Ad

Tag: loksabha

हेमा मालिनी ने धर्म नगरी मथुरा के लिए अयोध्या की तर्ज पर फंड्स मांगे;मथुरा कार्ड

(नई दिल्ली) हेमा मालिनी ने धर्म नगरी मथुरा के लिए अयोध्या की तर्ज पर फंड्स मांगेहेमा मालिनी ने धर्म नगरी मथुरा के विकास के लिए अतिरिक्त फंड्स की मांग लोक सभा मे उठाई ।अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा से भजपा की सांसद हैं।।लोक सभा मे आज सांय बोलते समय उन्होंने बताया कि अयोध्या की तरह मथुरा में भी लाइट्स+सड़क के अलावा यमुना की सफाई के लिए अतिरिक्त फंड्स दिए जाने चाहिए इससे कृष्ण भगवान का आशीर्वाद भी मिलेगा ।राधे राधे
फ़ाइल फोटो

मलूक नागर ने केंद्र का भरपूर समर्थन किया और विपक्ष को तबियत से धोया

(नई दिल्ली) #बसपा के बिजनोर से सांसद #मलूकनागर ने मंझे हुए अभिनेता की भांति #लोकसभा मे जम्मूकश्मीर संशोधन बिल पर केंद्र का समर्थन किया ।सम्भवत फ़िल्म अभिनेता दिलीपकुमार के स्टाइल में हर दिशा में हाथ हिलाते+बालों को सँवारते हुए कश्मीर के गुर्जर और गुर्जर बकरवाल के कल्याण के लिए अनेक सुभाव भी दिए ।ग्रहमंत्री अमित शाह मुस्कुराते हुए जिन्हें नोट करते हुए देखे गये। मलूक नागर ने सीमाओं पर बसे गुर्जर गावों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग के साथ ही इनके मुख्य दुग्ध व्यवसाय के लिए एसइज़ेड मार्केट व्यवस्था बनाये जाने की बात भी कही। कुशल वक्ता की तरह कांग्रेस के युवा सांसद #रवनीतसिंहबिट्टू और जसबीर सिंह गिल से चुहल बाजी की और भाजपा सांसद सत्यापाल सिंह को गुर्जरों के विषय मे ना बोलने पर टोका भी।नागरविशेष रूप से कांग्रेस पर हमलावर रहे।

पाक के सिंध से भारत आये सिंधियों के लिए प्रथक प्रदेश की मांग:लोकसभा

(नई दिल्ली)पाक के सिंध से भारत आये सिंधियों के लिए प्रथक प्रदेश की मांग:लोकसभा
देश के विभाजन के समय हिंदुस्तान आ कर बसे सिंधी समुदाय के लोगों की खराब हालत का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठा और अलग सिंधी प्रदेश का गठन किए जाने की मांग की गई।
भाजपा सदस्य बिशेश्वर तुडू ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि सिंधु घाटी की मोहनजोदाड़ो सभ्यता से ताल्लुक रखने वाले इस समुदाय के लोग आज बदहाली का जीवन जी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विभाजन के समय पाकिस्तान के सिंध से ये लोग शरणार्थियों के रूप में भारत में आकर बसे थे।
उन्होंने कहा कि सिंधी समुदाय के संरक्षण के लिए अलग से सिंध प्रदेश का गठन किए जाने के साथ ही सिंधी कल्याण बोर्ड, राष्ट्रीय सिंधी अकादमी, सिंधी टीवी और रेडियो चैनल शुरू करने की तथा 26 जनवरी की परेड में सिंधी समुदाय की झांकी को शामिल किए जाने की मांग की।
साथ ही उन्होंने भगवान झूलेलाल के जन्मदिन पर अवकाश घोषित किए जाने की भी मांग की

अखिलेश यादव ने लोस मे कोरोना वायरस पर सुझाव देते हुए भाजपा के प्रचारतन्त्र पर चुटकी भी ली

(नई दिल्ली) अखिलेश यादव ने लोक सभा मे कोरोना वायरस पर सुझाव देते हुए भाजपा के प्रचार तन्त्र पर भी चुटकी ली
राज्यसभा के पश्चात लोक सभा में भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस की महामारी पर सरकार के रक्षात्मक कार्यों की विस्तार से जानकारी दी जिसकी दोनों सदनों में सराहना हुई
राज्य सभा की भांति लोक सभा के सदस्यों ने भी बीमारी से लड़ने के लिए उपयोगी सुझाव दिए उन्होंने रेल यात्रियों के प्रति भी आगाह किया
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा के महामारी से लड़ने के लिए रक्षात्मक उपायों का विस्तार से प्रचार किया जाना चाहिए
उन्होंने कहा कि बीमारी से डराने की आवश्यकता नही है इस पर समाजवादी सुप्रीमो ने चुटकी लेते हुए कहा के भाजपा शासित सरकार प्रचार करने और डराने में माहिर है
फ़ाइल फ़ोटो

Sad Day In Parliament:Rahul On Pragya’s Remarks on Godse

(New Delhi)Sad Day In Parliament:Rahul On Pragya’s Remarks on Godse
, Congress leader Rahul Gandhi said her (Pragya)remarks hailing Mahatma Gandhi’s assassin Nathuram Godse in the Lok Sabha marked a sad day in the history of Parliament.
Thakur created a controversy on Wednesday with her remark in the Lower House of Parliament during DMK member A Raja’s narration of a statement by Nathuram Godse before a court on why he killed Mahatma Gandhi.
Hitting out at Thakur for her remarks in Lok Sabha, Rahul called her a “terrorist” and said it was a sad day in the history of India’s Parliament
Defence Minister Rajnath Singh said in Lok Sabha on Thursday that the BJP condemns any philosophy which describes Nathuram Godse as a patriot
President of BJP .JP Nadda Has also isolated party from Pragya’s remarks

एमटीएनएल में भी वीआरएस आवेदकों का स्कोर पहुंचा 13532

(नयी दिल्ली)एमटीएनएल में भी वीआरएस आवेदकों का स्कोर पहुंचा 13532
यद्यपि केंद्र सरकार ने कम्पनी के पुनरजीवन के लिए लोक सभा मे आश्वासन दिया है लेकिन कर्मियों को वी आर एस अधिक आकर्षित कर रही है
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए 13,500 कर्मचारियों ने आवेदन किया है।
शुरुआत में एमटीएनएल का अनुमान था कि उसके 13,500 कर्मचारी इस योजना का विकल्प चुनेंगे। लेकिन अब तक 13,532 कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं। अभी इस योजना को बंद होने में करीब दो सप्ताह का समय बचा है।
कंपनी के 16,300 कर्मचारी इसके पात्र हैं।
वहीं बीएसएनएल के मामले में अभी तक 77,000 कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं।
एमटीएनएल को पिछले दस में से नौ साल घाटा हुआ है। बीएसएनएल भी 2010 से घाटे में है। दोनों कंपनियों 40,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें से आधा अकेले एमटीएनएल पर है।

केंद्र ने संसद में चिटफण्ड को वैध कारोबार बताया

(नयी दिल्ली) केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री केंद्र ने संसद में चिटफण्ड को वैध कारोबार बताया
अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को लोकसभा में चिट फंड संशोधन विधेयक 2019 पेश किया
सदन में विधेयक पेश करते हुए ठाकुर ने कहा कि चिट फंड सालों से छोटे कारोबारों और गरीब वर्ग के लोगों के लिए निवेश का स्रोत रहा है लेकिन कुछ पक्षकारों ने इसमें अनियमितताओं को लेकर चिंता जताई थी जिसके बाद सरकार ने एक परामर्श समूह बनाया।
ठाकुर ने कहा कि चिट फंड को नकारात्मकता के साथ देखा जाता रहा है, इसलिए इसकी छवि सुधारने के लिए विधेयक में कुछ दूसरे नाम भी सुझाये गये हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘चिट फंड अवैध नहीं, वैध कारोबार है।’’ ठाकुर ने कहा कि राज्य चिट की सीमा निर्धारित कर सकते हैं।
विधेयक पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के सप्तगिरि उलका ने कहा कि यह विधेयक असंगठित क्षेत्र के लिए पर्याप्त नहीं लगता।
उन्होंने कहा कि केवल नाम बदलने से समाधान नहीं निकलेगा, बल्कि इसका पूरी तरह से नियनम जरूरी है।
उलका ने कहा कि पहले से जो चिट फंड हैं, वह इस विधेयक के दायरे में नहीं आएंगे। सरकार इस संबंध में बताए कि क्या पहले से चालू चिट फंड इस विधेयक के दायरे में आ सकते हैं।
उन्होंने अपने गृह राज्य ओडिशा में चिट फंड के कथित घोटालों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार बताए कि राज्य में इस संबंध में सीबीआई जांच की क्या स्थिति है।
उलका ने कहा कि चिट फंड में कथित राजनीतिक संरक्षण भी होता है इसलिए सारे अधिकार राज्य सरकार को नहीं दिये जाने चाहिए।
उन्होंने विधेयक में और प्रावधान शामिल करने का सुझाव देते हुए इसे स्थाई समिति को भेजने की मांग की।

शत्रुघन सिन्हा को न खुदा मिला ना विसाले सनम

Jamos Cartoon[नई दिल्ली ]शत्रुघन सिन्हा को न खुदा मिला ना विसाले सनम|भाजपा ने अपने स्टार सांसद मगर बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा को ना तो पटना से टिकट दिया और ना ही पार्टी से बाहर ही निकाला |
अपनी अनूठी अदा और संवाद अदायगी से अपने फ़िल्मी विरोधियों को अक्सर ‘‘खामोश’’कराते रहे #शत्रुघ्नसिन्हा को १७वीं #लोकसभा के लिए होने जा रहे चुनाव में पटना से भाजपा का टिकट नहीं मिला
अब उन्होंने पार्टी छोड़ने के संकेत देने शुरू कर दिए हैं |
भाजपा ने पार्टी से निकाल कर #शहादत का ही सौभाग्य भी नहीं दिया
अब पार्टी से उनके खुद ही अलविदा कहने की भी प्रबल संभावना प्रतीत हो रही है
अर्थार्त न खुदा मिला ना विसाले सनम

“मुलायम” ‘ मोदी’ पर पिघले , मोदी को ही दुबारा पीएम बनने की कामना की

[नई दिल्ली]मुलायम मोदी पर पिघले ,अगली बार भी मोदी को पीएम बनने की कामना की
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने लोक सभा सेशन के समापन भाषण में कहा के वे कामना करते हैं के अगली बार भी नरेंद्र मोदी ही प्रधान मंत्री बने |इस मुलायम कामना से जहां विपक्ष को मानो सांप सूंघ गया वही सत्ता पक्ष में ख़ुशी की लहर बहने लगी और उन्होंने मेजें बजा कर व्यक्त भी किया | पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़ कर उनका अभिवादन किया मालूम हो के मुलायम सिंह यादव के पुत्र पूर्व मुख्य मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के खिलाफ बी एस पी से गठजोड़ बना लिया है लेकिन मुलायम सिंह मित्र दलों से गठजोड़ को इंकार कर चुके हैं

सपा ने सडकों से लेकर विस और संसद[बजट सेशन]में तांडव मचाया उससे क्या लोक तंत्र बचा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

समाजवादी चेयर लीडर

औए झल्लेया ये यूपी में क्या हो रहा है?
हसाड़े सोणे प्रदेश में दिनदहाड़े +खुलेआम लोक तंत्र का गला घौटा जा रहा है |हसाड़े संभ्रांत अध्यक्ष श्रीमान अखिलेश यादव जी को अपने ही प्रयागराज नहीं जाने दिया गया |औए अलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में ही नहीं जाने दिया गया| झल्लेया! लोक तंत्र खतरे में है

झल्ला

पहलवान जी !आपके अध्यक्ष जी को कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए वर्तमान में अतिसंवेदनशील अलाहाबाद नहीं जाने दिया गया |प्रबंधन के आग्रह पर छात्र असंतोष में सुलगते विश्व विद्यालय में नहीं जाने दिया गया तो तो लोक तंत्र खतरे में आ गया |
लेकिन जरा सोचो के समाजवादियों ने सरेआम +खुलेआम+सुबह शाम सडकों से लेकर विधानसभा और संसद के दोनों सदनों में चल रहे बजट सेशन में तांडव मचाया | ड्यूटी बजा रहे पुलिस और पत्रकारों को पीटा |उससे क्या लोक तंत्र बचा ???