसके अलावा जेट एयरवेज में २४% शेयरों कि खरीद के लिए एतिहाद के 2057.66 करोड़ रुपयों के निवेश के प्रस्ताव को भी इकनोमिक अफेयर्स की कैबिनेट समिति के पास भेज दिया है| ओये अब तो देश में रूपया बरसे ही बरसे |

झल्ला

चतुर सुजान जी बड़ी पुराणी कहावत है कि जब रात घटने लगती है तब खैरात बंटने लगती है|अब चुनावी साल सर पर आ खड़ा हुआ है ऐसे में ऍफ़ डी आई को मंजूरी तो देनी ही थी और इसके अलावा आपके तीन सांसदों वाले एक घटक के चुनावों में छिटकने के समाचार भी छप रहे हैं उस घटक के सुप्रीमो तो जेटएयरवेज में इस निवेश के अपने प्रेम को कई बार प्रदर्शित भी कर चुके हैं|

संशोधनों के ईंधन पर पकाए बगैर ही कच्चे अनाज की सिक्यूरिटी से भ्रष्टाचार के अपच से देर सबेर ढिड[पेट] में दर्द होनी ही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कुलांचे भरता एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झाल्लेया मुबारकां ओये देखा हसाडी नेत्री श्रीमती सोनिया गाँधी जी ने दिन रात एक करकेयहाँ तक के खुद बीमार पड़ कर भी फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को लोक सभा में अपनी अनुपस्थिति में पास करवा लिया| ओये आज के नो घंटे के मंथन [ बहस] से निकले फ़ूड सिक्यूरिटी के अमृत से देश की ८२ करोड़ जनता को सस्ता अनाज उपलब्ध हो सकेगा|अब कोई भूखा नहीं सोयेगा|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप जी के इस फ़ूड सिक्यूरिटी बिल से आप जी की चुनावों में दाल तो गल जायेगी और विपक्ष की हांडी टूट जायेगी लेकिन आप जी ने विपक्ष के ३०० से ज्यादा संशोधनों के ईंधन पर पकाए बगैर ही कच्चे अनाज की व्यवस्था कराई है इससे देर सबेर भ्रष्टाचार के अपच से आपलोगों के ढिड[पेट] में दर्द होनी ही है|

मजबूरी में ये भव्य राष्ट्रीय मीडिया सेंटर बनाना पडा ,अब तो इस छत के नीचे मीडिया आवे ही आवे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक बौखलाया हुआ भाजपाई

ओये झल्लेया सरकारी खजाने की ये क्या लूट मची हुई है |कांग्रेस वालों ने अब देखो राष्ट्रीय मीडिया सेंटर खोल कर टैक्स पेयर्स के करोड़ों रुपयों को खर्च कर दिया|ओये एक तरफ तो सेवानिवृत न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी जैसे महा पुरुष मीडिया पर पकड़ बनाने के लिए आये दिन कोई न कोई ब्यान देते रहते हैं अब मीडिया के प्रति हमदर्दी दिखाने के लिए ये राष्ट्रीय मीडिया सेंटर नामक अपना एक और सिपाही खड़ा कर दिया |

झल्ला

ओ मेरे भोले भले सेठ जी ये मीडिया वाले भी तो मानते नही |अब देखो पहले काटजू साहब ने मीडिया को चेताया लेकिन ये नही चेते| मनीष तिवारी ने भी अपनी भाषा में समझा दिया लेकिन उसके बावजूद मीडिया वालों ने पलटी नही मारी अब हार कर मजबूरी में ये भव्य राष्ट्रीय मीडिया सेंटर बनाना पडा भाई अब तो इनकी छत के नीचे मीडिया आवे ही आवे क्यों ठीक है हे न ठीक ?

सरकार ने कमरतोड़ महंगाई को काबू करने के लिए गीदड़सिंघी घुमा कर गरीब ही कम कर दिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चीयर लीडर कांग्रेसी

ओये झल्लेया मुबारकां ओये देखा हसाडी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई को काबू करने का चमत्कार कर दिखाया है ओये अब गांवों में रोजाना 27.20 रुपये और शहरों में 33.30 रुपये से ज्यादा कमाने वाले गरीब नहीं कहे जाएंगे।

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी ये भाजपा के अध्यक्ष राज नाथ सिंह अमेरिका में एवैईन हसाडी सोणी ते मन मोहणी सरकार की नीतियों की आलोचना करते फिर रहे हैं अप जी ने यहाँ गीदड़सिंघी घुमा कर एक झटके में गरीब ही कम कर दिए अब तो जी पौ बारह ही समझो अब तो
[१] एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले रुपया ६० रुपये से भी रईस हो जाएगा
[२]अब गरीब कम होने से लोगों को भोजन भी कम देना पडेगा
[३]फ़ूड सिक्योरिटी देने पर खर्चा भी कम हो जाएगा
[४]ग्रामीण इलाकों में मनरेगा यौजना के अंतर्गत मजदूर की गरीबी दूर करने के लिए मात्र दस दिन की ध्याड़ी देने से ही कम चल जाएगा