झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
सपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया मजा आ गया !ओये हसाडे राष्ट्रीय महासचिव और सांसद हरदोइये नरेश अग्रवाल ने गोल टोपी पहन कर मुसलमानों के सम्मलेन में जम कर भाजपाई नरेंदर मोदी की उतारी और अल्प संख्यकों को समझा दिया कि अगर नरेंदर मोदी सत्ता में आ गया तो मुसलमानों का जीना हराम करदेगा |ओये अब तो मुस्लिम वोट हमसे अलग नहीं जाने वाले
झल्ला
ठप्पे रहो पहलवान जी ठप्पे रहो!आप ही कि पार्टी के पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी की चेतावनी को आप लोग शायद बहुत जल्दी भूल गए|अरे पहलवान जी चलो में याद करवा देता हूँ | जनाब मदनी साहब ने फरमाया था कि मुसलमानों को नरेंदर मोदी का डर दिखा कर वोट मत मांगों और अब आप ही मुसलमानों को मोदी के नाम पर डरा रहे हो|ये अच्छी बात नहीं है
Recent Comments