Ad

Tag: Kali Paltan Mandir

प्.उ.प्र.में भाजपा के कमल को खिलाने के लिए अमित शाह ने पौराणिक औघड़ नाथ सिद्ध पीठ पर शीश नवाया

प्. उ. प्र. भाजपा के कमल को खिलाने का दाईत्व लेकर आये नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधि अमित शाह को आज मेरठ के एतिहासिक छेत्र का दौरा कराया गया| उनके साथ छेत्र के एक सांसद और तीन विधायक भी थे| वेस्टर्न यूं पी में वर्तमान दो सांसद की संख्या को बढाने के लिए अमित शाह ने वहां आये छोटे +बड़े +वर्तमान+और पूर्व सभी नेताओं से संवाद स्थापित करने का प्रयास किया| इस अवसर पर अमित शाह ने छावनी में औघड़नाथ [काली पलटन ] के पौराणिक सिद्ध पीठ का जलाभिषेक करके आशीर्वाद लिया |भैन्साली मैदान स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की|मेरठ छावनी को भाजपा की छपरौली कहा जाता है यहाँ से भाजपा के विधायक और सांसद है|
प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई+सांसद राजेन्द्र अग्रवाल+विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+ रविन्द्र +संगीत सोम+सुरेश जैन ऋतू राज+ अमित अग्रवाल+अलोक शिशोदिया+अश्विनी कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे|

चैत्र शुक्ल नवरात्र की आज से विधिवत शुरुआत:व्रत ,पूजन के साथ यज्ञ भी हुए

चैत्र शुक्ल नवरात्र की आज से विधिवत शुरुआत:व्रत ,पूजन के साथ यज्ञ भी हुए

चैत्र शुक्ल नवरात्र की आज से विधिवत शुरुआत

चैत्र शुक्ल नवरात्र की आज से विधिवत शुरुआत

आज से चैत्र शुक्ल नवरात्र और नव संवत्सर का शुभारम्भ हो गया है|विक्रमी संवत २०७० देश भर में श्रधालुओं द्वारा माँ दुर्गे के स्वरूपों का पूजन भी प्रारम्भ कर दिया गया है|माँ के पहले स्वरुप शैलपुत्री का श्रद्धाभाव से पूजन करके व्रत रखा गया |माँ के ९ स्वरूपों की मान्यता है|शैल पुत्री+ब्रह्मचारिणी +चन्द्र घंटा +कुष्मांडा+स्कन्द माता+कात्यानी +काल रात्री +महा गौरी और नव दुर्गा|नव दुर्गा के पूजन से समारोह की विदाई की जाती है |
मेरठ में भी आज प्रात एतिहासिक बिल्वेशवर नाथ मंदिर+ओघड नाथ मंदिर[काली पलटन] +काली माई मंदिर+ मनसा देवी मंदिर के अलावा में जीम खाना[५०१ कुण्डीय यज्ञ ] मैदान में भी सामूहिक रूप से विधिवत माता का पूजन और कुण्डीय यज्ञ हुए |घरों में भी श्रधालुओं ने व्रत धारण करके पूजन किया |
फोटो कोलाज
[१]और [२] मनसा देवी मंदिर
[३] काली पलटन
[४] बिल्वेशावर नाथ मंदिर
[५] जीम खाना
[७] काली माता मंदिर
[[६] घर में भक्त