[बिजनौर,यूपी] हरिद्वार ले जाये जा रहे एलपीजी सिलिंडरों में लगी आग, लड़की घायल
एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग जाने और इसकी लपटें सिलेंडरों तक पहुंचने से एक हादसा हो गया जिसमें 12 साल की एक लड़की घायल हो गयी। बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार आज सुबह लगभग सवा छह बजे थाना अफजलगढ़ के कासमपुर गढ़ी के निकट एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक के चालक को चक्के में आग लगने का संदेह हुआ। उसने ट्रक रोक कर आग बुझाने की कोशिश की मगर देखते ही देखते आग सिलेंडरों तक जा पहुंची तो चालक परिचालक भाग खड़े हुए। आग से सिलेंडर फटने लगे।
सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची तब तक अधिकांश सिलेंडर आग से फट चुके थे।
हादसे में वहां से गुजर रही 12 वर्षीय एक लड़की मामूली रूप से जख्मी हो गयी।
यह ट्रक हल्द्वानी के सुल्तानपुर पटटी से 306 सिलेंडर लेकर हरिद्वार जा रहा था
फाइल ,सिंबॉलिक, फोटो
Tag: LawAndOrderInUP
हरिद्वार ले जाये जा रहे एलपीजी सिलिंडरों में,कासमपुर में,लगी आग,लड़की घायल
पुलिस अधीक्षक[ग्रामीण]राकेश जॉली का भी तबादला
[मुजफ्फरनगर,यूपी]पुलिस अधीक्षक[ग्रामीण]राकेश जॉली का तबादला
उत्तर प्रदेश में तीन पुलिसकर्मियों का ट्रान्सफर
उत्तर प्रदेश सरकार में समाजवादी सरकार ने प्रशासनिक आधार पर तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का पदस्थापना आदेश जारी किया है।
पुलिस अधीक्षक [ग्रामीण] राकेश जॉली
पुलिस अधीक्षक [अपराध]प्रदीप गुप्ता,
नगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा
तबादला आदेश जारी किया गया है
एसएसपी दीपक कुमार का गाजियाबाद के लिए पांच दिन पूर्व तबादला किया जाचुका है
अरोरा परिवार ने सूदखोरों के आतंक से आत्महत्या की तो कार्यवाही क्यूँ नहीं ?
[मेरठ,यूपी,दिल्ली]मेरठ में एक ही परिवार की एक साथ एक ही श्मशान में पांच चिताये जली |इस दुखद घटना ने कुछ ज्वलन्त सवाल उछाल दिए हैं जो शायद हमेशा की तरह समय की धूल में ही दब कर रह जायेंगे |
अंग्रेजों के खिलाफ जंग का एलान करने वाली क्रांतिधरा मेरठ में पुरुषार्थी समाज के पञ्च शवों को शमशान घाट लेजाने के लिये कांधों की कमी पढ़ गई |इस सामाजिक+मानवीय ऋण चुकाने के लिए किराये के कांधों का इंतेजाम किया गया
शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सस्दयों के शव मिलने से इलाके में गम की चादर फैली है|स्थानीय पुलिस द्वारा बताया जा रहा है के परिवार के पाँचों सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या की है| समाज और मीडिया भी इसी लाइन को लेकर चल रहा है|अपराध स्थल के मद्देनजर पोलिस की तफ्तीश पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं |
हँसते खेलते+ खाते पीते परिवार के सभी सदस्यों द्वारा आत्म हत्या का यह पहला मामला नहीं हैं|समाज की उदासीनता का भी यह अंतिम उदाहरण नहीं होगा और ऐसे केसों पर पोलिस की तफ्तीश पर सवाल उठते रहे हैं और उठाये रहेंगे
क्योंकि रविवार को कानपूर की जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की लाश एक फंदे से झूलती मिली जिसे प्रथम द्रष्टया आत्म हत्या बताय गया लेकिन पोस्ट मार्टम के पश्चात् अब प्रतिभा के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला बनाया जा रहा है|सभी ऐसे केस नहीं हो सकते क्योंकि इसी हफ्ते नॉएडा के डॉक्टर के परिवार के सदस्यों के रांची में शव मिले हैं उनके समीप सुसाइड नोट्स भी मिले हैं
इसीलिए किसी निर्णय पर पहुँचने से पूर्व मेरठ के अरोरा परिवार के पाँचों सदस्यों की मृत्यु को लेकर पोलिस की आत्महत्या की थ्योरी को लेकर चलते हैं|पोलिस के अनुसार अरोरा परिवार पर भारी कर्ज था| कर्ज को लेकर पढ़ा लिखा पूरा परिवार आत्महत्या करे यह थ्योरी कुछ हजम नहीं हो रही|कोई भी दादा अपने सामने अपने पोते की मृत्यु के विषय में सोच भी नहीं सकता,इसीलिए पुत्र और पोते से आत्महत्या करवाना सामान्य समझ से पर हैं|
पाँचों ने आत्महत्या की तो सवाल उठता है के इन्होंने क्यूँ आत्महत्या की?कर्ज पर ब्याज की क्या शर्ते थी ??क्या कर्ज लेनदारों ने कोई धमकी दे रखी थी ???या लेनदारों के दबंगों[बाउंसर्स] की दबंगई से ये लोग आतंकित थे ????
शहर में कर्ज पर ब्याज के आतंक से अनेकों सभ्रांत परिवार त्रस्त हैं|ऐसे सूदखोरों के प्रशासन+शासन+मीडिया में रसूख हैं ,जिनके चक्रव्यूह में फंस कर कर्जदार दिवालिया होकर आत्महत्या करने पर मजबूर होजाता है|सम्भवत इसीलिए मीडिया घरानों से लेकर राजनितिक गलयारों से भी सूदखोरों के विरुद्ध कोई आवाज नही उठी |
अगर देखा जाये तो कर्जदारोंको आत्महत्या के लिए मजबूर किया जाना भी एक अक्षम्य गंभीर अपराध है|पोलिस अगर आत्महत्या में दर्ज ऐसे सूदखोरों के नाम उजागर करके उनके विरोध कठोर कार्यवाही करे तो सम्भवत ऐसे अनेकों परिवार असमय कल के गाल में जाने से बच सकेंगे
अनियंत्रित हाथी तो कुचलता ही है सामने मायावती के समर्थक हों या फिर सैनिक हो हेमू के
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
भाजपाई चेयर लीडर
झओऐल्लेया ये क्या हो रहा है?ओऐ !मायावती ने अपने समर्थकों को लुभाने के लिए+बहकाने के लिए लखनऊ में रैली आयोजित की और उसमे भगदड़ करवा कर दो निर्दोष समर्थकों की मौत हो गई और अभी तक घायलोंकी संख्या की जानकारी अपेक्षित है |ओऐ!हसाड़े गृह मंत्री ठाकुर राजनाथ सिंह ने त्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक[डीजीपी]जावीद अहमद से रिपोर्ट तलब कर ली है
झल्ला
ओ मेरे भोले सेठ जी !हाथी तो हाथी ही है| अनियंत्रित हाथी तो कुचलता ही है |अब सामने मायावती के समर्थक हों या फिर सैनिक हो हेमू के
अखिलेश जी!मुजफ्फरनगर के पत्थरबाजोंके लिए डायल १०० पर्याप्त होगी ?
[मुजफ्फरनगर,उप्र] सीएम् साहेब मुजफ्फरनगर के पत्थरबाजों के लिए डायल १०० पर्याप्त होगी ?
मुजफ्फरनगर ,सीमान्त शहर श्रीनगर नहीं वरन सबसे बढे उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण जिला हैं यहाँ भी पत्थरबाजी शुरू हो गई है
शुक्र है यहां पत्थरबाजी अभी गुटों तक ही सिमित है |
प्रदेश में डायल १०० का अप्प लांच किया गया है इससे पत्थरबाज नियंत्रित हो पाएंगे इसमें संदेह हैं, क्योंकि इस छेत्र में भी शासनिक इच्छाशक्ति और पुलिस शक्ति के आभाव से अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है|पत्थराव में २० लोग जख्मी होने के समाचार हैं
मुजफ्फरनगर के खतौली शहर में मस्जिद में बच्चों के पढ़ने को लेकर हुए विवाद की वजह से एक ही समुदाय के दो समूहों में संघर्ष हो गया जिसमें 20 लोग जख्मी हो गए हैं ।
स्थानीय मस्जिद में बच्चों के पढ़ने को लेकर कुछ लोगों ने कथित तौर पर जब आपत्ति जताई तो यह घटना हो गई।
क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
तनावपूर्ण जिले में औए दिन विरोध प्रदर्शन भी आम बात हो चले हैं \
भाजपा विधायक संगीत सोम के समर्थकों ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करने वाले अभिनेता सलमान खान का खतौली में पुतला जला कर अपना विरोद्ध दर्ज कराया |
संगीत सोम सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया
सलमान ने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए और कला एवं आतंक को मिलाया नहीं जाना चाहिए।
यूपी में रेत माफिया के हौंसले बुलंद:छह पोलिस कर्मी घायल किये
[मुजफ्फरनगर,यूपी] यूपी में रेत माफिया के हौंसले बुलंद:छह पोलिस कर्मी घायल किये लखनऊ में समाजवादी सरकार की ढुलमुल निर्णय नीति के चलते रेत माफिया का हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस असहाय दिखाई देने लगी है |
रेत माफिया ने छह पुलिसकर्मियों को घायल किया|प्रदेश सरकार सेंड माफिया के हाथों मजबूर दिखाई देने लगी है |पहले इनके दबाब में एक महिला प्रशासक को हटाया और अब इसी अपराध में लिप्त एक मंत्री की भी बर्खास्तगी वापिस लेने की खबरें आने लगी हैं |पारिवारिक कलह के चलते ढुलमुल नीति शासन और प्रशासन पर हावी होने लगी है| शायद इसीलिए रेतमाफिया के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं |
ऐसे ही एक घटना क्रम में शामली जिले के गंदराव गांव में रेत माफिया द्वारा किए गए हमले में दो अधिकारियों समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए ।
पुलिस के अनुसार घटना कल उस वक्त हुई जब पुलिस के एक दल ने रेत से भरी सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया ।
उप निरीक्षक आदेश कुमार और बच्चू सिंह और कांस्टेबल अंकित, विकास, शहजाद और दीपांशु हमले में घायल हो गए। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और प्राथमिकी में 19 लोगों के नाम दर्ज किए हैं। सभी आरोपी फरार हैं
कैराना की डॉक्टर से रंगदारी मांगी
[मुजफ्फरनगर,यूपी] कैराना की डॉक्टर से रंगदारी मांगी|यूपी में क्राइम थमने का नाम नही ले रहा|मुजफ्फरनगर के कैराना में आज एक रंगदारी [Extortion] मांगने का एक और मामला सामने आया है|स्थानीय पुलिस के अनुसार कैराना की एक महिला चिकित्सक को जबरन वसूली के लिए एक पत्र प्राप्त हुआ है |समकहर लिखे जाने तक पत्र का विवरण प्राप्त नहीं हुआ है
उत्तर प्रदेश में ५ माह में हजार बलात्कार और ४५२० महिलाओं का उत्पीडन
[लखनऊ,यूपी]उत्तर प्रदेश में पांच माह में एक हजार बलात्कार और साढ़े चार हजार महिलाओं का उत्पीडन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते पांच माह में १०१२ महिलाओं के साथ बलात्कार जैसा घिनोना अपराध हुआ जबकि ४५२० महिलाओं का उत्पीडन दर्ज कराया गया |१५ मार्च २०१६ से १८ अगस्त तक १३८६ लूट और ८६ डकैती दर्ज की गई है|असेंबली में भाजपा के सतीश महाना द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी उपलब्ध कराई गई|
यूपी में बदमाशों ने दरोगा को मारी गोली, हालत नाजुक
[फिरोजाबाद,यूपी]यूपी में बदमाशों ने दरोगा को मारी गोली, हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में आज एक दारोगा को गोली मार दी गयी। उसकी हालत चिंताजनक बतायी जाती है।
पुलिस सूत्रोंके अनुसार नारखी क्षेत्र में रिजावली चौराहे पर दारोगा राजवीर सिंह अपने साथियों के साथ निरीक्षण कर रहे थे।
इसी दौरान लूट के प्रयास की सूचना मिलने पर उन्होंने एक मोटरसाइकिल से भाग रहे तीन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। भाग रहे बदमाशों ने दरोगा को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये।
रेप की घटनाओं से आलोचनाओ में घिरी यूपी पोलिस ने ‘लखनऊ में आपरेशन विश्वास’चलाया
[लखनऊ ,यूपी]बलात्कार की घटनाओं से आलोचनाओ में घिरी यूपी की त्रस्त पोलिस ने ‘लखनऊ में आपरेशन विश्वास’चलाया
उत्तर प्रदेश में बलात्कार की बढ़ती वारदात के मद्देनजर महिलाओं में अपनी सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा करने के लिये लखनउ पुलिस जोन में आज ‘आपरेशन विश्वास’ की शुरआत की गयी।
पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश के अनुसार ‘आपरेशन विश्वास’ में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में मुस्तैदी से कार्रवाई करके समाज में कड़ा और सकारात्मक संदेश दिया जाएगा, ताकि अपराधियों में कानून के प्रति डर पैदा हो।
उन्होंने बताया कि महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
लखनउ जोन के सभी जिलों में ऐसे आपराधिक तत्वों की सूची तैयार करायी जा रही है। साथ ही बलात्कार या छेड़खानी की घटनाओं में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छूटे ऐसे अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है जिनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है।
महिला सुरक्षा की दिशा में पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों को और गति देने के लिये ‘आपरेशन विश्वास’ चलाने की तैयारी की गयी है।
साथ ही लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण पर खास जोर देते हुए चिह्नित 1200 पर गुण्डा एक्ट लगाने की तैयारी की गयी है।
Recent Comments