(New Delhi) Jamos News Reiterate #Promise For Qualitative Journalism
Jamos News Reiterate Promise to Say NO to Any Influence
Jamos News Is Free From Commercial and Political Bias
We Dont Entertain Any Influence Owners Or Share Holders
We Are Dedicated To Give Voice To Those Less Heard And Challenge Those In Power
We Need Your Support to Keep Delivering Open+Independent Qualitative Journalism
Every Visitor Is Valuable To Us
Tag: Journalism
Jamos News Reiterate #Promise For Qualitative Journalism
लैपटॉप चोरी के आरोप में खबरिया पत्रकार गिरफ्तार
[नोएडा,यूपी]लैपटॉप चोरी के आरोप में खबरिया पत्रकार गिरफ्तार
नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस ने लैपटॉप चोरी करने के आरोप में एक खबरिया चैनल के पत्रकार को गिरफ्तार किया है।
सेक्टर15 में रहने वाले प्रवीन त्यागी का लैपटॉप व मोबाइल फोन उनके कमरे से चोरी हो गया था। इस मामले एक युवक को गिरफ्तार किया।
इसके पास से लैपटॉप बरामद हुआ है।स्थानीय पोलिस के अनुसार पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद सेक्टर-63 स्थित एक खबरिया चैनल में काम कर रहा है
उप राष्ट्रपति ने मीडिया में ताकत+विज्ञापन+ग्लैमर+चकाचौंध+पैसे की अंधी दौड़ के चलन के प्रति चिंता व्यक्त की
[नई दिल्ली]उप राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने मीडिया में ताकत+विज्ञापन+ग्लैमर+ चकाचौंध+पैसे की अंधी दौड़ के चलन के प्रति चिंता व्यक्त की |
उप राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने वरिष्ठ पत्रकार सुश्री सीमा मुस्तफा द्वारा संपादित पुस्तक ‘जर्नलिज्म-एथिक्स एंड रिस्पांसिबिलिटीज’ का विमोचन किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बिलकुल सही समय पर प्रकाशित हुई है और महत्वपूर्ण समसायिक मुद्दों पर प्रकाश डालती है।
उन्होंने कहा ‘पत्रकारिता एक महान पेशा है लेकिन मीडिया कंपनियों के खबरों के प्रति गंभीरता छोड़कर ताकत, विज्ञापन, ग्लैमर, चकाचौंध और पैसे के पीछे भागने की वजह से इसके सम्मान को ठेस पहुंची है’।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि यह एक ऐसा माध्मय है जो व्यक्ति को सोचने के लिए विवश करता है। लेवेसन रिपोर्ट और उसकी सिफारिशों से कुछ सबक लिए जा सकते हैं। ब्रिटेन के रॉयल कमीशन ने पिछले 70 वर्षों के दौरान सात बार मीडिया की गतिविधियों की जांच की।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि सुधारात्मक का मतलब है स्वत: सुधारात्मक होना और अगर अंतरिक अनुशासन नहीं तो बाह्य सुधार की मदद ली जा सकती है। उन्होंने पुस्तक के संपादक सुश्री सीमा मुस्तफा, प्रकाशक और पुस्तक में प्रकाशित लेखों के लेखकों को इस बहुमूल्य किताब के लिए बधाई दी।
इस पुस्तक में अपने पेशेवर रवैये और सत्यनिष्ठा के विख्यात वरिष्ठ पत्रकारों और दिग्गजों ने मीडिया की बहुआयामी भूमिका, उसके समक्ष आने वाली समस्याओं और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने काफी विश्लेषण के बाद ऐसे सुझाव दिए हैं, जिनकी मदद से मीडिया की विश्वसनीयता एक बार फिर कायम की जा सके। पुस्तक में मीडिया में बढ़ते निगमीकरण की चुनौती की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया गया है, जिसकी वजह से मीडिया एक बड़े उद्योग में तबदील हो गयी है और सनसनीखेज एवं पेड न्यूज बड़ी समस्याओं के रूप में उभरे हैं।
फ़ोटो कैप्शन
The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari launching a book entitled Journalism, Ethics and Responsibilities, edited by senior journalist Ms. Seema Mustafa, in New Delhi on November 29, 2013.
Recent Comments