[लखनऊ,यूपी]बीबी हमेशा के लिए छोड़ न दे इसीलिए सिपाही को दस दिन का अवकाश
सिपाही ने गुहार लगाई “सर कृपया मुझे अवकाश दे दीजिए वरना मेरी पत्नी मुझे छोड़ देगी'”
कांस्टेबल की इस गुहार पर पसीज कर लखनऊ के पुलिस अधिकारियों ने अपने कांस्टेबल को १० दिन का अवकाश सैंक्शन कर दिया |
मालूम हो के लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह ने अपने पत्र में कहा कि चार महीने हो गये, वह अपनी पत्नी से नहीं मिला क्योंकि अवकाश नहीं मिल सका। ‘मेरी पत्नी चाहती है कि मैं कम से कम दस दिन के लिए घर पर रहूं।’ उसने कहा कि पत्नी का कहना है कि अगर दस दिन की छुट्टी ना मिले तो घर आने की जरूरत नहीं है।
पिछले महीने आगरा में भी ऐसा प्रकरण सामने आ चुका है जब एक नवविवाहित कांस्टेबल ने कहा कि विवाह के तत्काल बाद वह ड्यूटी पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर पा रहा है।
उच्च अधिकारियों को लिखे जाने के बाद उसे भी आठ दिन का अवकाश दिया गया
कांस्टेबल को साल में 30 दिन की सीएल मिलती हैं। साप्ताहिक अवकाश देने का प्रावधान भी है लेकिन वह जिला पुलिस प्रमुख तय करते हैं। लेकिन तैनाती और दबाव के कारण सबको यह अवकाश नहीं मिल पाता है।
Recent Comments