Ad

Tag: KiranBedi

वकीलों ने कृष्णा नगर में भाजपाप्रत्याशी किरण बेदी के खिलाफ जुलूस निकाल ही दिया

bar asoociation[नई दिल्ली ]वकीलों ने २७ साल पुराने मामले को लेकर कृष्णा नगर में भाजपाप्रत्याशी किरण बेदी के खिलाफ जुलूस निकाल ही दिया |
दिल्ली के वकीलों ने कृष्णा नगर में सुश्री किरण बेदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया | बेदी के स्थानीय चुनाव कार्यालयमें तोड़फोड़ की और हर्षद मेहता से ब्लैकमनी लेने के आरोप लगाये |
हजारों [ कड़कड़डूमा ]वकीलों ने बेदी विरोधी नारे लिखे अनेकों प्लेकार्ड्स+बैनर के साथ मार्च निकाल कर किरनबेदी को हराने के लिए अनुरोध किया |इसके लिए बार एसोसिएशन के सदस्यों ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और व्यापारी संघों से व्यक्तिगत रूप में मुलाकात की|इससे पूर्व परिसर में सभा का आयोजन भी किया गया
एक्शन कमिटी के अध्यक्ष आर के वाधवा ने सुश्री बेदी के एनजीओ पर हर्षद मेहता से धन लेने के आरोप भी लगाये|
आरके वाधवा=अध्यक्ष, एक्शन कमेटी, श्री राजीव खोसला, दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष+श्री नौशाद अहमद खान, भारत के सर्वोच्च न्यायालय+सभी बार दिल्ली के संघों और भारतीय युवा के राष्ट्रपति की एक्शन कमेटी के सह समन्वयक एडवोकेट लॉयर्स एसोसिएशन, श्री अरुण शर्मा शाहदरा बार एसोसिएशन, श्री दिनेश मुद्गिल , द्वारका बार एसोसिएशन+श्री रमकण , श्री सरोहा , रोहणी बार एसोसिएशन और दिल्ली बार काउंसिल के सदस्यों सहित विभिन्न अन्य नेताओ ने मार्च में शिरकत की

काले कोट वाले वकील खाकी वर्दी वाली किरण बेदी को हराने के लिए कृष्णा नगर में मार्च निकालेंगे

[नई दिल्ली]खाकी वर्दी वाली किरण बेदी को हराने के लिए काले कोट वाले वकीलों ने दो फरवरी को कृष्णा नगर में मार्च निकलने का एलान किया है |गौरतलब है कि सुश्री बेदी कृष्णा नगर से बीजेपी के सीएम प्रत्याशी के रूप में चनाव लड़ रही हैं |
दिल्ली की सभी बार एसोसिएशनों की एक्शन कमेटी ने कृष्णा नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक मार्च का नेतृत्व करने का फैसला किया है।
डीसीपी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सुश्री बेदी पर निर्दोष वकीलों और अन्य बार एसोसिएशनों के सदस्यों पर लाठीचार्ज का आरोप है
इसके विरोध में एक्शन कमेटी पहले सुश्री बेदी, का एक पुतला जलाया जा चूका है।

अविश्वासी”आप”के लिए गणत्रंत समारोह में”किरण”शेरनी आ ही गई मगर कोई कान ही नहीं धर रहा

झल्ले दी झल्लिया गल्लाँ

आम आदमी पार्टी का उत्तेजित चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे नाल बढ़ा जुल्म हो रहा है |ओये देख तो हसाडे सोणे पूर्व मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल साहब को ६६ वें गणतंत्र समारोह में बुलाया तक नहीं और हसाड़ी विरोधी किरण बेदी को आगे की सीटों पर बैठा दिया और मीडिया में उनकी वाहवाही करवा दी |
ओये अब इस राष्ट्रीय महोत्सव का भी राजनीतिकरण होने लग गया |

झल्ला

ओ मेरे बाबू साहब आप लोगों ने रोजाना ख़वाहमख़ाह “शेर आया शेर आया” चिल्ला कर अपना विश्वास खो दिया इसीलिए अब जब वास्तव में किरण बेदी “शेरनी”आ गई है तो इस पर कोई कान तक नहीं धर रहा|

दिल्ली की बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने किरण बेदी पर तानाशाह होने का आरोप लगाया

[नई दिल्ली]दिल्ली की बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने किरण बेदी पर तानाशाह होने का आरोप लगाया दिल्ली की सभी बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति (सीसी) ने पावर का दुरूपयोग लगा कर किरण बेदी की भरपूर निंदा की और प्रेस कांफ्रेंस में पावर के दुरूपयोग के 10 गंभीर आरोप लगाये गए|
दिल्ली की सभी बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति द्वारा आज शनिवार, 24 बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा की सीएम प्रत्याशी सुश्री किरण बेदी पर अतीत में अयोग्यता+अक्षमता+प्रभावहीनता+अवज्ञा + बदतमीज़ी के आरोप लगाये गए
सुश्री बेदी के अतीत के आचरण और सेवा रिकार्ड का हवाला देते हुए उन्हें किसी भी प्रशासनिक पद के लिए अयोग्य बताया गया
1। सुश्री किरण बेदी द्वारा एक वकील को हथकड़ी लगा कर कोर्ट में पेश करना
2। मजिस्ट्रेट के खिलाफ अपमानजनक और धमकी टिप्पणी
3। निहत्थे और शांतिपूर्ण वकीलों पर क्रूर लाठीचार्ज कराना
4। तीस हजारी अदालत में 100 टेम्पो में २००० असामाजिक तत्वों की भीड़ लाने के लिए एक स्थानीय पार्षद के साथ एक आपराधिक षड्यंत्र की रचना
5। झूठे साक्ष्य बनाने के लिए रिकॉर्ड और लाँग बुक में छेड़ छाड़
6। तानाशाही व्यवहार के कारण किसी भी संवेदनशील पोस्टिंग, पर तैनात नहीं करने के आदेश हैं
7। 1988 में डीसीपी (उत्तर) के रूप में अपने कार्यकाल के बाद किसी भी संवेदनशील पोस्टिंग के कभी नहीं सौंपा गया
8। सुश्री बेदी ने लाठी चार्ज में घायल वकीलों के खिलाफ झूठे मामले बनाये
9। रामलीला झांकी में भाग लेने वाले निर्दोष व्यक्तियों पर एक क्रूर लाठीचार्ज का आदेश दिया है
10। डकैती और हत्या की घटना के 5 घंटे के बाद एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है,
चेयरमैन आर के वाधवा ने बताया कि बेदी को बेनकाब करने के लिए सम्मेलनों की एक श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा ।

“आप”मेंटोर शांतिभूषण ने किरणबेदी की प्रशंसा की अब प्रशांतभूषण भी क्या गोवर्धन सिंह की तरह बाहर होंगें ?

[नई दिल्ली]”आप”मेंटोर शांतिभूषण ने किरणबेदी की प्रशंसा की अब प्रशांतभूषण भी क्या गोवर्धन सिंह की तरह बाहर होंगें ?पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण द्वारा किरण बेदी को श्रेष्ठ बताने पर अरविन्द केजरीवाल घिरते नजर आ रहे हैं |यक्ष प्रश्न उठ खड़ा हुआ है कि क्या
महरौली से गोवर्धन सिंह के टिकट विवाद में फंसी “आप” पार्टी अब अपने संस्थापक शांति भूषण और उनके पुत्र प्रशांत भूषण को भी बाहर का रास्ता दिखाएगी
बीते दिनों “आप” पार्टी ने नामांकन के अंतिम दिन महरौली के अपने उम्मीदवार गोवर्धन सिंह का टिकट काट कर नरेश यादव को प्रत्याशी बनाया इसके लिए “आप” पार्टी के छोटे बढे सभी नेताओं दवारा दलील दी गई थी कि गोवर्धन सिंह के रिश्तेदारों ने पीएम नरेंद्र मोदी की दिल्ली में हुई रैली में दस बसें भर कर भेजी थी जिसे पार्टी के साथ गद्दारी माना गया था |यह आरोप पार्टी के आंतरिक लोकपाल द्वारा स्थापित किया गया था |
ये दीगर बात है कि गोवर्धन ने पार्टी पर एक करोड़ रुपयों में उनका टिकट बेचे जाने का आरोप लगा दिया |अब एक दिन के बाद ही आम आदमी पार्टी के वयोवृद्ध संस्थापक और मेंटोर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री शांति भूषण ने अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली में चुनौती देने उतरी किरण बेदी की शान में कसीदे पढ़े हैं |
किरण बेदी ने भी मीडिया के माध्यम से शांति भूषण का धन्यवाद देने में देर नही लगाईं |
शांतिभूषण ने एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में कहा कि किरण बेदी को लेना और सीएम कैंडिडेट घोषित करना बीजेपी का मास्टर स्ट्रॉक है। मैंने देखा है कि करप्शन के खिलाफ किरण बेदी ने जो काम किया है, बहुत अच्छा किया है। इनकी छवि एक ईमानदार ऑफिसर की रही है।उन्होंने यह भी कहा कि किरण बेदी की वजह से केजरीवाल को नुकसान होगा।वह सीएम बन जाती हैं तो अन्ना का एक शिष्य सीएम बन जाएगा |अगर वह सीएम बनीं तो दिल्ली को एक ईमानदार शासन देंगी।
शांति भूषण यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आर एस एस की कुछ अच्छी बातों को भी स्वीकारा
इसके बाद अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि इस देश में सभी को अपने विचार रखने की स्वतंत्रता है लेकिन यक्ष प्रश्न अभी भी अनुत्तर है कि गोवर्धन सिंह का टिकट काटने का जो कारण था वोही अब प्रशांत भूषण और शांति भूषण पर भी लागू होता है तो क्या आप पार्टी गोवर्धन सिंह के केस का अनुसरण करते हुए पार्टी के आंतरिक लोकपाल द्वारा इन पिता+पुत्र को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा

भाजपा को पैराट्रूपर्स आईपीएस अधिकारी अपनी राजनीती में रास आने लग गए हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये ये भाजपाइयों की मत मारी गई है क्या ?अपने पुराने बुजुर्गों को छोड़ कर नये पैराट्रूपर्स नेताओं को आगे लाने में लगे हुए हैं |
अब देख किरण बेदी जो कभी तीन या तरह में भी नहीं रही उसे ही दिल्ली का मुख्य मंत्री बनाने में तुले हुए हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप ने भी तो बुजुर्ग शीला दीक्षित की बेइज्जती करते हुए अजय माकन को आगे कर दिया है |ये “आप” वाले अरविन्द केजरीवाल पीएम नहीं बन पाये तो फिर से मुख्य मंत्री पद के लिए खांसने लग गए हैं कि नहीं ?जहां तक भाजपा की बात है तो भापा जी भाजपा को पैराट्रूपर आईपीएस रास आ रहे हैं सुखा रहे हैं |अब आप ही देखो डॉ सत्यपाल सिंह को मुंबई से बाग़पत में सीधे लैंड करवा कर रालोदाई सुप्रीमो च अजित सिंह को घर से ही बेघर करा दिया |
अब दिल्ली में पैरा शूट से उतारी गई किरण बेदी के आने से ही कांग्रेस और “आप”में हड़बड़ी मच गई है
सुजानजी अभी यहीं बस नहीं हुई है|
डीजीपी पद से ताजा ताजा रिटायर हुए दबंग बृजलाल को भी भाजपा ज्वाइन करवा दी गई हैं अब देखना है कि इस “पहलवान” के लिए कौन सा अखाड़ा सजाया गया है

सदन के बजाये टीवी पर बहसी ड्रामा कर, लोक तंत्र का मजाक उड़ा ,सुर्ख़ियों में आने से कुछ चंदा ज्यादा वसूल होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

“आप” पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख लिया इन भाजपाइयों को ?बड़े लेकर आये थे किरण बेदी को दिल्ली की मुख्य मंत्री बनाने ओये एक ही झटके में निकल गई इनकी सारी हेकड़ी| ओये हमें भगौड़ा कहने वाले आज खुद खुली बहस से भाग रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण आपको भी किरण बेदी के सामने आने पर ही यह बहस की सूझी है लेकिन इस बहस में कांग्रेस अपने आप शामिल होने के लिए लालायित क्यूँ हो रही है ?झल्ले विचारानुसार जो लोग संसद या विधानसभा में बहस से भाग कर जनता के पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं हैं वोह लोग संदन से बाहर टीवी पर बहसी ड्रामा के लिए लंगर घुमा कर लोक तंत्र का मजाक ही उड़ा रहे हैं |वैसे हो सकता है इस प्रकार सुर्ख़ियों में आने से कुछ चंदा ज्यादा वसूल हो जाये |दिल्ली ७० सीटों पर एलक्शन है और बहस केवल एक एक सीट पर लड़ने वालों की ही मांगी जा रही है अरे भापा जी अगर बहस ही करते रहोगे या कोई काम भी करोगे ?

कांग्रेस”आप”पर निशाना साधती रही और भाजपा ने उसी के गढ़ में सेंध लगा कर कृष्णा तीरथ को तोड़ लिया

[नई दिल्ली]कांग्रेस”आप”पर निशाना साधती रही और भाजपा ने उसी के गढ़ में सेंध लगा कर कृष्णा तीरथ को तोड़ लिया
कांग्रेस आज आप “पार्टी” पर राजनीतिक निशाना साधती रही और भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा कर पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया|
पूर्व संप्रग मंत्री और प्रमुख कांग्रेस नेता कृष्णा तीरथ आज भाजपा में शामिल हो गयीं । उनके इस कदम से हक्की बक्की कांग्रेस पार्टी ने केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व ‘‘हताशा में नेताओं को आयात’’ करने का आरोप लगाया। अभी तक किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के झटके से कांग्रेस उबार नहीं पाई थी कि ये कृष्णा तीरथ के झटके ने पार्टी को पूरी तरह हक्का बक्का कर दिया
दिल्ली में दलित नेता के रूप में पहचाने जाने वाली ५९ वर्षीय कांग्रेस नेता तीरथ का भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फूलों का गुलदस्ता देकर पार्टी में उनका स्वागत किया |उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपाध्याय भी उपस्थित थे |
भाजपा में शामिल होते ही पूर्व कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने भाजपा की नीतियों में विश्वास+ कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के राग भी अलापने शुरू कर दिए है। उन्होंने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में इसलिए शामिल हुई हैं ताकि आम जनता की भलाई के कामों को वह आगे बढ़ा सकें। पिछली सरकार में महिला विकास मंत्री रही कृष्णा तीरथ चार बार विधायक रह चुकी हैं।
गौरतलब है कि आज कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी अजय माकन प्रेस कांफ्रेंस में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ एक पुस्तक जारी कर रहे थे और अपनी पार्टी में विरोधाभासों कि खबरों का खंडन करते रहे लेकिन दूसरे तरफ उनकी अपने ही मजबूत स्थम्भ कृष्णा तीरथ भाजपा में शामिल हो गई |
राजनीतिक गलियारे में कयास लगाये जा आरहे हैं कि दिल्ली के चुनावों में उन्हें महत्व नहीं दिए जाने और अजय माकन को आगे किये जाने के कारन तीरथ ने यह सियासी पाला बदला है

कांग्रेसी भूल गए कि किरण बेदी के कमिश्नर के प्रोमोशन की बेड़ियों में रोड़े भी तो इन्होने ही डाले थे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झालिया देखा हम कहते थे न कि ये अन्ना हजारे वाले भाजपा की बी टीम हैं अब देखो आई पी एस किरण बेदी जो कभी दिल्ली पोलिस की कमिश्नर नहीं बन सकी वोह अब दिल्ली की मुख्य मंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए अन्ना हजारे को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गई हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी के अभिषेक मनु सिंघवी साहब ये भूल गए कि किरण बेदी के प्रोमोशन की बेड़ियों में रोड़े तो आप लोगों ने ही डाले थेऔर यहन तक उस बेचारी की बेटी के एडमिशन में भी तमाम रुकावटें पैदा की थी |अब तो ये महाशय जी बाइट से अपनी भड़ास ही निकाल रहे हैं

“विनोद”और इल्मी के बाद अब अन्ना की”किरण”ने भी भाजपा का”कमल”थामा

अन्ना के चेले अरविन्द केजरीवाल की “आप” पार्टी से “विनोद” गया इल्मी गई और अब किरण ने भी भाजपा का हाथ थाम लिया है
विनोद और इल्मी के बाद किरण ने भी भाजपा के कमल को थाम लिया
इससे किरण बेदी के दिल्ली में मुख्य मंत्री की उम्मीदवार होने की अटकलें तेज हो गई हैं
शाज़िआ इल्मी के बाद अन्ना की किरण बेदी ने भी भाजपा का “कमल” थामा |विनोद कुमार बिन्नी पहले ही “आप” पार्टी छोड़ चुके हैं |
बाबू राओ हजारे की टीम “अन्ना” की महत्वपूर्ण सदस्य रहीं देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी आज भाजपा में शामिल हो गई |
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वह दिल्ली विधानसभा का आगामी चुनाव लड़ेंगी,लेकिन मुख्यमंत्री के बारे में निर्णय भाजपा संसदीय बोर्ड करेगा।