Ad

Tag: KurukshetraNews

कुरुक्षेत्र में एक महिला डाक्टर और पुरुष मंत्री के बीच छिड़ी महाभारत में सीपीआई [एम]डॉ.के समर्थन में उतरी

[चंडीगढ़]कुरुक्षेत्र में एक महिला डाक्टर और पुरुष मंत्री के बीच छिड़ी महाभारत में सीपीआई [एम] महिला डाक्टर के समर्थन में उतरी |
सीपीआई[एम] की हरियाणा इकाई ने डॉ वंदना भाटिया के समर्थन में आवाज उठाई है भाजपा के |राज्य मंत्री कृष्णा कुमार बेदी की शिकायत पर बिना जांच कराये सी एम ओ वंदना भाटिया का स्थांतरण कर दिया गया डाक्टर के विरुद्ध की गई इस कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सन्तुति प्रदान की है|मंत्री बेदी के अनुसार सी एम ओ ने उनके फोन को अटेंड नहीं किया और दुर्व्यवहार किया जबकि डाक्टर वंदना ने मंत्री पर उनके विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है |प्राप्त जानकरी के अनुसार डॉ वंदना ने मंत्री के साथ हुई अपनी बातचीत को रिकॉर्ड करके स्वास्थ्य मंत्री को भी सुनाई है जिसे लेकर सरकार में हड़कम्प मचा हुआ है|इसे पूर्व दिसम्बर माह में भाजपा शासित राज्य राजस्थान में भी वहां ककए सीएमओ और एक विधायक के बीच विवाद हो चूका है