Ad

Tag: KairanaExodus

भाजपा ने कैराना समस्या को प्रदेश की कानून व्यवस्था से जोड़ कर मुस्लिम पलायन भी स्वीकारा

[नई दिल्ली] भाजपा ने कैराना समस्या को कानून व्यवस्था से जोड़ते हुए मुस्लिमों के पलायन को भी स्वीकारा
केंद्रीय मंत्री जाट नेता डॉ संजीव बालियान ने दिल्ली से कहा है के शामली के कैराना से कुछ मुस्लिम परिवारों का भी पलायन हुआ है वर्ना तो अभी तक हिन्दू परिवारों के ही पलायन की बात की जा रही थी|उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए यूनियन मिनिस्टर संजीव मुजफ्फरनगर से भाजपा के सांसद बालियान ने कहा के हिन्दुओं के आलावा कुछ मुस्लिम परिवारों ने भी कानून व्यवस्था के कारण कैराना छोड़ा है| उन्होंने इसे साम्प्रदायिकता से जोड़े जाने का विरोध किया |
इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सी बी आई की जाँच की मांग की है|संगीत सोम विधायक ने हिन्दू परिवारों को वापिस बुलाने के लिए दो हफ़्तों का नोटिस दिया हुआ है|राष्ट्रीय अध्यक्ष इसे राष्ट्रिय मुद्दा बनाने की बात कह चुके हैं |इसके अलावा सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के प्रवकता शिव पाल यादव और कांग्रेस पलायन को नकार चुके हैं
फाइल फोटो

कैराना से निकले तराने को लेकर अनेक राजनितिक घरानों ने अपना संगीत छेड़ दिया है

sp sadhbhavna rally[मेरठ,मुजफ्फरनगर,यूपी ] कैराना से निकले तराने को लेकर अनेक राजनितिक घरानों ने अपना संगीत छेड़ दिया है
इन सबकी अपनी ढपली है लेकिन राग एक ही है|
दूर के घराने मीडिया में बयान देकर और टीवी पर छा कर आहुति दान के दायित्व का निर्वाह कर रहे है।
भाजपा के विधायक संगीत सोन ने निर्भय यात्रा निकालने का उपक्रम किया इसके साथ ही सपा के नए नए बने सज्जन अतुल प्रधान ने मेरठ से सद्भावना रैली निकालने को जो मिला उसे इकठ्ठा करना शुरू कर दिया |
गौरतलब हे के मुजफ्फरनगर के शामली -कैराना से अनेकों हिन्दू परिवारों के पलायन की ख़बरें सुर्ख़ियों में हैं | इस विषय में सरकार के अपने ही आंकड़े हैं |
कल कहा जा रहा था के केवल तीन परिवारों ने कैराना से पलायन किया तो आज मंत्री और प्रवक्ता शिवपाल यादव द्वारा यूपी से ही किसी भी प्रकार के पलायन को नकार दिया गया है|भाजपा के सांसद हुकुम सिंह के अनुसार साम्प्रदाइक तनाव के चलते ४०० परिवार छेत्र छोड़ चुके हैं |
छेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है इस पर संगीत सोम ने कानून का पालन करने की बात कहते हुए अपनी यात्रा स्थगित कर दी लेकिन इसके साथ ही दो सप्ताह का यह कहते हुए अल्टीमेटम भी दे दिया के अगर विस्थापितों को पुनः नहीं बसाया गया तो पुनः सडकों पर उतरेंगे|