Ad

Tag: KisanBalidanSmarak

रालोद खोए वोटबैंक को हासिल करने को किसानबलिदानस्मारक बनाएगा

(नई दिल्ली) #रालोद पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अपने खोए वोटबैंक को हासिल करने को #किसानबलिदानस्मारक बनाएगा ।
सूत्रों के अनुसार पार्टी के आफिस के लिए रखी एक एकड़ भूमि पर यह स्मारक बनाया जा सकता है ।मालूम हो कि किसानो के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह के परिवार का यह राजनीतिक गढ़ माना जाता रहा है लेकिन बीते कुछ चुनांवों में पार्टी को लगातार शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा।यहां तक कि चौधरी चरणसिंह के पुत्र और पौत्र भी अपनी सीट नही बचा पाए। जाट और किसान भजपा के कमल की और झुक गए। अब कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन से पुराने वोट बैंक को वापिस हासिल करने को उम्मीद जगी है।
जयंत चौधरी ने ट्वीटर पर यह जानकारी देते हुए कहा
“141 दिन, 350 से ज्यादा किसान शहीद!
आने वाली पीढियां खेती-किसानी बचाने के लिए त्याग को याद रखें!
#मेरठ क्रांति भूमि पर ‘किसान बलिदान स्मारक’ का निर्माण करेगा राष्ट्रीय लोकदल!
जो design में सहयोग करना चाहते हैं सम्पर्क करें kisanmemorial@gmail.com को लिखें।
#FarmersProtests”