Ad

Tag: LeelaSamson

गुरमीत राम रहीम पर “सैमसन” की फ़िल्मी “लीला”:सेंसर बोर्ड के ८ सदस्यों ने भी इस्तीफा दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये सेंसर बोर्ड में भाजपाइयों का दखल बर्दाशत से बाहर होता जा रहा है ओये इन भाजपाईयों के दखल के कारण ही अब फिल्म सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन के बाद आठ और सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया हैं |अब चला ले ये भाजपाई अपने आप ही सेंसर बोर्ड

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण बात सुनो खोल कर दोनों कान |
बिनामीटिंग औरफंड के चल रहा ये सारा बोर्ड आप जी की सरकार द्वारा खड़ा किया गया था |
जिसका कार्यकाल भी समाप्त हो चूका है इस पर कृपा करके कार्य करने दिया जा रहा है लेकिन इन्होने किसी सेट अजेंडे के अंतर्गत
पीके जैसी विवादित फिल्म को चलवा कर सब तरफ बलवा करा दिया अब ख्वाहमख़ाह बाबा गुरमीत राम रहीम की मैसेंजर आफ गॉड को रोक कर बवाल मचा दिया अब जबकि फिल्म प्रमारण [ऍफ़सीऍटी ]ट्रिब्यूनल ने पास कर दिया तो इसे प्रेस्टिज इशू बना लिया इससे साफ जाहिर होता है कि अब अकारण इस्तीफ़ा देने वाले लीला सैमसन के साथ ही राजीव मसंद+पंकज शर्मा+इरा भास्कर+लॉरा प्रभु+शेखर बाबू+शाजी+शुभा गुप्ता+टी जी त्यागराजन की नियुक्ति पर भी स्वाभाविक सवाल उठने शुरू हो रहे हैं और झल्लेविचारानुसार इस प्रकार के सामूहिक इस्तीफे के पीछे कोई न कोई राजनीतिक एजेंडा निकल सकता है|

पीके को हरि और एमएसजी को लाल झंडी दिखा कर विवादों में फंसी लीला सेमसन ने सेंसर बोर्ड छोड़ा

[नई दिल्ली]पीके को हरि और एमएसजी को लाल झंडी दिखा कर विवादों में फंसी लीला सेमसन ने सेंसर बोर्ड छोड़ा
विवादित फिल्म पीके को सर्टिफिकेट देकर और फिर उसे जस्टिफाई करने पर पहले से ही आलोचनाओं से घिरी लीला सेमसन ने आज सेंसर बोर्ड का चीफ का पद छोड़ा|वे एक और विवादित फिल्म एमओजी को लेकर पुनः विवादों में घिर गई हैं |इस फिल्म के साथ धर्म से ज्यादा राजनीतिक कारण सामने आने लगे हैं|
सेंसर बोर्ड की प्रमुख लीला सेमसन ने आज मीडिया के माध्यम से इस्तीफ़ा देने की सूचना दी है |उन्होंने फंड नहीं देने+उनके काम काज में दबाब बनाने और भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप आई & बी मंत्रालय पर लगाया है| गौरतलब है कि विवादित फिल्म पीके का हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया और देश भर में कानून व्यवस्था की समस्या भी उठ खड़ी हुई|उस समय आग में घी डालते हुए फिल्म के प्रसारण को जस्टीफ़ाई किया गया और फिल्म का रिव्यु तक करने से इंकार किया गया|जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों के साथ भाजपा के नेताओं ने भी एतराज उठाया था|
अब डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड [एम एस जी]को कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल के दबाब में सेंसरबोर्ड की ओर से लाल झंडी दिखा दी गई जिसे मंत्रालय के ही ट्राइब्युनल [ FCAT]ने कुछ संशोधनों के साथ रिलीज करने की अनुमति के साथ हरी झंडी दिखा दी ।आज हरियाणा में उसका विशाल प्रीमियर रखा गया है|
फिल्म को लेकर डेरा सच्चा सौदा और सिख समुदाय के बीच तकरार बढ़ने के आसार बनने लगे हैं|
इस फिल्म के लेखक+निर्देशक+निर्माता+नायक + गायक स्वयं डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम हैं।
फिल्म की पॉपुलैरिटी और डेरा कि फॉलोइंग को देखते हुए फ़िल्म के रिलीज़ से हफ्ताभर पहले ही टिकट की ऑनलाइन बुकिंग साइट पर पहले वीकेंड के लिए अधिकाँश टिकट एडवांस में बुक हो चुकी हैं|और आज का प्रीमियर भी किसी हाल में नहीं वरन एक विशाल पंडाल में रखा गया है |
गौरतलब है कि हरियाणा में हुए चुनावों में डेरा प्रमुख द्वारा भाजपा के लिए कुल कर प्रचार किया गया था जिसके फलस्वरूप माना जा रहा है कि कांग्रेस+इनेलो और इनेलो समर्थक अकाली दल को अपमान जनक पराजय का सामना कारण पड़ाभाजपा को पहली बार ऐतिहासिक पूर्ण बहुमत मिला |
अब बताया जा रहा है कि मात्र उसी राजनीतिक अपमान का बदला लेने के लिए कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल [बादल] द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है और फिल्म में ब्लैक मनी के उपयोग के साथ ही गुरुओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया जा रहा है| प्राप्र्त जानकारी के अनुसार लीला सेमसन द्वारा पहले भी विवादित निर्णय लिए जाते रहे हैं\कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल द्वारा फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए लीला के इस्तीफे की जांच की मांग उठाई जा रही है |