Ad

Tag: LawAndOrderInUP

बिहारी मंत्री की बेटी से गाजियाबाद में दो बदमाशों ने मोबाईल लूटा

[गाजियाबाद,यूपी] बिहारी मंत्री की बेटी से गाजियाबाद में मोबाईल लूटा|मंत्रीपुत्री जूही गाजियाबाद में मेडिकल की पढाई कर रही है |
बिहार के मंत्री की बेटी से दो बाइक सवारों ने मोबाइल लूट लिया |
विजयनगर थाना क्षेत्र में आज दोपहर संतोष मेडिकल तिराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी की पुत्री व संतोष मेडिकल कालेज की छात्रा जूही से मोबाइल लूट लिया।
क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल यादव के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और पूरी जानकारी मिलने के बाद ही वह कुछ बता पायेंगे,
एसपी सिटी के अनुसार क्षेत्राधिकारी के पास पूरा विवरण है|

नॉएडा से ५ दिनों में डेढ़ करोड़ की तस्करी की शराब पकड़ी

[नॉएडा,यूपी] जैसे जैसे मार्च नजदीक आता जा रहा है एक्साइज डिपार्टमेंट की गतिविधियाँ भी तेज होने लगी है |बीते एक सप्ताह में केवल नोयडा से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की तस्करी की शराब पकड़ी गई है |बीते पांच दिनों में स्मग्लड शराब के २९०० कार्टून्स पकड़ने का दावा किया गया है| नवीनतम पकड़ में २७६ कार्टून्स और सात तस्कर भी पकड़े गए हैं |जिनकी बाजार कीमत साढ़े तरह लाख बताई गई है|इससे पूर्व २६ फरवरी को जेवर एरिया से १४०० कार्टून्स पकड़े गए थे |जबकि २४ फरवरी को१२०० कार्टून्स पकड़े गए थे |ग्रेटर नॉएडा एरिया से भी लगभग १० लाख की शराब पकड़ने का दावा किया जा रहा है
.

मुजफ्फरनगर में शराब की तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा

[मुजफ्फरनगर,यूपी]उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शराब की तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा |
464 कार्टन अवैध शराब जब्त,की गई है जिसके साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है| यूपी से हरियाणा में अाबकारी[Excise]ड्यूटी काम होने के फलस्वरूप हरियाणा से शराब यूंपी में तस्करी करके लाइ जा रही है
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जानसठ में 464 कार्टन अवैध शराब जब्त की और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया|
जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार विभाग की एक टीम ने कल शाम को रूटीन जांच के लिए लाडला चेक पोस्ट पर एक ट्रक को पकड़ा और इसमें से 464 कार्टन शराब जब्त की गई जिसके साथ लाल सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है

सत्तारूढ़ सपा के राकेश यादव के विरुद्ध पत्रकारों ने ऍफ़आईआर दर्ज किये जाने मांग की

(बलरामपुर,यूपी )सत्तारूढ़ सपा के नेता के विरुद्ध पत्रकारों ने ऍफ़ आई आर दर्ज किये जाने मांग की|पत्रकारों ने आज सपा लीडर राकेश यादव के विरुद्ध ऍफ़ आई आर दर्ज किये जाने की मांग को लेकर वीर विनय चौक पर प्रदर्शन किया |यादव समाजवादी युवजन सभा डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट है इन्होने गैंसड़ी एरिया में ७ तारिख को ब्लॉक प्रमुखी के एल्क्शन्स में पत्रकार के साथ बदसुलूकी की
हरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार करके बैल पर छोड़ दिया गया| वकील व एस कलहंस ने राकेश यादव के विरुद्ध ऍफ़आईआर दर्ज न किये जाने पर आत्मदाह की धमकी दी

अखिलेश सरकार ने आलोक प्रसाद को सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक बनाया

[लखनउ,ऊप्र ]उत्तर प्रदेश में आज दो डीजीपी के विभागों की अदलाबदली करते हुए आलोक प्रसाद को सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक बनाया
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में शीर्ष स्तर पर फेरबदल करते हुए आज दो आईपीएस अधिकारियों के विभागों की अदला-बदली कर दी।
गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पुलिस महानिदेशक :सीबीसीआईडी: प्रवीण सिंह को पुलिस महानिदेशक :अग्निशमन सेवा: बनाया गया है।
जबकि सिंह की जगह आलोक प्रसाद को पुलिस महानिदेशक :सीबीसीआईडी: नियुक्त किया गया है। प्रसाद के पास अब तक अग्निशमन सेवा विभाग की जिम्मेदारी थी।

जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मृत्यु को लेकर जेल के दो वार्डन्स सस्पेंड

[मुजफ्फरनगर,यूपी] विचाराधीन बंदी की जेल में मृत्यु को लेकर दो जेल वार्डन्स सस्पेंड| देशराज वर्मा और गोकुलचंद को सस्पेंड करके चीफ वार्डेन उ.यादव के विरुद्ध जुडिशल इन्क्वायरी के आदेश जारी किये गए हैं |विचाराधीन बंदी की हृदय आघात से मृत्यु हुई बताई जा रही है |जिसे लेकर बीत दिन जेल में कैदियों ने विरोध प्रदर्शन किया था |जेल प्रशासन पर शमीम को इलाज दिलाने में देरी के आरोप लगे हैं|िलयासपुर गावं के शमीम पर धोखाधड़ी के आरोप थे
.
,

समाजवादी मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के समीप मिला लापता छात्रा का शव

[लखनउ,यूपी] समाजवादी मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के समीप मिला लापता छात्रा का शव|यह उच्च सुरक्षा वाला वीवीआईपी छेत्र है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास और पुलिस महानिदेशक कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर एक लापता लड़की का शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जानकीपुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक निजी स्कूल की कक्षा 12 की एक लापता छात्रा का शव उच्च सुरक्षा वाले गौतमपल्ली क्षेत्र में लोहिया पथ के बगल में एक नाले के पास बरामद किया गया।
छात्रा गत 10 फरवरी को स्कूल जाने के लिये निकली थी, लेकिन उसके बाद नहीं लौटी थी।
हत्या से पहले उससे बलात्कार किये जाने की आशंका को भी मद्देनजर रखकर जांच की जा रही है।

उत्तरप्रदेश में पत्रकार की गोली मार कर हत्या :कानून व्यवस्था पर लगा प्रश्नचिन्ह गहराया

[सुल्तानपुर,लखनऊ,यूपी]उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार की गोली मार कर हत्या ,जिससे यूं पी की कानून व्यवस्था पर लगा प्रश्नचिन्ह आज और गहरा गया
सुलतान पर के गोसाईगंज एरिया के कटका बाजार में आज 3 अज्ञात बदमाशों द्वारा २८ वर्षीय पत्रकार करून मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई|
मिश्रा मोटर साइकिल पर सवार थे|घायल को नजदीक के अस्पताल लेजाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया |समाचार लिखे जाने तक किसी भी हत्यारे को पकड़ा नहीं जा सका है

यूपी की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए दो न्यायिक अधिकारियों को पत्र के जरिये दी गई धमकी

[कानपुर,यूपी]यूपी की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए दो न्यायिक अधिकारियों को पत्र के जरिये दी गई धमकी|इससे पूर्व केंट छेत्र सेन्ट्रल स्कूल को भी धमकी दी जा चुकी है
कानपुर अदालत के जिला जज समेत दो न्यायिक अधिकारियों को डाक से भेजे गये एक पत्र में उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है ।
अज्ञात अपराधी ने दोनों से दस दस लाख रूपये की फिरौती की मांग भी की है |कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती शाम जिला जज और अपर जिला जज के नाम स्पीड पोस्ट से दो अलग अलग पत्र आये ।
भेजने वाले का नाम टीपी नगर निवासी सुरेश कुमार लिखा था ।धमकी देने वाले ने पत्र में एक मोबाइल नंबर भी लिखा था ।
पुलिस द्वारा जाँचे जाने पर नंबर ग्वालटोली निवासी विजय सिंह के नाम निकला । विजय सिंह ने बताया के किसी ने उसका फर्जी आईडी लेकर सिम कार्ड हासिल कर लिया है । इसके अलावा पत्र में जो अड्रेस लिखा था वह भी फर्जी था ।
दोनों न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है ।
गौरतलब है कि अभी 26 जनवरी को कैंट इलाके के सेंट्रल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जो खोखली साबित हुई

शहीद मंगल पाण्डेय के पैतृक गांव नगवा के एक मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां चोरी

[बलिया,लखनऊ,यूपी ]शहीद मंगल पाण्डेय के पैतृक गांव नगवा के एक मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां चोरी|
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गांव नगवा स्थित एक प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की करोड़ों रुपयों की मूर्तियां चोरी कर ली गयीं।यह शहीद मंगल पाण्डेय का पैतृक गावं हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगवा गांव में कल रात वेंकटेश मंदिर का ताला काटकर वेंकटेश+लक्ष्मी + भूदेवी की अष्टधातु निर्मित कुल करीब 80 किलो की तीन प्रतिमाएं + राधाकृष्ण + हनुमान की काले पत्थर से बनी मूर्तियां चोरी कर ली गयीं।
चोरी हुई मूर्तियों की धातु की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बतायी जाती है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक उमेश श्रीवास्तव का आश्वासन है कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।