[नोएडा,यूपी]गौतम बुद्ध नगर की मतगणना के लिए फूलमंडी में त्रिस्तरीय सुरक्षा
गौतम बुध नगर लोकसभा सीट के लिए मतगणना गुरुवार को फेज-2 स्थित फूलमंडी में होगी।
जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह के अनुसार निष्पक्ष, पारदर्शी तथा व्यवधान रहित मतगणना के लिये फूलमंडी में व्यवस्था की गई है| यहाँ त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था है| तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये तीन बड़े पंडाल बनाये गये हैं जिनमे 14-14 टेबिल लगेगीं। पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। हर विधानसभा में लॉटरी द्वारा पांच रैंडम वीवीपैट पर्चियों तथा ईवीएम का मिलान किया जाएगा।
1100 पुलिसकर्मियों की निगरानी में एक किमी के आस-पास वाहनों तथा आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
Tag: LokSabhaElection2019
गौतम बुद्ध नगर की मतगणना के लिए फूलमंडी में त्रिस्तरीय सुरक्षा
ईवीएम के दुरुपयोग की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गलत पाया
[नयी दिल्ली]ईवीएम के दुरुपयोग की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गलत पाया
चुनाव आयोग ने मतदान के बाद ईवीएम को मतगणना स्थलों तक पहुंचाने में गड़बड़ी और दुरुपयोग को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार सहित विभिन्न राज्यों से मिली शिकायतों को शुरुआती जांच के आधार पर गलत बताते हुये खारिज कर दिया है। एक तरफ विपक्षी नेतागण चुनाव आयोग को ईवीएम पर घेरने के लिए शिखर वार्ता करने में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ उनके सहयोगी यूपी और बिहार में ईवीएम को लेकर हंगामा कर रहे हैं |ऐसे में चुनाव आयोग ने ईवीएम के दुरूपयोग के आरोपों की की जाँच करवा कर विपक्ष के मंसूबों की हवा निकाल दी| ईवीएम पर विपक्ष के रवैय्ये पर चिंता व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग को स्थिति स्पष्ट करने को कहा है|
आयोग की जांच में पाया गया कि जिन मशीनों की शिकायत की गयी है वे रिजर्व मशीनें थीं। इनका मतदान में इस्तेमाल नहीं किया गया था। मतदान के दौरान ईवीएम में तकनीकी खराबी होने पर रिजर्व मशीनों से बदला जाता है।
उल्लेखनीय है कि आयोग ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, चंदौली, डुमरियागंज और झांसी तथा बिहार की सारन सीट पर मतदान के बाद ईवीएम के दुरुपयोग की शिकायतों पर कार्रवाई के आधार पर किसी भी तरह की गड़बड़ी और दुरुपयोग की आशंका से इंकार किया।
बागी भाजपाई शत्रुघ्न [खामोश]सिन्हा अंततः कांग्रेस में शामिल हो ही गए
[नयी दिल्ली] शत्रुघ्न [खामोश]सिन्हा अंततः कांग्रेस में शामिल हो ही गए
भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नवसंवतर पर नई सियासी पारी शुरू करते हुए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला तथा कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली ।
सिन्हा ने गत 28 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उसी समय उनका पार्टी में शामिल होना लगभग तय हो गया था।
सिन्हा पिछले लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे।
हालांकि, उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से बागी रुख अख्तियार कर रखा था।
पिछले दिनों भाजपा ने उनकी जगह कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से अपना उम्मीदवार घोषित किया।
सिन्हा ने कई मौकों पर लगातार कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ और प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की आलोचना करते आ रहे है|यहां तक के उन्होंने कन्हैया की तारीफ भी की है
उन्होंने कांग्रेस के न्यूनतम आय योजना (न्याय) के चुनावी वादे को ‘मास्टर स्ट्रोक’ बताया था।
सिन्हा की मित्र मंडली में शामिल नवजोत संघ सिद्धू और क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके है|
फाइल फोटो
राहुल का न्यूनतम आय रु ७२हजार प्रति वर्ष का लोकलुभावन आश्वासन: मनरेगा पार्ट २
[नई दिल्ली]राहुल ने न्यूनतम आय रु ७२००० प्रति वर्ष का लोक लुभावन आश्वासन दिया
राहुलगांधी ने अपने पारिवारिक चुनावी दावे ,गरीबी मिटाओ, को अमली जामा पहनाने के लिए 72000 ₹ की चुनावी पॉपुलर #सब्सिडी का वायदा किया |उन्होंने इसे #मनरेगा पार्ट 2 बताया लेकिन मनरेगा में काम करके पैसा मिला मगर यहां बिना काम किये निश्चित दाम का आश्वासन है |
राहुल गाँधी ने आज की प्रेस कांफ्रेंस में बताया के लोक सभा का चुनाव जीतने पर उनकी सरकार प्रत्येक वर्ष २०% गरीबों की आय को रु ७२००० प्रति वर्ष कर देगी|जिस गरीब की आमदनी ७२००० रु से कम होगी शेष राशि उसके बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी |इस योजना को उन्होंने न्यूनतम आय योजना का नाम दिया|
फाइल फोटो
RLD Supremo Ch Ajit Singh Files Nomination From Muzaffarnagar
[Muzaffarnagar,UP] RLD Supremo Files Nomination From Muzaffarnagar
RLD chief Choudhary Ajit Singh on Monday filed his nomination as the SP-BSP-RLD alliance candidate from Muzaffarnagar for the upcoming Lok Sabha polls.
While former Union minister and sitting MP Sanjeev Balyan is the BJP contender, the Congress has not fielded any candidate from the seat.
Meanwhile, Shivpal Yadav’s Pragatisheel Samajwadi Party-Lohia (PSP-L) has fielded Ombir Singh from the constituency.
District Magistrate Ajay Shanker Pandey told reporters here security has been tightened in the district and that the model code of conduct is in place.
Muzaffarnagar will go to polls on April 11
ड्रीमगर्ल +कृष्ण भक्त हेमा मालिनी ने कहा – यह मेरा अंतिम चुनाव
[मथुरा,यूपी]ड्रीमगर्ल +कृष्ण भक्त हेमा मालिनी ने कहा – यह मेरा अंतिम चुनाव
मथुरा से भाजपा स्टार सांसद हेमा मालिनी ने सोमवार को पूजा अर्चना के पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वे अगली बार स्वयं चुनाव न लड़कर युवाओं को आगे आने का मौका देंगी तथा खुद संगठन के कार्य करना पसंद करेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘बरसों से मेरा सपना था कि मैं मथुरा के लिए कुछ कर सकूं। इसलिए, पिछले पांच वर्षों में काफी-कुछ करने की कोशिश की। लेकिन, अभी बहुत कुछ करना रह गया है। उम्मीद करती हूं कि यहां की जनता मुझे वह सब भी करने का मौका देगी। मैं इस नगरी को कृष्ण काल के समान ही भव्य एवं दिव्य नगरी बनाना चाहती हूं।’
पर्चा भरने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वृन्दावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। ठाकुरजी का आशीर्वाद लेकर हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया।
उल्लेखनीय है कि हेमा मालिनी ने 16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में तत्कालीन सांसद जयंत चैधरी को तीन लाख 30 हजार से भी अधिक मतों से शिकस्त देकर यह सीट राष्ट्रीय लोकदल से हासिल की थी।
उनके खिलाफ यहां से कांग्रेस ने महेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। सपा-बसपा के गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय लोकदल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
फाइल फोटो
शरद पवार ने लोकसभा के लिए १५ वां चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए
[पुणे]शरद पवार ने लोकसभा के लिए १५ वां चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।
पवार ने कहा, ‘‘(राकांपा के भीतर से) काफी अनुरोध किया गया था कि मैं माढ़ा से चुनाव लड़ूं । हालांकि, अभी मेरी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गयी है।’’
राकांपा प्रमुख ने यह भी संकेत दिया कि उनके भतीजे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के बेटे पार्थ को पुणे जिले में मावल लोकसभा क्षेत्र से उतारा जा सकता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कई लोग मुझसे पार्थ को मावल से उतारने के बारे में पूछ रहे हैं।’’
क्या हार की आशंका के कारण वह माढ़ा से चुनाव लड़ने पर पुनर्विचार कर रहे हैं, इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘मैं सफलतापूर्वक 14 चुनावों का सामना कर चुका हूं। क्या आपको लगता है कि 15 वें से मैं डर जाऊंगा।’’
फाइल फोटो
Recent Comments