Ad

Tag: LawAndOrderInPunjab

आरएसएस के पंजाब इकाई के उपाध्यक्ष जगदीश गगनेजा का निधन

[लुधियाना,पंजाब] लुधियाना में आरएसएस के घायल नेता गगनेजा का निधन|अगस्त में अज्ञात हमलावरों ने जालंधर में उन्हें गोली मार दी थी।
वरिष्ठ आरएसएस नेता और रिटायर्ड ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा का आज सुबह अस्पताल में निधन हो गया ।
65 वर्षीय गगनेजा ने हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट में सुबह नौ बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली।
गगनेजा पर छह अगस्त को जालंधर में बाइक सवार हमलावरों ने हमला किया था। अगले दिन उन्हें गंभीर हालत में लुधियाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संघ की पंजाब ईकाई के उपाध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस कोई सुराग निकाल पाने में विफल रही थी, जिसके बाद मामला हाल ही में सीबीआई को सौंप दिया गया था।

Ludhiana Eclipsed With Four Murders In a Family

[Ludhiana,Punjab]Ludhiana Eclipsed With Four Murders In a Family
Four persons of a family were today found murdered in a house in Bhai Randhir Singh Nagar,
Bachan Kaur (70), her son Sandeep Singh (55), daughter-in-law Amandeep Kaur (45) and granddaughter Dilnaj Kaur were found dead with bullet injuries, they said.
Police said investigations were underway.

व्यापारी की सरेआम गोली मारकर हत्या हो गई और पुलिस फ्लैग मार्च करती रह गई

[जालंधर,पंजाब] व्यापारी की सरेआम गोली मारकर हत्या हो गई और पुलिस फ्लैग मार्च करती रह गई
जालंधर में आज व्यस्ततम कंपनी बाग चौक इलाके में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने कपड़े के एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
घटना स्थल से कुछ मीटर की दूरी पर पुलिस पार्टी फ्लैग मार्च करने की तैयारी कर रही थी|
जालंधर के सहायक पुलिस आयुक्त [सेंट्रल टाउन]देवदत्त शर्मा के अनुसार ,
‘‘शहर के कंपनी बाग चौक इलाके में आज मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने कपड़े के एक व्यापारी को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’
मृतक की पहचान जालंधर निवासी अनिल कुमार [५२]के रूप में की गयी है।
गौरतलब है कि आज जहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वहां से कुछ मीटर की दूरी पर पुलिस पार्टी तैनात थी।
आपरेशन ब्ल्यू स्टार की वषर्गांठ पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उनकी तैनाती की गयी थी और पुलिस पार्टी इलाके में फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी कर रही थी।

पंजाब पोलिस के सिपाही को अज्ञात बदमाश ने चाकू दिखा कर कार्बाइन छीनी

[नवांशहर,पंजाब]पंजाब पोलिस के सिपाही को चाकू दिखा कर कार्बाइन छीन ले गया बदमाश|मोटर साइकिल सवार अज्ञात युवक आज महज चाकू दिखा कर कांस्टेबल सुखदेव सिंह से कारबाईन छीन ले गया|प्राप्त जानकारी के अनुसार कांस्टेबल पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल डलवा रहा था उसी समय बाइक पर आये एक युवक ने चाकू से कांस्टेबल को घायल कर दिया और कार्बाइन लूट कर फरार हो गया

पंजाब में ११ पोलिस ऑफिसर्स ट्रांसफर्ड

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब में ११ पोलिस ऑफिसर्स ट्रांसफर्ड
पंजाब में 11 पुलिस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है
एस ऐ डी और भाजपा की संयुक्त पंजाब सरकार ने आज राज्य में तत्काल प्रभाव से 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया ।
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार
एक आईपीएस अधिकारी और
पंजाब पुलिस सेवा :पीपीएस: के 10 अधिकारियों का तबादला किया गया है।
आईपीएस अखिल चौधरी को सतर्कता ब्यूरो पंजाब, मुख्य निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है।
मोहन लाल,
सुखपाल सिंह,
प्रदीप मलिक,
अमरजीत सिंह और
जगजीत सिंह सरोहा को भी स्थानांतरित किया गया है |