Ad

Tag: LawAndOrderInUP

हाथरस में सशस्त्र लुटेरों ने यूपी रोडवेज की बस के यात्रियों को लूटा

हाथरस,यूपी]हाथरस में सशस्त्र लुटेरों नेयूपी रोडवेज की बस के यात्रियों को लूटा |प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जा रही रोडवेज की बस में पन्त क्रासिंग के समीप ८ लोग सवार हुए
जिनमे से दो ने हथियार निकल कर ड्रायवर को काबू कर लिया |शेष ८ बदमाशों ने बंदूकों की नौंक पर यात्रियों से लाखों रुपयों के जेवर और नकदी लूट ली

पाँव दबवाने वाला दरोगा ‘यादव’सस्पेंडेड

[लखनऊ,यूपी] पाँव दबवाने वाला दरोगा ‘यादव’सस्पेंडेड
उत्तर प्रदेश पोलिस के मोहनलालगंज ठाणे के सब इंस्पेक्टर राम यज्ञ यादव को सस्पेंड कर दिया गया है|दरोगा ने थाने में लाये गए एक व्यक्ति से अपने पैर दबवाए जिसके विडियो वायरल हो गई जिसले फलस्वरूप एस एस पी मंजिल सैनी ने सस्पेंड कर दिया|

भाजपा ने कैराना समस्या को प्रदेश की कानून व्यवस्था से जोड़ कर मुस्लिम पलायन भी स्वीकारा

[नई दिल्ली] भाजपा ने कैराना समस्या को कानून व्यवस्था से जोड़ते हुए मुस्लिमों के पलायन को भी स्वीकारा
केंद्रीय मंत्री जाट नेता डॉ संजीव बालियान ने दिल्ली से कहा है के शामली के कैराना से कुछ मुस्लिम परिवारों का भी पलायन हुआ है वर्ना तो अभी तक हिन्दू परिवारों के ही पलायन की बात की जा रही थी|उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए यूनियन मिनिस्टर संजीव मुजफ्फरनगर से भाजपा के सांसद बालियान ने कहा के हिन्दुओं के आलावा कुछ मुस्लिम परिवारों ने भी कानून व्यवस्था के कारण कैराना छोड़ा है| उन्होंने इसे साम्प्रदायिकता से जोड़े जाने का विरोध किया |
इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सी बी आई की जाँच की मांग की है|संगीत सोम विधायक ने हिन्दू परिवारों को वापिस बुलाने के लिए दो हफ़्तों का नोटिस दिया हुआ है|राष्ट्रीय अध्यक्ष इसे राष्ट्रिय मुद्दा बनाने की बात कह चुके हैं |इसके अलावा सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के प्रवकता शिव पाल यादव और कांग्रेस पलायन को नकार चुके हैं
फाइल फोटो

कैराना को लेकर चाचा शिवपाल ने किया भतीजे अखिलेश का बचाव और भाजपा पर किया प्रहार

[लखनऊ,यूपी]कैराना को लेकर चाचा शिवपाल ने किया भतीजे अखिलेश का बचाव और भाजपा पर किया प्रहार
कैराना को लेकर सपा ने भाजपा के आरोप को सिरे से नकारते हुए पलायन से इंकार किया|आज हड़बड़ी में बुलाया गई प्रेस कांफ्रेंस में सपा के कद्दावर मंत्री+सी एम के चाचा और पार्टी प्रवक्ता शिव पाल सिंह ने भाजपा पर कैराना को लेकर जमकर भडास निकाली|
कैराना को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज भाजपा के आरोप को सिरे से नकारते हुए प्रदेश में पलायन से इंकार किया| कैराना में हिन्दू परिवारों के पलायन सम्बन्धी समाचारों का खंडन करते हुए उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री और मुख्य मंत्री के चाचा शिवपाल यादव ने भाजपा पर गम्भीर आरोप लगाए|उन्होंने २०१७ में होने वाले चुनावों में इसे मुद्दा बन कर भुनाने का आरोप भाजपा पर लगाया|शिवपाल यादव ने कहा के प्रदेश की इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी में कहीं भी कोई पलायन नहीं हुआ है | सांसद हुकुम सिंह सहित भाजपा के नेता यहां कम्युनल तनाव पैदा करना चाह रहे हैं|सपा प्रवकता ने भाजपा पर भूअधिग्रहण+नकली करेंसी रैकेट को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया | गौरतलब हे के बीते दिन तीन परिवारों के पलायन की बात कही गई थी लेकिन आज पलायन की खबर को सिरे से नकार दिया गया है| इसके आलावा भाजपा के संगीत सोम ने पैदल यात्रा का एलान किया था उसे भी आज स्थगित कर दिया गया है|

भैंस से ट्रेक्टर टकराने पर दो समुदायों में हुए टकराव में ८ जख्मी

[मुजफ्फरनगर,यूपी] भैंस से ट्रेक्टर टकराने पर दो समुदायों में हुए टकराव में ८ जख्मी
?मोहम्मद रफ़ी के गाने “मेरी भैंस को डंडा क्यूँ मारा ?” के अंदाज में आज दो समुदाय के लोग शम्मी कपूर के रोल निभाते हुए आपस में गूँथ गए जिसके फलस्वरूप आठ लोग जख्मी हो गए |इस घटना क्रम में केवल फर्क यह रहा के भैंस को डंडा नहीं ट्रेक्टर ने मारा था|और वह ट्रेक्टर दूसरे समुदाय का था इनमे से कोई भी समुदाय “पगला कहीं का” के शम्मी कपूर की तरह पागलखाने से नहीं आया था|
यह संघर्ष मुजफ्फरनगर में हुआ|
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिंकदरपुर गांव में इस छोटे से विवाद पर दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में आठ लोग जख्मी हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले की एक भैंस गाड़ी से टकरा गया जिसके बाद हिंसा भड़क गई।हिंसा में आठ व्यक्ति जख्मी हो गए,जिनमें से दो को अस्पताल ले जाया गया।

सीएम के चाचा+कबीनामंत्री शिवपालयादव समेत5के खिलाफ वारंट की तामील रुकी

[भदोही,लखनऊ ,यूपी] सीएम के चाचा+कबीनामंत्री शिवपालयादव समेत5के खिलाफ वारंट की तामील रुकी
सीएम के चाचा और कबीना मंत्री शिवपाल यादव समेत पांच के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की तामील पर रोक लगा दी गई है |इन पर बिना इजाजत चुनावी सभा करने का आरोप है
उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ
काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव,
पारस नाथ यादव और
भाजपा सांसद मनोज तिवारी
समेत पांच लोगों के खिलाफ जारी गैर-ज़मानती वारंट की तामील पर जिला न्यायाधीश की अदालत ने रोक लगा दी है।
अभियोजन अधिकारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर सत्यवान सिंह ने गत 21 मई को वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव, पारस नाथ यादव, सभा में शरीक रहे सपा के तत्कालीन स्टार प्रचारक और इस समय भाजपा के सांसद मनोज तिवारी, सपा विधायक ज़ाहिद बेग और सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट जारी किया था। जिला न्यायाधीश कमल किशोर शर्मा ने इस वारंट की तामील पर कल रोक लगा दी।
मालूम हो कि साल 2009 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान शहर के अज़ीम उल्लाह चौराहा पर प्रशासन की इजाजत के बगैर एक सभा का आयोजन किया गया था। इस मामले में मौजूदा काबीना मंत्री शिवपाल सिह यादव समेत कुल 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले में बाकी अभियुक्त तो अदालत में पेश हुए थे लेकिन शिवपाल सिंह यादव, पारस नाथ यादव, मनोज तिवारी, सपा विधायक ज़ाहिद बेग और सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी हाजिर नहीं हुए थे। इसी वजह से उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और पुलिस अधीक्षक को इन सभी को 14 जून तक अदालत में पेश करने के निर्देश दिये थे।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किये जाने के बाद इस मामले में जिला जज की अदालत में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की गयी थी

यूपी पोलिस के हेड कांस्टेबल के विरुद्ध पुत्र सहित धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

[मुज़फ्फरनगर,यूपी]यूपी पोलिस के हेड कांस्टेबल विरुद्ध पुत्र सहित धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
उत्तरप्रदेश पोलिस का हेड कांस्टेबल पुत्र सहित धोखाधड़ी के आरोप में बुक्ड|
हेड कांस्टेबल रति राम और उसके पुत्र अरुण कुमार पर आय से सम्बंधित फर्जी दस्तावेज तैयार करके स्कालरशिप हथियाने के आरोप लगाए गए हैं
इन्होने अल्पाय के लिए निर्धारित स्कालरशिप हथियाने के लिए स्वयं को रिटायर्ड दर्शाया |इनके विरुद्ध १३ मई को एफ आई आर दर्ज कराई गई है

शराब की 398 पेटियों के साथ मुजफ्फरनगर में एक तस्कर गिरफ्तार

[मुजफ्फरनगर,यूपी]मुजफ्फरनगर में शराब की 398 पेटियों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
हरियाणा के पानीपत से शराब की तस्करी त्योहारों के पश्चात भी जारी है |सम्भवत यूं पी में हरियाणा से अधिक टैक्स होने के फलस्वरूप तस्करी का यह धन्दा फल फूल रहा है |
नवीनतम पकड़ में विदेशी शराब की देश में ही बनी 398 पेटियां जब्त की गई हैं और एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।
ट्रक का नाम ड्राइवर एवं यमुना नगर के निवासी नरेश बताया गया है

सीएम ने पीलीभीत के डीएम और ४ जिलों के पोलिस प्रमुखों का जवाब तलब किया

[लखनऊ,यूपी ]अखिलेश यादव ने ढिलाई बरतने वाले एक जिलाधिकारी और चार पोलिस प्रमुखों का जवाब तलब किया| मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने जन सुनवाई प्रणाली पर जनता की शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने वाले पीलीभीत के जिलाधिकारी और फैजाबाद+कासगंज+देवरिया+बस्ती के पोलिस प्रमुखों का जवाब तलब किया है |

रायबरेली से चोरी हुए गणपति के अष्ठधातु के बहुमूल्य विग्रह कौशाम्बी में बरामद:६ गिरफ्तार

[कौशाम्बी यूपी]रायबरेली से चोरी हुए गणपति के अष्ठधातु के बहुमूल्य विग्रह कौशाम्बी में बरामद:६ गिरफ्तार
गणपति की अष्ठधातु की बहुमूल्य मूर्ती के साथ 6 तस्कर +चोर गिरफ्तार |इन्हें सोमवार को मूरतगंज बस स्टेशन से गिरफ्त में लिया गया है गणपति की यह ‘अष्टधातु (eight mix metals)की मूर्ती को एक ठेले में रख कर ले जाया जा रहा था |इस मूर्ती की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये आंकी जा रही है|स्थनीय पोलिस के अनुसार इस दुर्लभ विग्रह को राय बरेली से चुराया गया था