Ad

Tag: LiveTelecast

नरेंद्र मोदी का पी एम के रूप में श्री हरिकोटा में दिया भाषण इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया ने बिना ब्रेक लाइव दिखाया

इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया ने आज फिर नरेंद्र मोदी का आधे घंटे से अधिक समय का भाषण बिना ब्रेक दिखाया | नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर बिना ब्रेक के भाषण दिखाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया को मजबूर कर दिया| चुनावी भाषणों के दौरान अनेकों चैनलों द्वारा नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण लाइव दिखाया जाता रहा है उस समय कांग्रेस और मीडिया के एक सेक्शन द्वारा इसकी तीखी आलोचना की जाती रही हैयहाँ तक कि प्रसारण में काले धन के उपयोग के भी आरोप लगाये जाते रहे हैं लेकिन आज श्री हरिकोटा में पी एस एल वी -सी २३ की लॉन्चिंग के दौरान दिए गए मोदी के पूरे भाषण को भी मीडिया ने सीधे दिखाया |
अपने भाषण को उन्होंने अंत तक रोचक बनाये रखा |सम्भवत पी एम के रूप में पहली बार इंग्लिश में धारा प्रवाह भाषण की शुरुआत करके हिंदी में भी बोलते रहे|इसरो और प्रक्षेपण के इतिहास की जानकारी देते रहे| नई खबर बनाते रहे और मीडिया+सिनेमा+ का भी बखूबी इस्तेमाल करते रहे |
नॉर्मली हिंदी में भाषण देने वाले श्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत अंग्रेजी में की | पीएम के रूप में इस भाषा में यह उनका यह पहला भाषण था।
व्यवसायिक रॉकेट के सफल लांचिंग के बाद मोदी ने अंग्रेजी में कहा, ‘एक और कामयाब लॉन्‍च के लिए सभी वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष विभाग को बधाई। आज सभी देशवासियों का ह्दय गर्व से भर उठा है। इस लॉन्‍च का गवाह बनने के बाद मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। निश्चित तौर पर यह भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का वैश्विक स्‍तर पर प्रचार करता है।’ पीएम ने कहा की विज्ञान और तकनीक के मामले में भारत शुरू से ही काफी समृद्ध रहा है।यह अतिआधुनिक तकनीक एक आम आदमी से सीधे तौर पर जुडी है | इससे नई संभावनाओं को का रास्‍ता खुलता है।अकबर के नव रत्नों में से एक राजा टोडर मल के बाद अब इस अंतरिक्ष तकनीक की वजह से देश में भूमि प्रबंधन व्‍यवस्‍था में भी सुधार हो रहा है।
पी एम ने चुनावों के दौरान जुमला ‘ये दिल मांगे मोर।’ का उपयोग किया था लेकिन तब कांग्रेस और “आप” पार्टी द्वारा उनकी बेहद आलोचना की गई थी यह जुमला एक पेय उत्‍पाद के लोक प्रिय विज्ञापन से लिया गया था | मोदी ने इस जुमले का आज फिर इस्‍तेमाल करते हुए कहा कि आप सार्क देशों के लिए सैटेलाइट लॉन्‍च कीजिए। उन्‍होंने कहा, ‘हमें अपनी तकनीक और तरक्‍की को उन लोगों के साथ भी साझा करना चाहिए जिनको इनका लाभ नहीं मिल रहा है। सार्क देशों की गरीबी जगजाहिर है और हमें उनके कल्‍याण के लिए भी काम करना चाहिए।’ मोदी ने कहा कि भारत के पास ऐसी ताकत है कि वह दुनिया के लिए उपग्रहों को लॉन्‍च सेवा प्रदान करने वाला देश बन सके और हमें इस दिशा में काम करने की जरूरत है।
नरेंद्र मोदी ने फिल्मो के प्रति अपने प्रेम को उजागर करते हुए बताया कि हॉलीवुड की एक फिल्‍म ग्रैविटी को बनाने में जितना खर्च आया है, भारत के मंगल अभियान का खर्च उससे भी कम आया है।