Ad

Tag: Judiciary Transfers

गुजरात उच्च न्यायालय में तीन नए न्‍यायाधीश नियुक्त किये गए

गुजरात उच्च न्यायालय में तीन नए न्‍यायाधीश नियुक्त किये और राजस्थान के एक न्यायाधीश का तबादला इलाहाबाद किया|
गुजरात उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति‍
भारत के राष्‍ट्रपति‍ ने देश के संवि‍धान के अनुच्‍छेद 217 की धारा (1) में दी गई शक्‍ति‍यों का प्रयोग करते हुए गुजरात उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश (1) न्‍यायमूर्ति‍ श्री सुबोध कुमार गुणवंतलाल शाह (2) न्‍यायमूर्ति‍ श्री सतीश हेमचंद्रा वोरा, (3) न्‍यायमूर्ति‍ श्री धनश्‍याम रघुमानल उधवानी को गुजरात उच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश नि‍युक्‍त कि‍या है। ये नि‍युक्‍ति‍यां उनके संबंधि‍त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की ति‍थि‍ से प्रभावी होंगी।
इसके अलावा न्‍यायमूर्ति‍ श्री राजेंद्र धीरजलाल कोठारी को गुजरात उच्‍च न्‍यायालय का अपर न्‍यायाधीश, 12 नवंबर 2014 से प्रभावी एक वर्ष की अवधि‍ के लि‍ए गुजरात उच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश बनाया गया |
राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति‍ श्री दि‍नेश महेश्‍वरी का स्‍थानांतरण इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय में किया गया |
राष्ट्रपति ने मुख्‍य न्‍यायाधीश की सलाह से न्‍यायमूर्ति‍ श्री दि‍नेश महेश्‍वरी को यह नि‍र्देश दि‍या है कि‍ वे 21 जुलाई, 2014 को या इससे पहले इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय में अपना कार्यभार ग्रहण करें।

Justice Mir Of J&K High Court Transferred To The H C of Himachal Pradesh

Mansoor Ahmad Mir Judge of the High Court of Jammu & Kashmir Has Been Transferred to the High Court of Himachal Pradesh
.President Of India after consultation with the Governor Of The State and Chief Justice of India has also directed Shri Justice Mansoor Ahmad Mir to assume charge of his office in the High Court of Himachal Pradesh on or before 3rd December 2013. This Is In Accordance With powers conferred by clause (1) of Article 222 read with Article 222 (1A) of the Constitution of India,