Ad

Tag: Khalistan

कनाडा परेड में Indira Gandhi की हत्या की झांकी :कांग्रेस बिफरी

(नई दिल्ली) कनाडा परेड में पूर्व प्रधानमंत्री इंस्पिरेशन गांधी की हत्या की झाँकी :कांग्रेस बिफरी

कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से ब्राम्पटन में एक परेड में पूर्व प्रधानमत्री Indira गांधी की हत्या को लेकर कनाडा के अधिकारियों के साथ आरोप-प्रत्यारोप के एक मामले को हटाने का अनुरोध किया।

एक संवाददाता सम्मेलन में इसके बारे में पूछे जाने पर, जयशंकर ने कनाडा पर निशाना साधते हुए कहा कि वन्यवादी, अतिपंथी और हिंसा की शिकायत करने वाले लोगों को दी जाने वाली जगह के बारे में एक बड़ा लपेटा गया है।

 

इससे पहले, भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने कहा कि वह अपने देश में उस घटना की खबरों से “हैरान” थे, जिसने भारतीय प्रधान मंत्री की हत्या का “जश्न” मनाया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीए) के विदेश स्थित दो गुर्गों कनाडा के अर्शदीप सिंह उर्फ ​​”अर्श डाला” और फिलीपींस के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। मन सिंह प्रिय “पीता” पर आधारित। एनआईए की लगातार कार्रवाई के तहत गिरफ्तारियां हो रही हैं। ,

एनसीईआरटी ने खालिस्तान का संदर्भ हटाया

(नयी दिल्ली)एनसीईआरटी ने खालिस्तान का संदर्भ  हटाया

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की आपत्ति के बाद एनसीईआरटी ने 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से अलग सिख राष्ट्र खालिस्तान की मांग के संदर्भ हटा दिए हैं। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसजीपीसी ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अपनी 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में सिखों के बारे में ऐतिहासिक विवरण को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है।

सिख निकाय की आपत्ति आनंदपुर साहिब संकल्प के उल्लेख पर “स्वतंत्रता के बाद से भारत में राजनीति” पुस्तक में है।

जस्टिनट्रूडो जी वैक्सीन तो मिल जाएगी ,खालिस्तानियों को हसाडे खिलाफ इस्तेमाल नही करना।

#कैनेडियननागरिक
ओए झल्लेया!भारत को विश्व कल्याण के अपने वायदे को निभाते हुए हसाडे माननीय पीएम जस्टिन ट्रूडो के टेलीफोन पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए हमें वैक्सीन की खेप भेज देनी चाहिए
अब तो ट्रूडो ने भारतीय फार्मास्‍युटिकल क्षमता की सराहना कर दी है । अब तो जल्दी करो।
झल्ला
जस्टिनट्रूडो जी वैक्सीन तो मिल जाएगी ,खालिस्तानियों को हसाडे खिलाफ इस्तेमाल नही करना।
भापे ! आगेसे पुनः खालिस्तानियों को हसाडे आगे कभी खड़ा नही करना।

Nobody Wants Khalistan: Punjab CM

(Chd,Pb)Nobody Wants Khalistan: Punjab CM
Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh on Monday dismissed a recent statement of Akal Takht Jathedar that the Sikh community will accept Khalistan if the government offers it.
Sikhs living in the country are leading prosperous lives. Why would they want a Khalistan? Nobody wants it and I do not want it, said Singh while replying to a question on Khalistan during a press conference here.
Singh said every Sikh always stood for the unity and integrity of the country.
Do you know how many Sikh soldiers we have? They sacrifice their lives for the country. We fight for our country and this is our country, said Singh.
On June 6, Akal Takht Jathedar Giani Harpreet Singh had said, The Sikh community will accept Khalistan, a separate state for Sikhs, if the government offers it.
The Jathedar (head priest) of Akal Takht (the highest temporal seat of Sikhs) had raked up the Khalistan issue on the 36th anniversary of Operation Bluestar, which was carried out in 1984 to flush out heavily-armed terrorists holed up in the Golden Temple.
Even the Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee president Gobind Singh Longowal had also endorsed the Akal Takht jathedar’s views on Khalistan.

Decks Cleared Before Canadian PM’s Visit

[Chd,Pb]Decks Cleared Before Canadian PM’s Visit
The chief minister Of Punjab Capt Amarinder Singh welcomed the “categorical” denial by Canadian Defence Minister Harjit Sajjan of taking a pro- Khalistani stance, and congratulated Trudeau for creating the “necessary environment against secessionist forces” believed to be operating from his country, Notably, CM had refused to meet Sajjan during latter’s visit to Punjab last year and had even accused him of being a “Khalistani sympathiser”.
The Canadian prime minister Justin Trudeau will visit India from February 17-23 at the invitation of his Indian counterpart Narendra Modi.
During his trip, Trudeau will visit
Agra,
Amritsar,
Ahmedabad,
Mumbai,
besides Delhi.
Trudeau will be visiting the Golden Temple, Asr

खालिस्तानी आतंकवादी डी एस भुल्लर की मौत की सजा उम्र कैद में तब्दील:बिट्टा भड़के

उच्चतम न्यायालय ने 1993 के बम विस्फोट मामले में दोषी खालिस्तानी आतंकवादी देविंदरपाल सिंह भुल्लर की मौत की सजा घटाकर आज इसे उम्रकैद में तब्दील कर दिया । न्यायालय ने उसकी दया याचिका को निपटाने में विलंब और उसकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर यह फैसला किया ।बीस साल पुराने इस केस में आये इस फैसले से भुल्लर के शीघ्र रिहा होने की उम्मीद है इस पर जहाँ शिरोमणि अकाली दल ने उचित निर्णय कहा है वहीँ आतंवाद के विरुद्ध जिहाद छेड़े हुए एम् एस बिट्टा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे पोलिटिकल जस्टिस करार दिया हैइसके लिए बिट्टा ने टी वी चैनलों पर यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी+उनके सलाहकार अहमद पटेल+कानून मंत्री कपिल सिब्बल और के टी एस तुलसी आदि को आतंकवाद का पोषक बताया है |२० साल पहले दिल्ली मेंकांग्रेस युवा कार्यालय में हुए बम धमाके में एम् एस बिट्टा की , दोनों टाँगे चली गई थी और अनेकों कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा सुरक्षा कर्मी मारे गए थे | गौरतलब है कि भुल्लर की मानसिक दशा और नये में विलम्भ को देखते हुए सजा में रियायत दी गई है|