Ad

Tag: KalrajMishra

यूपी के वयोवृद्ध कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश में गवर्नर बना कर एडजस्ट किया

यूपी के वयोवृद्ध कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश में गवर्नर बना कर एडजस्ट किया
राष्‍ट्रपति ने निम्‍नलिखित नियुक्तियां/परिवर्तन किए हैं –
[१]हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत का तबादला कर उन्‍हें गुजरात का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है।
[२] कलराज मिश्र हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल होंगे।

डिजिटल हो जाईये!आधार कार्ड+बैंक अकाउंट मिलेंगे:यूनिवर्सिटी में कल डिजिधन मेला

[मेरठ,लखनऊ]डिजिटल हो जाईये! आधार कार्ड बनेंगे+बैंक अकाउंट भी खुलेंगे:यूनिवर्सिटी में कल डिजिधन मेला[ Digi Dhan Mela ]
भारत सरकार के विमुद्रीकरण[ डिमोनेटाइजेशन] के प्रति आमजन को
प्रोत्साहित व पुरुस्कृत करने,
डिजीटल भुगतान के विकल्प बताने,
प्रक्षिशित करने के उद्देष्य से
4 जनवरी को सी सी एस यूनिवर्सिटी के सुभाष चन्द्रबोस प्रेक्षागृह में डिजी धन मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे बैंकों द्वारा प्रक्षिशण भी दिया जाएगा।
आधार कार्ड बनवायें जायेंगे व बैंक अकाउंट भी खुलवायें जायेंगे।
उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक+
एम एस एम ई मंत्रीकलराज मिश्र +
संजीव बालियां आदि उपस्थित रहेंगे

कलराज मिश्र ने डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया

[नई दिल्ली]कलराज मिश्र ने डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया
राष्‍ट्रीय मैन्‍युफैक्‍चरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षेत्र को डिजाइन विशेषज्ञता के लिए राष्‍ट्रीय कार्यशाला
केंद्रीय सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय मैन्‍युफैक्‍चरिंग स्‍पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया।
इस राष्‍ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले उद्यमों को राष्‍ट्रीय तथा अंतर्राष्‍ट्रीय क्षेत्र में स्‍पर्धी बनाने के लिए किया गया।
मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्‍ट्रीय मैन्‍युफेक्‍चरिंग स्‍पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यमों के लिए डिजाइन योजना का उद्देश्‍य उत्‍पादों, प्रक्रियाओं, संचार, श्रम दक्षता तथा प्रणाली स्‍तर की अनेक गतिविधियों में डिजाइन समर्थन के माध्‍यम से सुधार करना है। हाल में योजना के बजट, संकल्‍प और लक्ष्‍य को संशोधित किया गया है। इस क्षेत्र को उन्‍नत बनाने के लिए रणनीति विकसित करने की आवश्‍यकता है। ताकि यह क्षेत्र डिजाइन,नवाचार, मानव कौशल विकास तथा मा‍र्केटिंग प्रणाली का लाभ उठा सके।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Micro, Small and Medium Enterprises, Shri Kalraj Mishra visiting after inaugurating the National Workshop on Design Clinic Scheme under National Manufacturing Competitiveness Program, in New Delhi on December 29, 2016.

पीएम मोदी ने मित्रों+सहयोगियों और राजनितिक विरोधियों को उनके जन्म दिन की शुभ कामनाएं भेजी

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मित्रों+सहयोगियों और राजनितिक विरोधियों को उनके जन्म दिन की शुभ कामनाएं भेजी
एम वेंकैय्या नायडू गरु को बधाई ट्वीट में श्री मोदी ने कहा
Dear @MVenkaiahNaidu Garu, wishing you a very Happy Birthday. May Almighty bless you with a long life filled with good health.
केंद्रीय मंत्री मंडल में ही शामिल यूं पी के कलराज मिश्रा के स्वास्थ्य + दीर्घायु की कामना करते हुए ट्वीट किया
“मंत्रिमंडल में मेरे साथी श्री @KalrajMishra जी को जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनायें। उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की शुभेच्छा।
एमपी के राज्यपाल राम नरेश यादव के लिए बधाई सन्देश में कहा
मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नरेश यादव जी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनायें । उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की शुभेच्छा।
पीएम ने इसके साथ ही हरियाणा के राज्य पाल कप्तान सिंह सोलंकी के लिए बधाई सन्देश में कहा
“My good wishes to Governor of Haryana Shri Kaptan Singh Solanki on his birthday. I pray that he is blessed with good health & a long life.”
राजनितिक विरोधी उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की दीर्घायु की कामना करते हुए पीएम ने पोस्ट किया
“Warm birthday wishes to the Chief Minister of UP Shri @yadavakhilesh. May you always remain in good health & are blessed with a long life.”

गांधी की खादी के चाहने वालों की संख्या बढ़ी

[नई दिल्ली]महात्मा गांधी के आदर्शों को सरकारों द्वारा बेशक ताक पर रख दिया गया हो मगर उनके चरखे से निकली “खादी” अब पुनः मार्किट में छाने लग गई है | खादी के सेल में अप्रैल माह के अंतिम पंद्रह दिनों में पिछले साल के मुकाबिले ६०% वृद्धि दर्ज की गई है | जिसका श्रेय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” को दिया जा रहा है| खादी को गर्मी में बहुत ठण्‍डक वाला+ सुविधाजनक + पर्यावरण के अनुकूल वस्‍त्र माना जाता है |
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो सम्बोधन ‘मन की बात’ में देश के लोगों से कम से कम से खादी का एक वस्‍त्र खरीदने की अपील की थी और केंद्रीय सूक्ष्‍म लघु और मझौले उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा के मार्गदर्शन में खादीग्रामाद्योग भवन, नई दिल्‍ली ने 13 अप्रैल 2015 को खादीग्रामोद्योग भवन के 60वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर विशेष ‘कुर्ता-पायजामा प्रदर्शनी’ का आयोजन किया।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 13 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल 2015 की अवधि में खादीग्रामोद्योग की कुल बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 60 %से ज्‍यादा वृद्धि हुई। सिले-सिलाये वस्‍त्रों की बिक्री में रिकॉर्ड 86 %तक वृद्धि हुई। प्रदर्शनी के दौरान महिलाओं और युवाओं द्वारा की गई खरीदारी उल्‍लेखनीय रही और एक लाख से ज्‍यादा उपभोक्‍ताओं ने खादीग्रामोद्योग के उत्‍पाद खरीदे।
खादी भवन के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के एस राव के अनुसार युवाओं तक खादी की पहुंच बनाने और उसे उनमें लोकप्रिय बनाने के लिए खादी भवन ने राष्‍ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्‍थान (एनआईएफटी) के छात्रों द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए सिले-सिलाये वस्‍त्र प्रदर्शित करने की व्‍यवस्‍था की है ।
खादीग्रामोद्योग आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री अरुण कुमार झा ने कहा कि खादी बहुत ठण्‍डक वाला, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल वस्‍त्र है जो दिल्‍ली की गर्मी के लिए बिल्‍कुल उपयुक्‍त है। श्री झा ने यह भी कहा कि ग्राहकों की उत्‍साहजनक प्रतिक्रिया और जबर्दस्‍त बिक्री को देखते हुए खादीग्रामोद्योग भवन गर्मियों के लिए एक अन्‍य प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रदर्शनी कनॉट प्‍लेस नई दिल्‍ली में उसके प्रमुख भवन में 16 मई 2015 से लगाई जायेगी। इस प्रदर्शनी में ‘खादी समर कलेक्‍शन’ यानी गर्मियों के लिए खादी के वस्‍त्र प्रदर्शित किए जायेंगे और उन्‍हें प्रतिष्ठित ग्राहकों को उपलब्‍ध कराया जायेगा।

पीएम के”मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi .

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi
.

[नई दिल्ली]पी एम के “मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया |
नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के शंखनाद को सफल बनाने के लिए भारत को स्वच्छ बनाने की मुहीम शुरू हो गई है |
क्लीन इंडिया के लिए आज अनेकों मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया गया| केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह+सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र+संस्‍कृति और पर्यटन मंत्रीश्री श्रीपद नाइक+स्मृति ज़ुबिन ईरानी आदि ने अपने अपने मंत्रालयों में सफाई बिगुल बजाया |
श्रीमती स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने दिल्ली आर के पुरम में केंद्रीय विद्यालय में झाङू चलाया और गमलों को पेंट किया
श्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय के तीव्र सफाई अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रेरित किया
केंद्रीय सूक्ष्‍म,लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र ने नई दिल्‍ली में स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की उनके साथ सचिव श्री माधव लाल आदि भी थे |
संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री ने ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की
संस्‍कृति और पर्यटन्‍ मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने पर्यटन, संस्‍कृति मंत्रालयऔर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आज ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर एएसआई, ओएनजीसी और पर्यटन मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र पर भी हस्‍ताक्षर किए गए।
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi

The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi


इस अवसर पर श्री नाइक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से देश में स्‍वच्‍छता और स्‍वच्‍छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देने के लिए स्‍वच्‍छ भारत अभियान को एक मिशन के रूप में लिया है।
श्री नाइक ने बताया कि भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने अपने सभी स्‍मारकों और स्‍थलों को साफ-सुथरा रखने और स्‍वच्‍छ शौचालय की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है। पर्यटन मंत्रालय एएसआई संरक्षित स्‍मारकों में नये शौचालयों का निर्माण करने और वर्तमान में सुधार करने के उद्देश्‍य से सहायता करने के लिए आगे आया है। उन्‍होंने बताया कि ओएनजीसी का अमूल्‍य ध्‍रोहर अभियान-ताज पहल ताजमहल, आगरा से शुरू होगी और धीरे-धीरे अन्‍य स्‍मारकों तक बढ़ेगी।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi on September 25, 2014.

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अराजकता को लेकर राष्ट्रपति शासन की मांग उठाई

[मेरठ]केंद्रीय ,भारी+ सूक्ष्म+लघु+,उद्योग मंत्री कलराज मिश्र आज एक पर्सनल कार्यक्रम में भाग लेने मेरठ आये थे यहाँ प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके उन्होंने यूं पी में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग को दोहराया | केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने मीडिया के समक्ष यूं पी में अराजकता का आरोप लगाया और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की |प्रदेश की राजधानी में पूर्व पी एम अटल बिहारी वाजपई की सियासी विरासत को संभाले श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध का ग्राफ निरंतर ऊंचा होता जा रहा है| अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के बजाय केवल लीपापोती ही की जा रही है| इसीलिए जनता को बचाने के लिए यहाँ तत्काल प्रेजिडेंट रूल लगा देना चाहिए| उन्होंने अपने मंत्रालय से सम्बंधित उद्योगों को बढ़ावा देने के विषय में यधपि कोई ठोस नीति नहीं बताई लेकिन इस दिशा में कार्य योजना बनाने के भी संकेत जरूर दिए| श्री मिश्र ने बहुराष्ट्रीय[ MNC ] कंपनियों के साथ पारदर्शिता बरतने की बता भी कही|
मेरठ में झुग्गी झोंपड़ी प्रकोष्ठ के नेशनल कन्वीनर सुनील भराला के न निर्मित गृह प्रवेश समरोह में भाग लेने आये श्री मिश्र ने केंद्र की गंगा सफाई अभियान के महत्व पर भी प्रकाश डाला |इस अवसर पर श्री भराला के आलावा मेरठ हापुड़ सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी उपस्थित थे |