Ad

Tag: KairanaByPoll

कैराना में नलका चल गया, नूरपुर में साईकिल :कमल मुरझाया

[लखनऊ,यूपी]कैराना में नलका चल गया और नूरपुर में साईकिल :कमल मुरझाया
नवगठित विपक्ष ने आज प्रतिष्ठित कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट भाजपा से छीन ली । उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए यह एक भारी झटका है ।
दोनों ही सीटों के लिए संयुक्त विपक्ष की रणनीति ने काम किया । विपक्ष ने ध्यान स्थानीय मुद्दों पर ही केन्द्रित रखा, जिसका लाभ उसे मिला ।
सत्ताधारी भाजपा ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटें हारने के बाद कैराना में पूरी ताकत झोंक दी थी । खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे थे जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैराना के निकट ही रोड शो किया, जिसके बाद रालोद ने चुनाव आयोग से शिकायत की|
विपक्ष ने भी सुनियोजित रणनीति के तहत गन्ना बकाया और किसानों के संकट जैसे स्थानीय मुददों पर प्रचार केन्द्रित रखा ।
संयुक्त विपक्ष की कैराना सीट पर प्रत्याशी रालोद की तबस्सुम हसन ने भारी अंतर् से भाजपा को हराया|
हाल ही में विपक्ष ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था । इन सीटों पर क्रमश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य काबिज थे लेकिन उपचुनाव में दोनों सीटें सपा के खाते में गयीं ।
भाजपा ने हालांकि कैराना और नूरपुर में पूरी ताकत झोंक दी थी विशेषकर कैराना में उसने बहुत मेहनत की थी ।
कैराना से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने काफी काम किये हैं लेकिन लगता है कि हम ये संदेश जनता तक नहीं पहुंचा पाये ।

यूपी के कैराना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

[मु.नगर,यूपी]यूपी के कैराना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
कैराना में 28 मई को उपचुनाव होने वाले हैं
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 मई है।
राष्ट्रीय लोक दल(रालोद)ने तबसूम बेगम,को चुनाव में उतारा है |
समाजवादी पार्टी( सपा )और बहुजन समाज पार्टी( बसपा )के समर्थन से तबस्सुम उपचुनाव में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
प्रदेश और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) ने छेत्र के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह पर सहानुभूति का कार्ड खेला है |
नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाने से पहले प्रत्याशी अपने समर्थकों को भी संबोधित करेंगे।