Ad

Tag: LOK SABHA

देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा

(नई दिल्ली)देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा
दिल्ली नगरपालिका भवन को एक महीने में तीसरी बार महापौर चुने बिना
 स्थगित किए जाने के बाद आप नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा सकें। अदालत की निगरानी के तरीके"। मनोनीत सदस्यों को पद के चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने पर हंगामे के बाद सोमवार को नगरपालिका सदन महापौर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस सुबह करीब 11:30 बजे इकट्ठा हुआ, आधे घंटे की देरी के बाद, पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने घोषणा की कि महापौर, उप महापौर और स्थायी पदों के चुनाव में एल्डरमैन को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। समिति के सदस्य जो एक साथ आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व आप और भाजपा ने एक दूसरे पर चुनाव के दोहरां हंगामा करने का दोष लगाते हुए सोशल मीडिया पर आरोपो के तीर छोड़े गए उधर सासंद के दोनों सदानो में अदानी समूहों को लेकर हंगामा हुआ

PM Modi Remembers Emergency as Unforgotten Dark Days

( Delhi,Jun 25) PM Modi Remembers Emergency(1975 -77) as Unforgotten Dark Days
On the 46th anniversary of the imposition of Emergency, Prime Minister Narendra Modi on Friday said those “dark days” can never be forgotten and called for taking a pledge to strengthen India’s democratic spirit and live up to the values enshrined in the Constitution.
“This is how Congress trampled over our democratic ethos. We remember all those greats who resisted the Emergency and protected Indian democracy,” he tweeted, while sharing a link about several draconian measures taken by the then Congress government.
The Emergency was imposed by then prime minister Smt Indira Gandhi for a 21-month period from 1975 to 1977
Smt Gandhi lifted Emergency in 1977 and called for Lok Sabha elections in which the Congress was handed a crushing defeat, its first ever since the country’s Independence in 1947, by the combined opposition of Janata Party.

सांसद राजेन्द्रअग्रवाल लोकसभा के प्रश्नकाल में प्रदूषित “कालिंदी” पर चूके

(नई दिल्ली) सांसद राजेन्द्रअग्रवाल लोकसभा में प्रश्नकाल में प्रदूषित कालिंदी पर निशाना लगाने से चुके
मेरठ से भजपा सांसद #राजेन्द्रअग्रवाल ने #लोकसभा मे कालिंदी नदी के शुद्धिकरण में हो रहे विलंभ पर सवाल उठाया लेकिन प्रश्नकाल के दौरान मूलप्रश्न यमुना नदी था सो जलशक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कठेरिया ने इसका जवाब नही दिया।इस पर बागपत से भाजपा के ही सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने पुनः मंत्री को घेरते हुए बताया कि यमुना संग दूसरी नदियां भी यूपी से बहती हैं। और कालिंदी को गंगा की एक सहायक नदी बताते हुए बागपत में यमुना पर प्रस्तावित/लम्बित रिवर फ्रंट से जोड़ते हुए प्रश्न उठाया।इसके उत्तर में मंत्री ने बताया कि 2022 तक कालिंदी का प्रोजेक्ट पूर्ण हो जाएगा। मंत्री की इस नासमझी पर मंत्री के पीछे बैठे मेरठ के सांसद व्यंगात्मक रूप से हंसते दिखाई दिए।इस दृश्य से भाजपा में गुटबाजी के भी संकेत दृष्टिगोचर हुए।
मालूम हो कि कालिंदी मेरठ से बहती हुई गंगा में जाकर मिलती है
मेरठ से कालिंदी(काली) नदी होकर गुजरती है जो सहारनपुर से चलती है और आगे जा कर गंगा में मिल जाती है इसीलिए यह गंगा की सहायक नदी है और यह देश की सर्वाधिक प्रदूषित नदियों में से भी है जिसके किनारों पर बसे निकट ही मेरठ के ऐसे गावँ हैं जो विषाक्त हो गए हैं, पानी की दृष्टि से जिससे हेपेटाइटिस बी और कैंसर जैसेजानलेवा रोग हो रहे हैं। इसके पानी को शुद्ध करने के लिए मार्च 2018 में नमामि गंगे योजना मंजूर हुई थी, परंतु इसका कार्य इतने धीरे से चल रहा है की नदी अभी भी प्रदूषित है।
उत्तर प्रदेश में 12 नदियां प्रदूषित स्वीकारी जा चुकी है
Hindon, Kalinadi, Varuna, Yamuna, Gomti, Ganga, Ramganga, Betwa, Ghaghara, Rapti, Sai, Saryu

हेमामालिनी ने अयोध्या की तर्ज पर मथुरा के लिए फंड्स मांगे ; मथुरा कार्ड

झल्लीगल्लां
कृष्णभक्त
ओए झल्लेया! राधे राधे !!
ओए हसाडी सोणी सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने लोक सभा मे अनुदान मांग पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए धर्म नगरी मथुरा के विकास और यमुना जी की सफाई के लिए अयोध्या की तर्ज पर विशेष फंड्स की मांग की है।राधे राधे
झल्ला
Jhallaa Cartoonभापा जी!राधे राधे!!आपकी धार्मिक नगरी मथुरा पर्यटन का भी मुख्य केंद्र है इसीलिए वहां का विकास होना ही चाहिए लेकिन चुनावी बेला में ऐसी मांग उठाने से कहीं ना कहीं लगता है कि अयोध्या के बाद अब मथुरा की तैयारी है।

स्मृतिईरानी ने सांसद ओजला की बॉल कांग्रेस की पंजाब सरकार के पाले में धकेली

(नई दिल्ली)कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह ओजला ने आज लोक सभा मे अमृतसर में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए यौजना मांगी तो केंद्रीयमंत्री श्रीमती स्मृतिईरानी ने कांग्रेस सांसद गुरजीत ओजला की बॉल वापिस कांग्रेस की पंजाब सरकार के पाले में धकेलते हुए कहा कि यदि वहां एम एस एम ई या कोई इदारा प्रोपोजल भेजता है तो उस पर अवश्य विचार होगा
श्री ओजला के अनुसार कभी अमृतसर टेक्सटाइल के मामले में अग्रणी शहरों में शुमार था लेकिन वर्तमान में इस दिशा में उदासीनता बरती जा रही है
फ़ाइल फोटो

संसद में वाहन कमेला उठा:स्वार्थसिद्धि का केंद्र योगी सरकार है या कमेला

झल्लीगल्लां
मेरठीभजपाई
jamos cartoonओए झल्लेया!ये सोतीगंज में चल रहे कुख्यात वाहन कमेले से ,मेरठ पोलिस को क्या मिलता है जो इस जघन्य अपराध में आकंठ डूबे वाहन कमेले का जड़मूल नाश नही कर रहे।कभी नया ऑफिसर आता है तो छापे की ओपचारिकता जरूर निभा ली जाती है।अखबारों में फोटो छपवा कर अपनी छवि का प्रदर्शन कर लिया जाता है।अब तो इसकी जड़े सोतीगंज से बाहर भी फैल चुकी हैं।ओए इसीलिए हसाडे कर्मठ+ईमानदार सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी को इस मामले को संसद में उठाना पड़ गया।माननीय सांसद जी ने राज्य स्तर पर विशेष पोलिस टीम बनाने की मांग भी की है।
झल्ला
Jhallaa Cartoonचतुर सेठ जी!संसद में गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रद्रोह जैसे विषय को राज्यों की जिम्मेदारी बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया। पैट्रोलमंत्री धर्मेंद्रप्रधान और वित्तमंत्री श्रीमती निर्मलासीतारमण जी ने महंगाई का ठीकरा राज्यों के सर् फोड़ दिया । सर्वविदित है कि कानून व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है ।इसीलिए कहा जाता है कि सोती गंजं वाहन कमेले के मामले में राज्य सरकार सोई हुई है और इसकी शिकायत सांसद जी ने संसद में की है
प्रदेश में अपनी सरकार की शिकायत के पीछे कुछ राजनीतिक स्वार्थ जरूर होंगे लेकिन इसका उत्तर आना जरूरी है कि इस स्वार्थ सिद्धि का केंद्र बिंदु राज्य सरकार है या फिर सोतीगंज के वाहन कमेले

BJP MP Ram Swaroop Sharma Found Dead at Delhi Residence

(Shimla,Delhi) BJP MP Ram Swaroop Sharma Found Dead at Delhi Residence
Shri Ram Swaroop is MP from Mandi in Himachal Pradesh
Sh Sharma was found hanging from the ceiling in his official residence in New Delhi on Wednesday
Sixty-two-year-old Sharma had been suffering from various ailments.
As per Police, It’s a but Suicide not is not found
Lok Sabha proceedings were adjourned till 1 PM after an obituary reference to Sharma.

पीयूष गोयल जी!अब समझ आया कि टॉयलेट में डिब्बा क्यूँ बंधा होता है

झल्लीगल्लां
उत्साहितरेलवेकर्मी
Ludhiana Railway Stationओए झल्लेया! मुबारकां!! ओए हसाडे सोने ते कर्मठ मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने लोक सभा मे जबरदस्त भाषण में साफ कर दिया कि भारतीय रेलवे का निजीकरण नही होने जा रहा। अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान उन्होंने रोजगार के अवसर बढाने के लिए सार्वजनिक और निजी छेत्र के सहयोग की ना केवल वकालत की बल्कि रेलवे को प्रत्येक भारतीय की सम्पत्ति तक बता डाला और ये विपक्ष वाले बेफालतू में निजीकरण का नित जाप करके रेलवे के सम्पूर्ण बिजलीकरण में रोड़े अटका कर हमे डराते जा रहे हैं।
झल्ला
झल्लाओहो!अब समझ आया कि बोग्गी के टॉयलेट में रखा डब्बा रस्सी से क्यूँ बंधा होता है।रेलवे प्रत्येक भारतीय की सम्पत्ति है ऐसे में कोई भारतीय अपना हिस्सा घर लें जाने लगे तो धोते वक्त रोना पढ़ सकता है।शायद इसीलिए अपनी ट्रैन को प्रतीक्षारत यात्रियों को स्टेशन के बाहर पार्किंग के फर्श पर सुलाया जाता है

Lok Sabha Secretariat to Open Lock from Monday

(New Delhi)Lok Sabha Secretariat to Open Lock from Monday
According to the order issued by the Lok Sabha Secret all officers of the joint secretary rank and above will join office. The Lok Sabha and Rajya Sabha were shut on March 24 after both houses were adjourned sine die following the passage of the Finance Bill for 2020-21, bringing a premature end to the budget session of Parliament, which was slated to conclude on April 3.
Besides them, the other staff will work on a rotational basis.

Modi Govt Spares ₹1 Crore For Rehabilitation of Beggers

(New Delhi)Modi Govt Spares ₹1 Crore For Rehabilitation of Beggers
The Ministry of Social Justice & Empowerment has released an amount of Rs. 1 Crore in 2017-18,
Rs. 50.00 lakh in 2018-19 and
Rs.70 Lakh in 2019-20 to National Backward Classes Finance & Development Corporation (NBCFDC) for skill development programmes for beggars. The main objective of the proposed Skill Development Training Programme is provision of vocational skills to members of beggars’ community to enable them to start income generating activities of their own or to get gainfully employed.
The Corporation has so far conducted skill development training programme for 400 members of beggar’s community in
Warehouse Packer,
Hand-rolled Aggarbatti
making, Hand Embroiderer and also sanctioned skill development training programme for 160 members of beggars’ community in Self-Employed Tailor, Coir Artisans and Asst. Carpenter job role.
In addition to above, this Ministry has also released an amount of Rs. 1 Crore to National Institute of Social Defence (NISD) for beggars.
This information was given by Minister of State for Social Justice and Empowerment Shri Rattan Lal Kataria in a written reply in Lok Sabha today.