Ad

Tag: KapilMishra

मेरा स्वास्थ्य तेरे स्वास्थ्य से गिरा:दिल्ली में अहंकारी राजनिति की नौटंकी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

दिल्ली वासी

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? यारा दिल्ली राज्य में सत्तारूढ़ “आप” और केंद्र में राज कर रही भाजपा के आपस के कॉम्पिटिशन में हम तो पिसे जा रहे हैं |
गर्मी में प्यासे+बिना बिजली के भीषण प्रदुषण में मरे जा रहे हैं और ये आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी वाले एयर कंडीशंड कमरों में हफ्ते से पावँ पसारे पढ़े हुए है|वहीँ से एक दूसरे पर बयानबाजी में समय नष्ट कर रहे हैं|

झल्ला

भापा जी! फ़िक्र नॉट!! अभी ये कम्पटीशन इनके स्वास्थ्य को लेकर भी शुरू होगा |आप के कद्दावर मगर दागी मंत्री सत्येंद्र जैन, जिनका एल जी ऑफिस में आमरण अनशन के दौरान वजन बढ़ रहा था , अस्पताल में पहुंचाए जा चुके हैं |
दिल्ली सी एम् के ऑफिस में धरनारत भाजपा के विजेंदर गुप्ता+मनजिंदर सिरसा + जगदीश प्रधान +पश्चिम दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा और आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा की तबियत भी बिगड़नेके समाचार आने लगे है |
इस राजनीतिक नौटंकी +अहंकार के चलते अब टैक्स पयेर्स का पैसा इनके स्वास्थ्य पर भी खर्च होगा|

सीएम ‘केजरीवाल’ के खिलाफ असंतुष्ट विधायक “मिश्रा” की याचिका सूचीबद्ध

[नई दिल्ली]सीएम ‘केजरीवाल’ के खिलाफ असंतुष्ट विधायक “मिश्रा” की याचिका सूचीबद्ध
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आप से अलग किये गए विधायक कपिल मिश्रा की उस याचिका को सूचीबद्ध करने की मंजूरी दी है जिसमें दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री की विधानसभा में 10 प्रतिशत से भी कम उपस्थिति है

“आप” ने बीजेपी शासित एमसीडी पर लगाया २००० करोड़ के पेंशन घोटाले का आरोप

[नई दिल्ली]आप ने बीजेपी शासित एमसीडी में २००० करोड़ के पेंशन घोटाले का आरोप लगाया
चीफ़ ऑडिटर की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है के
निगम कर्मचारियों की तनख्वाह देने कि बजाए भारतीय जनता पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम में क़रीब 2000 करोड़ रुपए का पेंशन घोटाला सामने आ गया है।
आज की प्रेस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए करावल नगर से पार्टी विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि ‘हम पिछले कई साल से एक बात बोल रहे थे जो एक रिपोर्ट के माध्यम से सच साबित हो जाती है। हम लगातार यह कह रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी में निगम कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए जो पैसा जाता है उस पैसे को एमसीडी की सत्ता में बैठे कुछ लोग अपनी जेब में डाल लेते हैं और कर्मचारियों को भूखा मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। पिछले दो साल में दिल्ली की वर्तमान केजरीवाल सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में ज्यादा पैसा नगर निगम को दिया है और पिछले लोन का पैसा भी निगमों से नहीं लिया जा रहा है बावजूद इसके निगम में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रहे हैं।
कपिल मिश्र के अनुसार एमसीडी के चीफ़ ऑडिटर की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि साल 2000 से लेकर अब तक दिल्ली नगर निगम में कुल क़रीब 2000 करोड़ रुपए का पेंशन घोटाला किया गया है।
दिल्ली नगर निगम की सत्ता में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास निगम के सफ़ाई कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसा नहीं है लेकिन पेंशन घोटाला करने के लिए इनके पास फंड भी होता है और टाइम पर वो फंड जारी भी कर दिया जाता है।
आम आदमी पार्टी ने इस पेंशन घोटाले की तुरंत सीबीआई जांच की मांग की है।
फाइल फोटो