Ad

Tag: KalipaltanMandir

ऐतिहासिक अौघड़नाथ मंदिर में डीआईजी ने”सावन”में लगने वाले”कांवड़मेले”की सुरक्षा का निरीक्षण किया

[मेरठ] ऐतिहासिक अौघड़ नाथ मंदिर[काली पलटन] में “सावन” में लगने वाले “कांवड़ मेले” की सुरक्षा व्यवस्था का डीआईजी आर शर्मा ने आज निरीक्षण किया|उनके साथ एस एस पी दिनेश चन्द्र दूबे भी थे |मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेश बंसल ने अधिकारीयों को परिसर का निरीक्षण कराया |
आज से सावन का महीना शुरू हो गया है|इस पावन मास में शिव भक्त कांवड़ उठा कर अपने इष्ट देव का जलाभिषेक करते हैं| शिवालयों में विशेषकर मेरठ के अौघड़ नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लाइने लगती हैं |छावनी का छेत्र होने और वर्तमान में आतंकवादियों की धमकी के चलते प्रतिवर्ष की तुलना में अधिक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है | शिवरात्रि पर लगने वाले कांवड मेले की इन्ही तैयारियों को देखने डीआईजी स्वयं अपने दलबल के साथ औघड़नाथ मन्दिर पहुंचे|यहाँ उन्होंने व्यवस्था का निरीक्षण किया और भोले शिव का जलाभिषेक भी किया| एस पी सिटी ओम प्रकाश +ऐएसपी संकल्प शर्मा आदि भी थे
दौरान एसपी सिटी ओमप्रकाश, एएसपी संकल्प शर्मा

महाशिवरात्रि पर प्रकृति ने भी वर्षा करके भगवान् शिव का जलाभिषेक किया

kali paltan mandir meerut2

kali paltan mandir meerut2

त्रिनेत्रधारी भगवान शंकर और पार्वती के मंगल विवाह का साक्षी पर्व महाशिवरात्रि आज देश भर में श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है शिवालयों में शिव भक्त इष्ट देव का जलाभिषेककरने के लिए लम्बी कतारों में खड़े हैं यहाँ तक कि प्रकृति ने भी वर्षा की मानो आकाश भी भोले बाबा का जलाभिषेक करके धन्य हो रहा हो| शिवालयों में आठों पहर विशेष उपासना की व्यवस्था है |
kali paltan mandir meerut

kali paltan mandir meerut

भगवान शंकर की आराधना के इस महापर्व पर शिवालयों में विशेष अद्भूत श्रृंगार किये जा रहे हैं मेरठ स्थित पौराणिक महत्त्व के बाबा औघड़ नाथ मंदिर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था गई है| यहाँ शिव भक्त कावंडियों की लम्बी कतारें सुबह से ही लगनी शुरू हो गई है इस भव्य मंदिर के कुछ चित्र कैमरे की नजर से प्रस्तुत हैं
kali paltan mandir meerut

kali paltan mandir meerut

शिवरात्रि पर शिवालयों में लाखों शिव भक्तों ने श्रद्धा व उल्लास से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया

शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त

शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त

[मेरठ] शिवरात्रि पर शिवालयों में लाखों शिव भक्तों ने श्रद्धा व उल्लास से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया । शिवालयों में भगवा वस्त्र पहने और त्रिशूल धारण किये शिव भक्तों ने हर हर महादेव+जय भोले +भोले नाथ की जय +बम-बम भोले आदि जय घोषों के साथ गंगा जल+बेल पत्र+ पुष्प +फल आदि अर्पित करके मंगल कामना के लिए अपने इष्ट देव को प्रसन्न करने का प्रयास किया| शहर भक्ति के सागर में डूबा रहा।
शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त

शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्त


हर गली, सड़क और चौराहों पर शिवभक्त अध्यात्म का संचार करते दिखाई दिए |पीठ ओघड नाथ शिव मंदिर[काली पलटन]+सदर स्थित एतिहासिक बिल्वेश्वरनाथ मंदिर+ धानेश्वरनाथ मंदिर+ सदर शिव चौक, झारखंडी महादेव मंदिर, नई सड़क स्थित भोलेश्वर मंदिर, न्यू मोहनपुरी स्थित दयालेश्वर मंदिर आदि शहरभर के शिवालयों में भक्तिभाव से जलाभिषेक किया गया।