Ad

Tag: LG Of Puducherry

नारायणसामी ने नई एलजी डॉ किरणबेदी के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया

[पुडुचेरी]पहली बार सीएम बनने जा रहे नारायणसामी ने नई उपराज्यपाल किरण बेदी के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया|डॉ बेदी ने मुलाकात के दौरान नारायणसामी को आज उनके जन्मदिन की बधाई भी दी। नारायणसामी को अब विधानसभा उपचुनाव चुनाव लड़ना होगा।
कांग्रेस के नेता वी नारायणसामी ने आज पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी से मुलाकात की और केंद्रशासित प्रदेश में सरकार बनाने का दावा औपचारिक तौर पर पेश किया।गौरतलब हे के डॉ किरण बेदी पहली बार उपराज्यपाल बनी है और बीते दिनों ही उन्होंने पद की शपथ ग्रहण की है |नारायणसामी भी पहली बार मुख्य मंत्री पद पर पहुंचे हैं|सीएम विधि स्नातक है जबकि उपराज्यपाल पीएचडी है |
नारायणसामी को शनिवार को 15 सदस्यीय कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था।
पार्टी के पास 30 सदस्यीय विधानसभा में द्रमुक [ DMK ]के दो सदस्यों का समर्थन भी है।
राजनिवास में डॉ बेदी से मुलाकात करने के बाद नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने खुद को कांग्रेस विधायी दल का नेता चुने जाने पर उपराज्यपाल के समक्ष पत्र जमा करवाया और उनसे अनुरोध किया है कि वह उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।
उन्होंने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल को द्रमुक के समर्थन का पत्र भी सौंपा।
नारायणसामी ने कल द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि से चेन्नई में बात की थी और सरकार गठन के लिए पार्टी का समर्थन पत्र हासिल किया था।
कांग्रेस नेता के अनुसार वह पुडुचेरी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नमशिवायम के साथ शाम को नयी दिल्ली जाएंगे और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
नारायणसामी [६९] संप्रग सरकार के दूसरे शासनकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री रहे हैं। संप्रग के पहले शासनकाल में वह संसदीय मामलों के राज्य मंत्री थे। उन्होंने 16 मई को हुआ विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था और उन्हें अब विधानसभा उपचुनाव चुनाव लड़ना होगा।
नारायणसामी विधि स्नातक हैं और उन्होंने 10 साल से अधिक समय तक वकालत की। वर्ष 1985 में वह सक्रिय राजनीति में आए।
वह तीन बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं

Ex Cop Dr Kiran Bedi Appointed New LG of Cong Ruled Puducherry

[New Delhi]Cop Turned Politician Dr Kiran Bedi Appointed New LG of Cong Ruled Puducherry
BJP leader and former IPS officer Kiran Bedi was today appointed as Lt Governor of Puducherry, a post which was under the additional charge of Lt Governor of Andaman and Nicobar Island for nearly two years.
A Rashtrapati Bhawan communique said “the President has been pleased to appoint Ms Kiran Bedi, to be the Lt. Governor of Puducherry with effect from the date she assumes charges of her office.”
66-year-old Bedi said “I look forward to giving every bit of myself to the responsibility. I am there for the benefit of the country. I am here to give my best every day, each day. I am grateful for the government’s decision. They trusted me,”, She is the country’s first woman IPS officer and who had led the BJP campaign for the 2015 Delhi Assembly polls without any success,
The appointment came three days after the Congress-DMK alliance won 17 seats in the 30-member state Assembly. AIADMK, which contested the elections on its own, won four seats while BJP could not get even a single seat.
The LG post in the Union territory had been lying vacant after the Narendra Modi Government had sacked UPA nominee Virendra Kataria on July 12 barely a year after he had been appointed. Lt Governor of Andaman and Nicobar Island Lt Gen Ajay Singh had been given additional charge of Puducherry.
Born on June 9, 1949, Bedi had led the BJP campaign in the 2015 Delhi Assembly elections but had to face the worst defeat in her maiden political innings with Arvind Kejriwal- led AAP winning 67 of the 70 seats.
An IPS officer of 1972 batch, Bedi had sought voluntary retirement from the service in 2007. She was then posted as Director General, Bureau of Police Research and Development.
A sports lover and an author, Bedi is a recipient of Ramon Magsaysay Award as well as UN Medal for outstanding service. She was one of the pioneers of anti-corruption crusade in 2011 along with Anna Hazare and Kejriwal against the then UPA government.
She also earned a law degree at Delhi University in 1988 and a PhD from IIT Delhi’s Department of Social Sciences in 1993.
file photo