Ad

Tag: LucknowAirIndia

नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया ने अपने नक़्शे से कानपूर ऑफिस को मिटा कर स्टाफ लखनऊ ट्रांसफर किया

नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया ने अपने नक़्शे से कानपूर ऑफिस को मिटा कर स्टाफ को लकनऊ ट्रांसफर किया |
लगभग एक वर्ष पूर्व कानपुर के अहिरवां हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए विमान सेवा बंद की गई थी |अब हवाईअड्डे पर स्थित एयर इंडिया का आफिस भी बंद कर दिया गया है | बीते वर्ष की चार जुलाई को दिल्ली से कानपुर जाने वाली और फिर वापस आने वाली एयर इंडिया की विमान सेवा दो सप्ताह के लिये रोक दी गयी थी ।उस समय हवाईअड्डा अधिकारियों द्वारा कहा गया था कि रखरखाव का काम पूरा होने के बाद यह विमान सेवा पुन:आरंभ हो जायेगी ।
अब एक साल बाद विमान सेवा तो नहीं ही शुरू हो पायी उलटे एयरइंडिया ने यहां का अपना आफिस जरूर बंद कर दिया है । यहाँ तैनात सारे स्टाफ को लखनऊ ट्रांसफर कर दिया है । पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की पहल पर सितंबर 2007 में एयर इंडिया द्वारा कानपुर दिल्ली विमान सेवा शुरू की गई थी । इसके यात्रियों की संख्या में निरंतर गिरावट आने का फलस्वरूप फ्लाइट्स की संख्या में भी कमी की जाती रही पहले यह सेवा सप्ताह में छह दिन थी बाद में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण अक्टूबर 2013 से 72 सीटों वाले विमान को हटाकर 48 सीटों वाला एटीआर प्लेन इस सेवा में लगाया था और विमान सेवा सप्ताह में दो बार होने लगी थी ।
भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के कानपुर के निदेशक वसीम अहमद अंसारी के हवाले से पी टी आई ने कहा है कि एयर इंडिया ने पिछले साल कानपुर से दिल्ली और दिल्ली से कानपुर जाने वाली उड़ानें बंद कीं और अब एयर इंडिया का कार्यालय बंद करने का आदेश भी कल आ गया और यहां के बचे स्टाफ को लखनउ ट्रांसफर कर दिया गया है ।