Ad

Tag: LPG

एलपीजी कनेक्शन सरेंडर करो वरना भाव बढ़ाकर सरेंडर करवा लिया जाएगा

#दुखीसरकारीकर्मी

एलपीजी पर सब्सिडी

एलपीजी पर सब्सिडी

ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है? देख तो मोदीराज में कैसी अंधेरगर्दी मची हुई है।ओए सरकार दावा कर रही है कि मुल्क में 1.08 करोड़ उपभोक्ताओं ने एल पी जी कनेक्शन सरेंडर कर दिए है।उसके बावजूद इस पर मिल रही सब्सिडी ना केवल खत्म कर दी उल्टे 14.2 किग्राम वाले सिलेंडर के दाम पहले 25 ₹ बढ़ाये तो अब इसी महीने 50 ₹ और बढ़ा कर 769 ₹ कर दिए ।ओए डीए पहले से ही बन्द है अब इस उछाल से तो गरीबों का आटा गीला ही होगा के नही???
झल्ला
झल्लाभापा जी! सरकार की मंशा समझो! या तो खुद ही कनेक्शन सरेंडर कर दो वरना भाव बढ़ा कर सिलेंडर सरेंडर करवा लिया जाएगा

राजीव गाँधी उज्जवला योजना एलपीजी वितरण के लिए अनाधिकृत :पेट्रोलियम मंत्रालय

[नई दिल्ली,श्रीनगर]राजीव गाँधी उज्जवला योजना एलपीजी वितरण के लिए अनाधिकृत :पेट्रोलियम मंत्रालय
पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा सरकारी योजनाओं के लिए अनधिकृत विज्ञापनों के खिलाफ चेतावनी जारी की गई है |उदाहरण के लिए राजीव गाँधी उज्जवला योजना उज्जवला [आर जी जी एल वी ]का उल्लेख किया गया है |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार उज्जवला आरजीजीएलवी योजना ’ नाम की एक संस्था ने समाचार पत्र में विज्ञापन जारी करके राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी योजना के अंतर्गत एलपीजी वितरक के लिए नियुक्ति का दावा किया है
जिसे लेकर स्पष्ट किया गया है कि यह संस्था [ आर जी जी एल वी ]मंत्रालय द्वारा वितरक नियुक्ति के लिए अधिकृत नहीं है और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में भी इसकी कोई भूमिका नहीं है।

ATF(Jet Fuel) Price up 5.5 %; LPG Cut by Rs 42

[New Delhi]Aviation Turbine Fuel[ATF] Price up 5.5 %; LPG Cut by Rs 42
ATF or jet fuel price was today hiked by 5.5 per cent on global trends while rates of non-subsidised cooking gas LPG were cut by Rs 42 per cylinder.
Also, rates of non-subsidised kerosene were increased by Rs 54 paisa to Rs 43.18 per litre.
(ATF) price in Delhi was raised by Rs 2245.92 per kilolitre (kl), or 5.48 per cent, to Rs 43,184.16 per kl, oil companies announced today.
The hike comes after a steep 11.7 per cent or Rs 5,469.12 per kl cut in rates to Rs 40,938.24 per kl effected from September 1, the third in straight monthly reduction. Prior to that jet fuel rate was cut by 9.4 per cent to Rs 46,407.36 on August 1 and by Rs 2,086.56 per kl to Rs 51,267.36 on July 1.
Rates vary at different airports because of differential local sales tax or value-added tax (VAT).
Jet fuel constitutes over 40 per cent of an airline’s operating costs and the price increase will raise the financial burden on cash-strapped carriers.
No immediate comment was available from airlines on the impact of price reduction on passenger fares.
Simultaneously, the oil firms have also cut prices of non-subsidised LPG, which consumers buy after exhausting their quota of subsidised cooking fuel, by Rs 42 per 14.2-kg bottle.
Non-subsidised cooking gas (LPG) now costs Rs 517.50 in Delhi.
This is the fourth reduction in rates in as many months.
Non-subsidised LPG price was last cut by Rs 25.50 on September 1. Prior to that rates were cut by Rs 23.50 on August 1 and by Rs 18 per cylinder to Rs 608.50 on July 1.
Non-subsidised or market-priced LPG is one that consumers buy after exhausting their quota of 12 bottles of 14.2-kg each at subsidised rates in a year.
Subsidised LPG costs Rs 417.82 per 14.2-kg cylinder in Delhi.
Also, the price of non-subsidised kerosene, available outside the ration shop, has been hiked to Rs 43,181.56 per kl or Rs 43.18 per litre, from Rs 42,643.09 per kl.
Subsidised kerosene currently costs Rs 14.96 a litre in Delhi.
The three fuel retailers – Indian Oil Corp, Hindustan Petroleum and Bharat Petroleum – revise jet fuel prices, non- subsidised LPG and non-subsidised kerosene rates on the first day of every month, based on the average international price in the preceding month.

Wow! 25% Ghost Beneficieries Of Subsidised LPG Eliminated

[New Delhi] Wow! 25% Ghost Beneficiaries Of Subsidized LPG Eliminated
Sales of subsidised LPG cylinders under the Direct Benefit Transfer scheme (DBT) have come down by about 25 per cent as most “ghost beneficiaries” have been eliminated,
CEA Arvind Subramanian in UNDP conference said.”… essentially, what we find is that on an average, the DBT scheme has reduced subsidised domestic LPG sales by about 25 per cent,” .
On the fiscal impact of DBT, the Chief Economic Advisor said, “We estimate that in 2014-15, savings could be as much Rs 12,700 crore, which is a lot of money. But savings will be lower this year at around Rs 6,500 crore.”

ATF+LPG Rates Are Slashed And Shares Of Even Beleaguered Air lines Are On Hike

[New Delhi]ATF+LPG Rates Are Slashed And Shares Of Even Beleaguered Air lines Are On Hike
ATF+LPG Rates Are Slashed Which Has Hiked The Shares Of Air lines Like Jet Airways And beleaguered Spicejet
Jet Fuel rates are Slashed Today by a steep 12.5 %, the sixth straight reduction in prices since August, as international oil prices slumped to five-year low levels.
The price of aviation turbine fuel (ATF), or jet fuel, at Delhi was cut by Rs 7,520.52 per kilolitre, or 12.5 %, to Rs 52,422.92 per kl, oil companies announced today.
Share Price Of Jet Airways Touched 422.95 Raising To 10.00% at 3.41 pm ist
Whereas beleaguered Spice jet Showed Green Arrow at Rs 18.05 ie 4.95% at 3.50 pm IST
Non Subsidized -Kitchen Gas LPG Price is cut Rs 43.50 per cylinder of 14.2 kg
International Oil Rates Slumped To Their Lowest Since 2009 Now This Cylinder Would Reach To kitchen at Rs 708.50

एलपीजी सब्सिडी आयकर में तो शामिल नहीं होगी?:कंपनियां मालामाल,उपभोक्ता परेशान :मोदी भापे को खुला पत्र

अगले साल से एल पी जी वितरक कंपनियां मालामाल होंगी और रसोईगैस के जरुरतमंद उपभोक्ता लाजमी परेशान होंगे:मोदी भापे को एल पी जी पर खुला पत्र

आदरणीय आपने जन धन योजना की तरह एल पी जी पर वर्षों से लंबित नीति को कार्यन्वित करने का बीड़ा उठाया है यह प्रशंसा योग्य है क्योंकि इस कदम से भ्र्ष्टाचार पर नकेल लग सकेगीऔर वास्तविक गरीब उपभोक्ता को सब्सिडी मिलेगी लेकिन इसके साथ ही यह कहना भी जरूरी है कि वास्तविक जरुरत मंद उपभोक्ताओं को परेशानी से भी जूझना होगा |
आप की एनडीऐ सरकार भी यूं पी ऐ की तर्ज पर गरीबों के विकास के नारे के साथ एल पी जी नीति में परिवर्तन की बता कर रही हैं यह उचित जान नहीं पढता क्योंकि एल पी जी कि व्यवस्था गरीबों के लिए नही वरन जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई थी |वास्तविक गरीबों की रसोई से आज भी गैस का पदार्पण नही हुआ है देश के गरीबों की जरुरत बिजली है लेकिन इसके उत्पादन को दरकिनार करके जरुरत मंदों के नाम पर ही विदेशी मुद्रा खर्च करके एल पी जी इम्पोर्ट की जाती रही है जिसे साफ़ करने के लिए लगाये गए संयत्रों से प्रदुषण की मार से बेचारे गरीबों के अलावा शाहजहाँ के ताज महल की सेहत भी ख़राब हैं|
आदरणीय अब में अपनी बात पर लौटता हूँ
[अ]आज कल देश भर के मीडिया में शोर है कि एल पी जी के लिंक्ड उपभोक्ताओं को एक जनवरी से बाजार मूल्यों पर गैस खरीदनी होगी |आयल कंपनियों के अनुसार अनधिकृत उपभोक्ताओं को कनेक्शन सरेंडर करने होंगे
पहले इसी पॉइंट में छुपी भावना पर चर्चा जरूरी है
मान्यवर इस देश में जरुरत मंद उपभोक्ता अब तक अधिकृत एजेंसी से सिलेंडर लेता रहा है |इसके लिए अब सिलेंडर वापिस कराना लाजमी बनाया जा रहा है जिसकी एवज में पुरानी जमा करवाई गई सिक्योरिटी वापिस लौटाने की अनुकम्पा का भरोसा दिया जा रहा है
[१]इस विषय में क्षमा के साथ यह पूछना चाहता हूँ कि अगर पुरानी दरों पर सिक्योरिटी वापिस की जायेगे तो क्या नए गरीब उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी की नई दर [जोकि कई सौ गुना अधिक होगी] क्यों कर जमा करवानी होगी|
[२]अन्यथा सिक्योरिटी को नई दरों पर क्यूँ नही लौटाया जा रहा |
[३]जाम सिक्योरिटी को एल पी जी के गरीब उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए खर्च क्यूँ नहीं किया जा रहा
[आ]मान्यवर इस नई क्रांतिकारी योजना के अंतर्गत एक संयुक्त परिवार में एक एड्रेस पर एक से अधिक कनेक्शनों को अनधिकृत बताया जा आरहा है यह सर्वथा अनुचित है क्योंकि देश की सामाजिक सरंचना के अनुसार हमारे यहां अमेरिका की तरह बच्चों को वयस्क होते हे घर से बाहर नहीं किया जाता बल्कि उनके अपने घर में ही एक टुकड़ा +कमरा या हिस्सा दे दिया जाता है जिसके फलस्वरूप एक घर में एक मुखिया के साथ अनेकों परिवार रहते हैं बेशक उनके चूल्हें अलग अलग होते हैं |
[इ बीते वर्ष ऐसे परिवारों को अपना अलग राशन कार्ड बनवाने की सलाह दी गई देश भर में लाखों बी पी एल /ऐपीएल कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में शामिल हुए मगर अज्ञात कारणों से वोह राशन कार्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं अब बताया जा रहा है कि राशन कार्ड आउट सोर्सिंग वाली कपनी का ठेका निरस्त हो गया है और उसके स्थान पर आधार कार्ड को अहमियत दी जा रही हैं
[ई]कहा जा रहा है कि डीबीटीएल में शामिल हुए उपभोक्ताओं को जेब से अतिरिक्त पैसा जमा नहीं करवाना पढ़ेगा |योजना के अंतर्गत लिंक हुए उपभोक्ताओं को को १ जनवरी से मोबाइल से सिलेंडर बुक करने पर ४८ घंटों के भीतर उनके बैंक खाते में ५६८/=आ जायेंगे|यह रकम सिलेंडर प्राप्त होने से पहले ही क्रेडिट कर दी जाएगी|यह अच्छी सराहनीय योजना है लेकिन यह अतिरिक्त रकम या सब्सिडी आयकर से मुक्त होगी इस पर कोई घोषणा नहीं की गई है
[१]आदरणीय ज्ञान वर्धन के लिए कृपया स्पष्ट करवाएं कि अन्य भत्तों की तरह इस सब्सिडी को भी आयकर के लिए भत्तों में शामिल तो नही कर लिया जाएगा |
आप का शुभांकाक्षी
जमोस झल्ला

रसोई गैस के नए कनेक्शन लेने के लिए अब राशन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त :लेकिन अड्रेस आई डी जरूरी

रसोई गैस के नए कनेक्शन लेने के लिए अब राशन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त :लेकिन अड्रेस आई डी जरूरी
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा नये एलपीजी गैस कनेक्‍शन के लिए जो दिशा निर्देश जारी किये गए हैं उनकी जानकारी आज राज्य सभा में दी गई|
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक लिखित जबाव में राज्‍य सभा में बताया कि उपभोक्‍ता को नया एलपीजी गैस कनेक्‍शन लेने के लिए सार्वजनि‍क क्षेत्र की तेल विपणन कम्‍पनियों के सामने पहचान+पते के प्रमाण के रूप में वैध दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे। यधपिइसके लिए अभी तक वैध दस्तावेजों में शामिल राशन कार्ड को अनावश्यक बताया गया |
इसके अलावा संभावित उपभोक्‍ता को एक पन्‍ने का नो योर कस्‍टमर-केवाईसी KVCफॉर्म भी भरकर जमा करना होगा।इसके अलावा यह घोषणा भी जमा करनी होगी कि उसके पास पहले कोई गैस कनेक्‍शन नहीं है। तेल विपणन कम्‍पनियों के हवाले से मंत्री ने बताया कि गैस कनेक्‍शन के लिए संभावित नये उपभोक्‍ता के लिए राशन कार्ड प्रस्‍तुत करना अनिवार्य नहीं है। समझा जा रहा है कि इससे आधार कार्ड के महत्व को बढ़ावा मिलेगा

Favourite Game Of Matching And Saving In Ministry Of Finance

Favourite Game Of Matching And Saving In Indian Finance Ministry
Indian Finance Minister Arun Jaitley today said that he does not favour burdening the salaried and middle-class with more taxes
He Desired To encourage more money being put in the pockets of tax payers
Central Govt Has Not Yet Differentiated [1]Rich & Capable[2]Tax Payers & Tax Evaders
But On The Other Hand Present FM Is Also Willing To Cut Down The LPG Subsidy To Forced Tax payers Also
Addiction And Emancipation At The Same Time ?
What An Idea Sir Ji ? Old Couplet[Sher] Says
शब[शाम] में मयकशी की तो सुबह तौबा कर ली
रिन्द[शराबी] के रिन्द रहे जन्नत भी हाथ से
न गई

अरुणजेटली जी रसोई गैस की अांच मंदी करने से पहले तय तो कर लो अमीर-गरीब कौन?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली साहब ने अमीरों को रसोई गैस की सब्सिडी देने पर रोक लगाने का फैंसला कर लिया हैओये अब और ज्यादा गरीबों को सब्सिडी दी जा सकेगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी बेशक वर्तमान में गरीबों के नाम पर १२ सिलेंडर जारी किये जा रहे हों मगर गरीबों के घर कितने पहुँचते हैं?वास्तिक उपभोक्ता तो अभी भी इन्ही एजेंसियों के बाजारू लिंक्स से दोगुने भाव पर ही सिलेंडर खरीद रहे हैं|इसीलिए झल्लेविचारानुसार इस फैंसले को संसद में जाने से पहले +तुरंत से पेश्तर गरीबों और अमीरों को मापने का पैमाना बना लेना चाहिए क्योंकि गैस कैसी भी हो दर्द करती ही है

राहुल गांधी की छवि चमकाने के लिए रसोई गैस सिलेंडर के कोटा में भी यूं टर्न :अब प्रतिमाह एक सिलेंडर मिलेगा

अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छवि चमकाने के लिए कांग्रेस ने अब एक और यूं टर्न लेते हुए हर परिवार को साल में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का कोटा नौ से बढ़ा कर 12 करने का फैसला कर लिया है । यह फैसला गुरुवार मध्य रात्रि से लागू हो गया है। जिस अफरातफरी में यह फैसला किया गया है उससे एक अहम अनिश्चितता भी फैल गई है। हाल में राहुल ने कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री से अपील की थी कि नौ सिलेंडर से लोगों का काम नहीं चलता।
सीधे बैंक खाते में एलपीजी सब्सिडी देने की योजना स्थगित किए जाने से आधार कार्ड की अनिवार्यता भी खत्म हो गई है। अर्थार्त अब ग्राहकों को पहले की तरह बिना आधार के सब्सिडी वाला सिलेंडर मिलता रहेगा।
तीन घंटे तक चली सीसीपीएCCPA की बैठक के बाद पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने बताया कि जिन ग्राहकों ने चालू वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान अभी तक नौ सब्सिडी वाले सिलेंडर की खपत कर ली है उन्हें फरवरी और मार्च, 2014 में एक-एक सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलेंगे। अगले वित्त वर्ष यानी अप्रैल, 2014 से हर ग्राहक को प्रत्येक महीने एक सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर मिलेंगे।
यह यूं टर्न गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही केंद्र सरकार पर 5,000 करोड़ रुपये का बोझ और डालेगा। सरकार पर सालाना एलपीजी सब्सिडी का बोझ मौजूदा 80 हजार करोड़ रुपये से बढ़ कर 85 हजार करोड़ रुपये हो जाएगा।गौरतलब है कि पहले सब्सिडी वाले सिलेंडरों का कोटा छह निर्धारित किया गया था, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद नौ किया गया था। अब कांग्रेस उपाध्यक्ष के इशारे पर फिर तीन सब्सिडी के सिलेंडर बढ़ा दिए गए