Ad

Tag: Kapil Sibal

Kapil Sibal Cross Questiones Central Government’s Gains In Coal Block Auction

[New Delhi]Kapil Sibal Has Cross questioned The Government’s Gains In Coal Block Auction
Prominent Lawyer And Senior Congress Leader Kapil Sibal said Coal Block Auction has generated benefits for Manufacturers of aluminium and created Loss To The Nation
former Union Cabinet Minister, Kapil Sibal writes in his blog that In the backdrop of the windfall gains from the Coal block auctions claimed by the Modi Government, and no less than Shri Narendra Modi himself, that the Government may gain a windfall from these auctions, but in the long run, it is the people of India who will pay the price.
Pointing out the basic nature of economic dynamics and market forces, sh Sibal cautions that the auction of natural resources such as coal have to be done carefully. Businesses that pay huge sums of money to win these bids, will pass burden on to their consumer, which is eventually the “aam aadmi” who buys goods and services who’s prices are directly or indirectly influenced by the selling price of coal.
Sh Sibal also points out, that the purpose of auctions should go beyond earning revenue for the government, and also try to energize and encourage the industry.
“Most of the coal blocks have been won by industry that produces neither steel nor cement or power. The most successful bidders in the auction manufacture aluminium. The result is that the share of the steel sector, which was allocated 65 per cent of the coal blocks before the auction, has been reduced to 25 per cent after the auction. The aluminium industry, which had been allocated 2 per cent of the coal blocks, has increased its share to 45 per cent. The very purpose for which the ordinance was promulgated has been defeated. Manufacturers of aluminium have benefited. The steel, cement and power sectors have lost out.”
The Central govt has claimed that the revenue gain from the recently-held coal auctions of 32 mines which has surpassed the estimates of the Comptroller and Auditor General for 200 mines.

कपिल सिब्बल की डी यूं में चार साल के ग्रेजुएशन की घरैड को अब बहुरानी स्मृति ईरानी भुगत रही हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नई सरकार तो उच्च शिक्षा का भी बेड़ा गर्क करने पर तुल गई है |मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने यूं जी सी को [स्वायत ] दिल्ली यूनिवर्सिटी से भिड़ा दिया है |
केंद्र सरकार के अधीन यूं जी सी कह रही है कि ग्रेजुएट कोर्स चार साल के बजाय तीन साल का करो|ये तो डी यूं के लिए “करो तो भी मरो और न करो तो भी मरो” वाली स्थिति हो गई| डी यूं अगर यूं जी सी का पालन करके तीन साल का ग्रेजुएशन कोर्स करती है तो पुराने मंत्री कपिल सिब्बल से बुरा बनती है और अगर पालन नहीं करती तो मिलने वाले अनुदान+और डिग्री मान्यता दोनों हाथ से निकल सकते हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी पुरानी कहावत है कि “बिच्छू के काटे का मंतर आता नहीं चले हैं सांप के बिल में हाथ देने” अरे अपने देश में चालू तीन वर्षीय शिक्षा नीति का सही तरह से पालन कराने के बजाय विदेशी तर्ज पर चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स करा डाला और चौथे साल के कोर्स को तैयार करने की कुछ तैयारी भी की नहीं |इसीलिए छात्रों ने भी बगावत की हुई है | आप जी की सरकार तो एक चतुर सास की तरह घरैड डाल कर निकल गई और ५०००० से ज्यादा छात्रों को एक साल के अप्रभावी कोर्स के लिए एक्स्ट्रा एक साल गवाना पड़ रहा है और खर्चा भुगतना पड़ रहा है |बेचारी नई नई बहुरानी स्मृति ईरानी को इस तीन और चार साल के गणित के सवाल हल करने के लिए माथा पच्ची करनी पड़ेगी | वैसे झल्ले विचारानुसार यह पहली बार नहीं हुआ है यूं पी टी यूं ने दशक पररव तीन साल का होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा शुरू कराया था उस समय कहा गया था कि यह डिप्लोमा ग्रेजुएशन के समान है लेकिन कोर्स पूरा होते ही सभी कुछ बदल गया अब वह तीन साल का डिप्लोमा केवल डिप्लोमा ही है और सैकड़ों छात्र अपनी किस्मत को रो रहे हैं |

फैसले से 64,000 छात्र प्रभावित होंगे।

Kapil Sibal has uploaded his report card With Various Star Marks

Kapil Sibal has uploaded his report card With Various Star Marks
For the benefit of the people across all 10 assembly segments Of Prestigeous Constituency Chandni Chowk Kapil Sibal has Proudly claimed that [A]entire M P Lads fund is spent In [1] Chandni Chowk[2]Ballimaran[3]Adarsh Nagar[4]Matiamahal[5]TriNagr[6]Wazirpur[7]Model Town[8]SadarBazar[[9]Shalimar Bagh[10]ShakurBasti
[B] 117 meetings were held with the various state and M C D Deptts. and Large Numbers Of issues, on behalf of the people, Were Discussed
[C]570 visits were Made to the constituency @ every third day during last Tenure
[D]various education and healthcare related programs Were created or supported
[E]135 development,redevelopment & improvement projects & services were dedicated to the peolple of chandni chowk
These works includes Renovation Of Fatehpuri Masjid+community hall in gandhi nagar+development in nagar nigam school at bulbuli khanna +development of parks in Trinagar+CGHS dispensary in Ashok Vihar + Road under pass at Roshanara bagh+Electrification and lighting in Sadar bazar + Shalimar Bagh etc
Numbers Of Questions, asked in the parliament for the benefit of the people Of Prestigeous Chandni Chowk Constituency during Last Tenure is not found mentioned in this report card
Photo Caption
Kapil Sibal With the people of Shakur Basti, Jama Masjid and Hyderpur Village

संसद से भ्रष्टाचारियों को साफ करने के लिए”आप”पार्टी ने अपने धुरंधरों को नवें नवें २० झाड़ू थमाए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया हुन ते यारा स्वाद ही आ गया |हसाडे सोणेअरविन्द केजरीवाल जी साहब ने अब संसद से भ्रष्टाचारियों को साफ करने के लिए अपने धुरंधरों को नवें नवें २० झाड़ू थमा दिए हैं अब देखा ये हसाडे आशुतोष कैसे कपिल सिब्बल को दिल्ली में हराते हैं| फुल्का साहब भी मनीष तिवारी की क्लास लेने के लिए लुधिायाना जा रहे हैं | अजित सिंह +मुलायम सिंह+और राहुल गांधी को पछाड़ने के लिए हसाड़ी झाड़ू ही चलेंगी

झल्ला

दिल्ली की सरकार को एल जी की तश्तरी में परोस कर कांग्रेस को नहीं लौटाते तो “झाड़ू” का ये ख्याल कुछ समय के लिए दिल को बहला सकता था |अब तो भापा जी कपिल सिब्बल की आशुतोष को दी गई शुभकामनाओं और गुजरात के आई पी एस के पार्टी में आने से झूमने के बजाय अपनी पार्टी में विरोध के स्वरों को ध्यान से सुनो और अपने कानों का समय रहते इलाज करा कर नागपुर में रूपा कुलकर्णी +++के रुंदन सुन लो |फायदे में ही रहोगे |

हैं।

Pranab Mukherjee Advised AdvocatesTo fight for citizens:150th anniversary,Advocates Association of Western India

Pranab Mukherjee Preaches Advocates To fight for the rights of citizens
The President of India, Shri Pranab Mukherjee inaugurated the 150th Anniversary of the Advocates’ Association of Western India, Mumbai at Mumbai.

The President, Shri Pranab Mukherjee addressing at the inauguration of the 150th anniversary of the Advocates Association of Western India, in Mumbai

The President, Shri Pranab Mukherjee addressing at the inauguration of the 150th anniversary of the Advocates Association of Western India, in Mumbai


Speaking on this occasion, the President said that lawyers have a duty to ensure that none is denied justice and they should act as the common man’s soldiers who fight for the rights of citizens. In addition, they have to continuously strive to uphold the supremacy of the constitution. This can only be achieved if the judiciary remains transparent, impartial and speedily dispenses justice.
The President said that delay in justice delivery can only be rectified with active cooperation of bar associations. Through their association, they should exhort their members to only seek adjournments where the reasons are compelling. This is of singular importance as delays increase the cost of litigation rendering justice a distance mirage for the vast majority.
The President said to play their roles effectively, lawyers would need to ensure that the legal fraternity is knowledgeable, well-trained, equipped with the best of facilities and infrastructure and most importantly, socially committed. They must exude confidence and feel secure in their profession.
This is a precondition for the establishment of an effective justice delivery system.
Praising the Advocates’ Association of Western India, the President said its formation was a significant moment in political history of India. It signaled an awakening amongst those in the legal profession to play a more active role in the movement for self rule. It spawned a new breed of leadership from this profession that played a critical role in the struggle to achieve independence.
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee lighting the lamp to inaugurate the 150th anniversary of the Advocates Association of Western India, in Mumbai on February 08, 2014.
The Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chief Justice of India, Shri Justice Palanisamy Sathasivam, the Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Kapil Sibal and the Chief Minister of Maharashtra, Shri Prithviraj Chavan are also seen.

गजल को जुगलबंदी में गाने वाले जगजीत सिंह की स्मृति में डाक टिकट जारी

[नई दिल्ली]मशहूर गजल गायक स्वर्गीय जगजीत सिंह के सम्मान में पी एम् डॉ मन मोहन सिंह ने स्मारक[ commemorative postage stamp ] डाक टिकट जारी किया |

Jagjit Singh

Jagjit Singh

इस अवसर पर डॉ मन मोहन सिंह ने जगजीत सिंह को याद करते हुए कहा “हमारे देश में संगीत के इतिहास में जगजीत सिंह जी की एक ख़ास जगह है। वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज़ और उनके संगीत का जादू हम पर हमेशा गहरा असर करता रहेगा। मुझे खुशी है कि डाक विभाग उनकी याद में एक डाक टिकट जारी कर रहा है।जगजीत सिंह जी एक अनोखे कलाकार थे। संगीत के क्षेत्र में उनकी दिलचस्पी और जानकारी बहुत गहरी थी। वे एक कामयाब गायक, संगीतकार और गीतकार, ये सभी कुछ थे। यही नहीं, चाहे शास्त्रीय संगीत हो या भक्ति संगीत, लोक संगीत हो या गज़ल, संगीत के सभी क्षेत्रों में उनका अच्छा दखल था। लेकिन गज़ल गायिकी के लिए शायद उनको सबसे ज्यादा याद किया जाता है” आज जगजीत सिंह का जन्म दिन भी है
डॉ सिंह ने जगजीत सिंह की गायकी की प्रशंसा करते हुए बताया ” उन्होंने भारत में गज़ल गायिकी का एक ऐसा अंदाज़ अपनाया जिसने गज़ल को एक नयी जिंदगी दी। उनके द्वारा गाई हुई गज़लों में ख़ास बात यह थी कि वे आसानी से जनता की जुबान पर आ जाती थीं। उन्होंने गज़ल गायिकी में नये प्रयोग भी किए।
गज़ल संगीत में पहली बार पश्चिमी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स[ musical instruments ] का इस्तेमाल एक ऐसा ही प्रयोग था। उन्होंने शायद पहली बार गज़ल को जुगलबंदी में पेश किया। इसमें उनका साथ उनकी पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह जी ने दिया, जो आज हमारे बीच मौजूद हैं, और खुद एक मशहूर गज़ल गायिका हैं।जगजीत सिंह जी ने फिल्मों और टी वी सेरिअल्स[ TV Serials ] में भी काम किया और अपनी अलग छाप छोड़ी। “अर्थ” और “साथ-साथ” जैसी फिल्मों और “मिर्जा गालिब” और “कहकशाँ” जैसे टी वी सेरिअल्स में उन्होंने जो गज़लें पेश कीं वे बहुत लोकप्रिय हुईं।
उनका सारा जीवन संगीत को समर्पित रहा। उनकी निजी ज़िंदगी में बड़ी मुश्किलें आईं लेकिन उनका काम जारी रहा”
पी एम् ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा “जगजीत सिंह जी जैसे कलाकार सदियों में एक बार पैदा होते हैं। वे आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका संगीत हमारे मन को छूता रहेगा और हमारा दिल बहलाता रहेगा। मैं एक बार फिर जगजीत सिंह जी को श्रद्धांजलि देता हूँ और डाक विभाग को उनकी याद में डाक टिकट जारी करने के लिए बधाई देता हूँ।”
Photo caption
Prime Minister, Dr. Manmohan Singh releasing the commemorative postage stamp in honour of Shri Jagjit Singh, in New Delhi on February 08, 2014.
The Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Kapil Sibal and Smt. Chitra Singh, wife of Shri Jagjit Singh are also seen.

कृपया अपने अमूल्य विचार व्यक्त करें :क्या कांग्रेस की छवि को हो चुके डेमेज को इसके धुरंधर कंट्रोल कर पायेंगे

१/=५/=और १२ /= में भरपेट भोजन की दलील देने वाले नेताओं से कांग्रेस द्वारा किनारा किये जाने के पश्चात अब कांग्रेस के विश्वस्त और अनुभवी नेताओं ने पार्टी की छवि को सुधारने के लिए यौजना आयोग के ३३ /= [शहर]और २७/=[ग्रामीण] के ऊपर के अमीरों वाले फार्मूले की ही आलोचना शुरू कर दी है।
[१] वरिष्ठ और अनुभवी कानून विद कपिल सिब्बल ने तो प्रश्न ही खड़ा कर दिया है कि इतनी कम राशि में कोई कैसे पेट भर सकता है| एक कार्यक्रम में केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने गरीबी का आकलन करने के योजना आयोग के तरीके को चुनौती दे दी उन्होंने कहा कि पांच लोगों का परिवार 5,000 रुपये मासिक की आय में गुजर नहीं कर सकता। योजना आयोग की गरीबी की परिभाषा में कुछ गलत जरुर है।


[२] पार्टी के संकट मोचक महासचिव दिग्विजय सिंहने सोशल साइटपर ट्विट करके यौजना आयोग के इस फार्मूले के आधार को अपनी समझ से परे बताया । उन्होंने सुझाव भी दिया है कि परिवार के सदस्यों में कुपोषण को मापदंड बनाया जाना चाहिए। digvijaya singh ‏@digvijaya_28[Twitter ]I have always failed to understand the Planning Commission criteria for fixing Poverty Line . It is too abstract can’t be same for all areas
[३]]योजना और संसदीय राज्य मंत्री और पूर्व पत्रकार राजीव शुक्ला ने तो गरीबी के आंकड़ों को लेकर देश में छिड़ी बहस को बेवजह कि बहस बताते हुए एक नई दलील निकाली है श्री शुक्ला के अनुसार इन आंकड़ों को न तो सरकार ने तय किया है और न उन पर कोई निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि तेंदुलकर समिति की रिपोर्ट को सरकार ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है। इस संबंध में रंगराजन समिति की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है जो अगले वर्ष आयेगी।
गौरतलब है कि योजना आयोग ने कहा था कि पांच लोगों का परिवार अगर ग्रामीण इलाके में 4,080 रुपये मासिक और शहरी क्षेत्र में 5,000 रुपये मासिक खर्च करता है तो वह गरीबी रेखा में नहीं आएगा।यौजना आयोग के इस फार्मूले को सपोर्ट करने के लिए कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने ऐ आई सी सी की प्रेस वार्ता में दावा किया की मुंबई जैसे शहर में मात्र १२/= में भरपेट खाना मिलता है| इसके पश्चात सांसद रशीद मसूद ने कहा की दिल्ली की जाम मस्जिद इलाके में तो ५/=में ही भरपेट खाना मिलता है|सरकार के सहयोगी और मंत्री फारुख अब्दुल्लाह तो इस लिमिट को मात्र १/= तक ले आये| तभी से देश में बहस चल रही है | मीडिया वाले सड़को पर ५/=और १२/= लेकर खाना तलाशते दिखाए जा रहे हैं| सोशल साईट्स पर सरकारी आयोजनों में ७७२१/= की थाली का पुनः जिक्र होने लगा है| सरकार की छवि को स्वभाविक धक्का लगा है इसी डेमेज को कंट्रोल करने के लिए धुरंधरों की टीम उतरी है लेकिन यक्ष प्रश्न है कि चुनावों में महज एक साल रह गया है इतनी कम अवधि में क्या ये धुरंधर पार्टी इमेज को हो चुके डेमेज को कंट्रोल कर पायेंगे ? कृपया अपने अमूल्य विचार व्यक्त करें

कपिल सिब्बल ने , साइबर हमलों को रोकने के लिए, राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति जारी की

केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्‍बल ने आज, बहु प्रतीक्षित, राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति जारी की।इसका उद्देश्य देश पर साइबर हमलों को रोकने के लिए , वैश्विक माहौल के अनुरूप ,साइबर सिक्योरिटी सिस्टम तैयार करना है|
इस अवसर पर श्री सिब्‍बल ने कहा कि यह नीति निजी जानकारी, वित्‍तीय /बैंकिंग जानकारी, महत्‍वपूर्ण डाटा जैसी सूचना के संरक्षण के रूप में देखी जानी चाहिए । उन्‍होंने कहा कि सूचना सशक्‍त बनाती है तथा लोगों को सूचना से सशक्‍त बनाने के क्रम में हमें सूचना और डाटा को सुरक्षित बनाने की जरूरत है।
श्री सिब्‍बल ने ऐसे डाटा के बीच अंतर करने की आवश्‍यकता पर भी बल दिया जो मुक्‍त रूप से उपलब्‍ध कराया जा सकता है तथा जिसे सुरक्षित करने की आवश्‍यकता होती है।
श्री सिब्‍बल ने कहा कि इस नीति को लागू करना ही असली चुनौती है। उन्‍होंने कहा कि सरकार को विभिन्‍न प्रोत्‍साहनों एवं सब्सिडी के जरिए छोटे और मझौले उद्यमियों की प्रणाली को सुरक्षित बनाने के लिए प्रौद्योगिकी सुलभ कराने के वास्‍ते उन्‍हें सहायता देनी होगी।
उन्‍होंने व्‍यवसायियों से कहा कि साइबर जगत में अपने आप को सुरक्षित बनाने के लिए उन्‍हें अलग से धन की व्‍यवस्‍था करनी चाहिए।
इस अवसर पर संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री श्री मिलिंद देवड़ा ने सभी हितधारकों और खासतौर से विभाग के उन अधिकारियों को बधाई दी जिन्‍होंने यह नीति तैयार करने में मदद की। उन्‍होंने कहा कि इस नीति से हमें अपने महत्‍वपूर्ण डाटा को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।

इसकी मुख्‍य विशेषताएं इस प्रकार हैं –

[१] इस नीति का लक्ष्‍य इलेक्‍ट्रानिक लेनदेन का सुरक्षित माहौल तैयार करना, विश्‍वास और भरोसा कायम करना तथा साइबर जगत की सुरक्षा के लिए हितधारकों के कार्यों में मार्गदर्शन करना है।
[२] देश में सभी स्‍तरों पर साइबर सुरक्षा के मुद्दों से निपटने के लिए व्‍यापक, सहयोगात्‍मक और सामूहिक कार्रवाई के लिए रूपरेखा तैयार की गई है।
[३]इस नीति में ऐसे उद्देश्‍यों और रणनीतियों की आवश्‍यकता को मान्‍यता दी गई है जो राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपनाए जाने की आवश्‍यकता है।
इस नीति का विजन और मिशन नागरिकों, व्‍यवसायियों और सरकार के लिए साइबर जगत को सुरक्षित और लचीला बनाना है।
[४] इसका उद्देश्‍य साइबर हमलों से राष्‍ट्र को सुरक्षित बनाने और खामियां दूर करने के लक्ष्‍य तय करना है।
[५]इसका लक्ष्‍य देश के अंदर सभी हितधारकों के बीच सहयोग और समन्‍वय बढ़ाना है।
[६]राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा विजन और मिशन के समर्थन में उद्देश्‍य एवं रणनीति तय की गई हैं।
[७] ऐसी रूपरेखा और पहल तैयार की गई हैं जो सरकार के स्‍तर , क्षेत्र स्‍तर पर और सरकारी-निजी भागीदारी के माध्‍यम से आगे बढ़ाई जा सकती हैं।
[८] इससे साइबर सुरक्षा अनुपालन, साइबर हमलों, साइबर अपराध और साइबर बुनियादी ढांचा वृद्धि जैसे रुझानों की राष्‍ट्रीय स्‍तर पर निगरानी की जा सकेगी।

सड़क दुर्घटना सुरक्षा के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए तीन विभूतियाँ सम्मानित: विश्व दूरसंचार एवं सूचना दिवस२०१३

विश्व दूरसंचार एवं सूचना दिवस२०१३ पर सड़क दुर्घटना सुरक्षा के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जेनेवा में विश्व की तीन विभूतियों को सम्मानित किया गया इस विषय में भारत में किसी आयोजन के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से संपर्क नही हो पाया| वर्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन एंड इनफार्मेशन सोसाईटी एवार्ड[World Telecommunication and Information Society Award] को प्राप्त करने वालों में[१] स्विस कन्फेडरेशन के अध्यक्ष उएलि मौरेर[ Mr UeliMaurer ][२]रोबर्ट बोस्च हमभ [ Chairman of the Board of Management of Robert Bosch GmbH;]के चेयर मैन वोल्क्मर देन्नेर[ Mr Volkmar Denner, ][३]इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन [ FIA ]के प्रेजिडेंट जीन तोडत[ MrJeanTodt ] हैं|आई टी यू द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आई टी यूं के ये आई सी टी के एवार्ड्स सड़क दुर्घटना में सुरक्षा के छेत्र में समर्पित भाव से किये गए कार्यों और न्रेतत्व के लिए हैं| संयुक्त राष्ट्र केमहासचिव बान की मून ने अपने सन्देश में बताया है कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या १.३ मिलियन है घायलों कि संख्या इससे कई गुना अधिक है| इसीलिए सड़क और वाहनों को सुरक्षित करने के लिए यूनाईटेड नेशंस द्वारा विश्व भर में २०११ से २०२० तक सड़क सुरक्षा दशक मनाया जा रहा है|ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सुरक्षा के लिए दिशा ज्ञान वाले उपकरण[navigation devices]+रडार्स [Radars ]उपयोगी होते हैं|
आई टी यू के महासचिव डा.हमदोउन तौरे [ DrHamadounToure ]ने रोड सेफ्टी को विश्व की समस्या बताया कि विकासशील देशों में यह स्थिति गंभीर है| मरने वालों के अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं में २० -५० मिलियन लोग घायल होते हैं जिसके फलस्वरूप ५१८ $ का आर्थिक नुक्सान होता है|
भारत के उत्तर प्रदेश[ मेरठ] के राधा गोबिंद इंजीनियरिग कालेज में विश्व संचार दिवस मनाया गया |प्रो कालेज के निदेशक एच आर सिंह . ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सूचना प्रोद्योगिकी[ InformationTechnology ]के इस्तेमाल पर बल दिया| राष्ट्रीय स्तर पर किसी आयोजनके लिए केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से प्रयास करने के सभी प्रयास असफल रहे |

दोषियों को तत्काल सजा के बजाय केवल मंत्रियों के बदलने मात्र से भ्रष्टाचार समाप्त नही होगा

प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने आखिर कर दो पंजाबी मंत्रियों का इस्तीफा ले ही लिया रेल मंत्री पवन बंसल के स्थान पर सी पी जोशी और कानून मंत्रालय अश्विनी कुमार से छीन कर कपिल सिब्बल को दे दिया गया है|यह अतिरिक्त प्रभार है| इस पर अलग अलग राय आ रही हैं| कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई की जांच रिपोर्ट देखने को लेकर हमलों का सामना कर रहे अश्वनी कुमार ने आज दावा किया कि उन्होंने ‘अनावश्यक’ विवाद को खत्म करने के लिए इस्तीफा दिया है उनका कहना है कि कोयला घोटाले में सीबीआई की जांच रिपोर्ट को देखने के मामले में उच्चतम नयायालय ने उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की है।उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने का तात्पर्य यह स्वीकार करना नहीं है कि ‘कुछ गलत किया गया’।मेरी [अश्विनी कुमार]अंतरात्मा साफ है और मेरा मानना है कि मैं दोषमुक्त साबित हूंगा |उधर पवन बंसल का अपने बचाव में कहना है कि रेल मंत्रालय में सेंसिटिव [क्रीमी]पोस्टिंग में पैसे के लेन देन में उनका दामन पाक साफ़ है| भाजपा के अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने प्रधान मंत्री के अर्थ शास्त्र कि क़ाबलियत पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को बचाने के लिए ही दोनों केन्द्रीय मंत्रियों की बलि दी गई है।इससे पूर्व २ जी स्पेक्ट्रम मामले में भी ऐ राजा को आगे किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर कायम है और संसद में संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री के इस्तीफे तथा संप्रग सरकार को हटाने के लिए पार्टी 27 मई से 2 जून तक सड़कों पर उतरेगी और जेल भरो आंदोलन चलायेगी।
उधर आम आदमी पार्टी मंत्री मंडल के फेर बदल को अलग ही रूप में देख रही है पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया ने कहा है कि इस प्रकार के बदलाव से भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नही लगने वाली है|ये लोग एक जगह से हतहा कर दूसरी जगह लगा दिए जाते हैं और फिर चुनावों में जीत कर आ जाते हैं भ्रष्टाचार वहीं का वहीं रह जाता है|भ्रष्टाचारियों को सजा देने वाला कोई नहीं है|