Ad

Tag: KapilSharma

कॉमेडियन कपिल ने पीएम् के”अच्छे दिनों”पर कटाक्ष करके अपने मेंटर”सिद्धू”संग जाने का संकेत दिया

[मुंबई] कॉमेडियन कपिल ने पीएम् के”अच्छे दिनों”पर कटाक्ष करके अपने मेंटर”सिद्धू”संग जाने का संकेत दिया
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बी एम् सी को मोहरा बनाते हुए पीएम् के अच्छे दिनों पर कटाक्ष किया इस पर हंसने के बजाय महाराष्ट्र सरकार ने तत्काल कार्यवाही शुरू करा दी अब असलियत सामने आने पर कपिल शर्मा की कुल्हाड़ी खुद उनके अपने पावों पर लगनी तय मानी जा रही है|बी एम् सी द्वारा रिश्वत खोर अधिकारी को खोजने के साथ ही खुल कर कपिल शर्मा के कार्यालय में अवैध निर्माण की बात भी की जाने लगी है | दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के चुनाव अभियान में ‘‘अच्छे दिन आने वाले हैं’’ का नारा दिया था।और कपिल शर्मा को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया था लेकिन हाल ही में कपिल शर्म के शो के मुख्य किरदार नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा भाजपा और राज्य सभा की सदस्यता छोड़ने के पश्चात् कपिल शर्मा के भी सुर बदलने लग गए|
प्रि रिकार्डेड शो के दौरान सिद्धू के “आप” और भाजपा से रिश्तों पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए गए |अब बी एम् सी के नोटिस को लेकर प्रधान मंत्री पर निशाँ साध कर कपिल ने यह संकेत दे दिया है के पंजाब में होने जा रहे चुनावों में सिद्धू के साथ ही वोह भी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं |
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज अपने ट्विटर पेज पर आरेाप लगाया कि उनके कार्यालय के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम {बीएमसी] ने उनसे पांच लाख रपये की रिश्वत की मांग की है और अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये सवाल किया कि क्या ये हैं आपके ‘‘अच्छे दिन’’।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फौरन शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुये उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कपिल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुये और अपना दुख व्यक्त करते हुये आज सुबह ट्वीट किया, ‘‘मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रूपये के आयकर का भुगतान कर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना कार्यालय बनाने के लिए बीएमसी को पांच लाख रपये रिश्वत देना पड़ता है।’’ उन्होंने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये लिखा, ‘‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’’उधर सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा ने अपने अँधेरी स्थिर कार्यालय में अवैध निर्माण करा लिया है जिसे लेकर उन्हें नोटिस जारी हुए हैं

Comedy King Kapil Sharma’s Film”Kis Kisko Pyaar Karoon”to Release on Sept 25

[Mumbai] Comedy King Kapil Sharma’s debut film to release on September 25″
The flag bearer of Indian standup comedy Kapil Sharma now coming up with his first hindi film KisKiskoPyaarKaro on 25th Sep
The 34-year-old actor’s “Comedy Nights With Kapil” co-star friend Sunil Grover took to Twitter to announce the release date and congratulated him.The film also features Arbaaz Khan, Varun,Supriya Pathak, Sharat Saxena, Manoj Joshi, ChaliJamie Lever.
It is produced by Abbas+Mustan+Ratan Jain+Ganesh Jain.
Stand-up Comedian King Kapil Sharma’s Bollywood debut, “Kis Kisko Pyaar Karoon”, directed by Abbas-Mustan, will hit theatres on September 25, this year.
The upcoming romantic-comedy has four leading ladies, including Manjari Phadnis+Amrita Puri+Simran Kaur Mundi+Elli Avram+Sai Lokur.

स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी लगाएंगे क्लीन इंडिया के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का झाड़ू

[वाराणसी] स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी लगाएंगे क्लीन इंडिया के लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी का झाड़ू
भारत के प्रधान मंत्री ने क्लीन इंडिया के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में आज स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी शामिल किया|
प्रधानमंत्रीश्री मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ को आगे बढ़ाते हुए प्रसिद्ध अस्सी घाट पर बरसों से पढ़े मिट्टी +मलवे को हटाने और इसके पुराने पौराणिक वैभव को बहाल करने में सहयोग के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने अस्सी घाट के पास जगन्नाथ गली में सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने क्लीन इंडिया के अभियान में अनेकों प्रतिभाओं को शामिल करने की घोषणा भी की इनमे से कुछ नाम इस प्रकार हैं
नागालैंड के गर्वनर श्रीमान पद्मनाभाचार्य+डॉ. किरण बेदी+नृत्य के क्षेत्र में राष्ट्र का नाम रोशन करने वाली सोनल मान सिंह+कॉमेडी नाइट्स में प्रसिद्ध हुए कपिल शर्मा+खेल जगत में क्रिकेट के माध्यम से भारत को गौरव दिलाने वाले श्रीमान सौरव गांगुली+रामाजी राओ +आंध्र प्रदेश में इनाडु ग्रुप+ श्री अरुण पुरी इंडिया टुडे ग्रुप+इंडियन इंस्टिट्यूट ओफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI)+मुंबई के डिब्बे वाले+आदि
पी एम ने इस अवसर पर मीडिया और लोगों को सम्बोधित भी किया
“मैं विशेष रूप से काशी के नागरिकों का और स्वैच्छिक संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। बहुत वर्षों से यह घाट जो करोड़ों-करोड़ों देशवासियों की श्रद्धा का केंद्र है, जो काशी की पहचान है, वो मिट्टी में दबे पड़े थे। नवंबर में जब मैं आया था तो, मैंने यहां पर श्रमानुभव का कार्यक्रम प्रारंभ किया था लेकिन बाद में लोगों ने, सामाजिक संस्थाओं ने, नगर निगम ने, सरकार ने इसे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना और आज हम देख रहे हैं कि सफाई के कारण जो घाट कभी मिट्टी के ढ़ेर थे वो अपने पुराने सौंदर्य के साथ मां गंगा के सामने प्रस्तुत हैं। मैं इस काम करने वाले सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर जो स्वच्छता का अभियान शुरू किया है उसे देश के सभी वर्गों ने सराहा है, अपना बनाया है और हर कोई सकारात्मक रूप से इस बात को आगे बढ़ा रहा है। मैं आज इस निमित्त मां गंगा के सामने खड़े रहकर के देश में इस काम को आगे बढ़ाने में, हर किसी की जो भूमिका रही है उनका भी अभिनंदन करता हूं, उनका भी धन्यवाद करता हूं और मैं आज फिर से एक बार मां गंगा के सामने प्रस्तुत होकर के उस श्रमानुभव का मैं आज भी लाभ उठाने वाला हूँ। लेकिन इसके साथ फिर एक बार कुछ लोगों को मैं फिर नॉमिनेट करने जा रहा हूं आज।इस बार व्यक्तियों को भी नॉमिनेट कर रहा हूं और कुछ संस्थाओं और संगठनों को भी नॉमिनेट करता हूं और वो संगठन और संस्थाएं ऐसी हैं जिनकी अपनी एक बहुत बड़ी ताकत हैं और वे बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।आज 25 दिसंबर है। मैं देश और दुनिया में सब को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी और महाभारती के सपूत भारत रत्न श्रीमान अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है उनको भी मैं हृदय से बुहत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज 25 दिसंबर को काशी नरेश विभूति नारायण सिंह जी ने अपना देह छोड़ा था। उनका पुण्य स्मृतियां भी हमेशा काशी का गौरव गान बनी रही है। मैं उनको भी आदर पूर्वक अंजलि देता हूं।”
FILE PHOTO