Ad

Tag: LoksabhaElections2019

केजरीवाल साहब! कौन से खेत का #खरबूजा खाते हो ???[व्यंग]


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

औए झल्लेया! देखा हमारे अरविन्द केजरीवाल साहिब का कमाल!
कांग्रेस समझौते की टेबल पर आ ही गई| अब हमने दिल्ली में लोक सभा की सभी सातें सीटें जीत लेनी है

झल्ला

साहब जी पहले ये बताओ के कौन से खेत का खरबूजा खाते हो ???

मुलायम सिंह यादव सपा +बसपा गठबंधन पर फट ही पड़े

[लखनऊ,यूपी]मुलायम सिंह यादव सपा +बसपा गठबंधन पर फट ही पड़े
समाजवादी पार्टी के संस्थापक वयोवृद्ध मुलायम सिंह यादव ने अपनी ही समाजवादी पार्टी [सपा]के इनके धुर्र विरोधी रहे बसपा से गठबंधन पर भारी असंतोष व्यक्त किया | मालूम होक वर्तमान में मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और इन्होने भाजपा के विरुद्ध सुश्री मायावती के बहुजन समाजवादी पार्टी [बसपा]से हाथ मिला लिया है |सपा और बसपा में छत्तीस का आंकड़ा रहा है|सपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इसी गठबंधन पर रोष व्यक्त करते हुए कहा के लोक सभा के होने जा रहे चुनावों में आधी सीटें बसपा को देने के समझौते पर खुश नहीं है|गौरतलब हे के अभी हाल ही में मुलायम सिंह यादव ने संसद में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधान मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था
फाइल फोटो

लोकसभा चुनावों में मत प्रतिशत बढ़ाने को प्लानिंग कर मॉनिटरिंग के आदेश

[जयपुर]चुनावों में मत प्रतिशत बढ़ाने को प्लानिंग कर मॉनिटरिंग के आदेश
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त श्री उमेश सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में स्वीप गतिविधियाें को और अधिक प्रभावी तरीके से प्रसारित करें ताकि वोटर टर्न आउट में इजाफा हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन लोकसभा क्षेत्रों में पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां खास तौर पर प्लानिंग कर मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में ज्यादा से ज्यादा नव मतदाताओं का पंजीकरण हो इसके लिए भी विशेष अभियान चलाए जाएं। ईवीएम अवेयरनेस सेंटर पर ज्यादा से ज्यादा विशिष्ट वर्ग के मतदाताओं जैसे महिलाओं, युवाओं आदि को आमंत्रित कर ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर अवेयरनेस फोरम सरकारी और कॉरपोरेट गु्रप्स तक अपनी बात पहुंचाने का बेहतरीन माध्यम है अतः उसे और अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने आगामी चुनाव में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र सहयोग और सुविधा देने पर भी जोर दिया। इस दौरान उन्होंने स्वीप के ब्रांड एंबेसेडर, मीडिया प्लान, 1950 वोटर हैल्प लाइन, दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधा, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन संबंधी अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।