Ad

Tag: Land Acquisition Bill

“AAP”Party After, Yesterday’s Turmoil, Replaces Internal Lokpal And Disciplinary Committee

[New Delhi]”AAP”Party After, Yesterday’s Turmoil, Replaces Internal Lokpal And Disciplinary Committee
[1]The NE reconstituted the three-member internal Lokpal panel following the completion of the term of the previous panel which was headed by Admiral L Ramdas.T
he new Internal Lokpal panel comprises of :
i)N Dilip Kumar
ii)Rakesh Sinha (Former DIG CISF and a high court lawyer)
iii)Dr SP Verma (Educationist)
N E s Of Aam Aadmi Party in its meeting held on Sunday, March 29, took the following decisions Also
2)Reconstitution of the national disciplinary committee :
The three-member committee will be headed by [a]Dinesh Waghela and its other members are[b] Pankaj Gupta and[c] Ashish Khetan.
3)To implement the National Council decision of organising a protest outside the Parliament against the central government’s ordinance on land acquisition on April 22, the NE decided to constitute a six-member committee for supervising the preparations for this programme.
The members of the committee are :[1] Ilyas Azmi[2]Prem Singh Pahari[3]Yogesh Dahiya[3]Somendra Dhaka[4] Gurnam Singh [5]Kiran Bissa.
4)The NE decided to form a committee to be headed by Sanjay Singh to ascertain the current status of organisation in different states :The committee has been given 15 days time to prepare a report on the current situation of organisational status in different states. This report will form the basis for the road ahead, including the state of preparation for contesting elections, if any in future.

नितीश कुमार ने भी”केजरीवाल”फैशन में माफ़ी कजरी गाई और सीएम रहते हुए बैठ गए भूख हड़ताल पर

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जनता दल यूनाइटेड का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे मुख्य मंत्री नितीश कुमार साहब जी ने भी नरेंद्र मोदी के विजय रथ कोरोके रखने के लिए इनके ड्रीम प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पूरे १४४० मिनट और ८६४४० सेकण्ड्स की गांधी वादी भूख हड़ताल कर दी |ओये हमने इस किसान विरोधी बिल को कम से कम राज्य सभा में तो पास नहीं होने देना

झल्ला

वाकई बाजार में जो चलता है वोही चल निकलता है आज कल “आप” वाले “केजरीवाल फैशन में है शायद इसीलिए नितीश कुमार ने पहले सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगी और अब मुख्य मंत्री रहते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए

सांसद जयन्त चौधरी ने भूमि अधिग्रहण में प्राधिकरणों की भूमिका को सीमित करने और सर्किल रेट में समयनुसार बदलाव की मांग की

सांसद जयन्त चौधरी ने भूमि अधिग्रहण में सरकार की भूमिका को सीमित करने के साथ सर्किल रेट में समयनुसार बदलाव की मांग लोक सभा में उठाई
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पर चर्चा के दौरान इस विधेयक की सराहना की लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भूमि अधिग्रहण के नाम पर प्राधिकरणों का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कहा कि समय के साथ हमें इस बिल में बदलाव के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उन्होंने सरकार की भूमिका को भूमि अधिग्रहण में सीमित करने के लिए बल दिया तथा कहा कि सरकार की भूमिका लैंड यूज [दूरगामी] प्लानिंग तक ही सीमित रहनी चाहिए जिससे लांग टर्म एफिसिएंट लैंड मार्किट तैयार हो।
श्री चौधरी ने कहा कि सरकारी अधिकारियों का दायरा सीमित होना चाहिए तथा विकास प्राधिकरणों को जमीन बेचकर लाभ नहीं कमाना चाहिए। श्री जयन्त ने कहा कि सर्किल रेट को समय-समय पर बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो सर्किल रेट हमने निर्धारित किया तो लम्बे समय तक यह प्रदेश सरकारों के लिए यह इंसेटिव बन जाएगा कि सर्किल रेट न बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बहुत समय से लोगों की इच्छा रही है कि इस कानून में परिवर्तन होने चाहिए और आज एक महत्वपूर्ण कदम यह सदन लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन तथा ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण के नाम पर प्राधिकरणों ने बहुत लाभ कमाया।