Ad

Tag: LeadInMaggi

हरियाणा में लैड जांचने की सुविधा नही मगर २ मिनट्स मैगी सेकण्ड्स में बैन हो गई+विड्रॉ भी हो गई

[चंडीगढ़] हरियाणा में लैड जांचने की सुविधा नही मगर २ मिनट्स मैगी सेकण्ड्स में बैन हो गई और विड्रॉ भी हो गई|
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अनुसार हरियाणा में मैगी की जांच करने के लिए अधिकृत लैब नहीं है |फ़िलहाल नमूनो को पी जी आई में जाँच के लिए भेजा गया है |यह चौंकाने वाला बयान आज स्वास्थ्य मंत्री अनिल ने मीडिया में दिया है |
पुरानी कहावत “सूत न कपास और जुलाहों में लट्ठम लट्ठ” हरियाणा में मैगी को लेकर अक्षरः सत्य होती प्रतीत हो रही है|
प्रदेश भर में नेस्ले की मैगी नूडल्स के खिलाफ अभियान चला कर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ,पूर्व सप्ताह, नमूने इकट्ठा करवाये गए |
इस पर सोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंट्स पोस्ट किये जा रहे हैं|यहां तक के योग गुरु बाबा राम देव के ,कथित, प्रोडक्ट को भी लिंक किया जा रहा है
मैगी की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल इकट्ठा कराकर जांच के लिए चंडीगढ़ लैब+पी जी आई भेजे गए
स्वास्थ्य मंत्री के पूर्व में दिए ब्यान के अनुसार मैगी की जांच दो पहलुओं पर कराई जा रही है[१]मैगी में एम एसकी मात्रा [२]लैड की मात्रा इन बिन्दुओं पर रिपोर्ट आने पर ही उचित कार्यवाही की जाएगी|फ़िलहाल केंद्र सरकार ने मैगी के सभी प्रोडक्ट्स को बैन कर दिया है+कंपनी ने भी अपने प्रोडक्ट को विड्रा कर लिया गया है|
जबकि हरियाणा में जांच सुविधा ही नही है|