Ad

Tag: ludhiana news

Pb’s Manchester Ludhiana Registered Highest 242 Covid19 +ve

(Chd,Pb) Punjab’S Manchester Ludhiana registered the highest number of 242 COVID-19 cases,whereas Eighteen out of the 106 more fatalities were in This Industrial Hub
Novel coronavirus toll in Punjab rose to 1,618 on Wednesday with a record 106 more deaths, while 1,514 new cases took the tally to 56,989,
There are 15,629 active cases of the coronavirus disease (COVID-19) and 39,742 people have recovered so far, with 1,595 more patients recuperating from the pathogen, according to a medical bulletin.
File Photo

इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड की लुधियाना शाखा से २५ किलो सोना लुटा

(लुधियाना,पँजांब) इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड की लुधियाना शाखा से २५ किलो सोना लुटा
लुधियाना के गिल रोड इलाके में सोना रखकर कर्ज देने वाली इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड (आईआईएफएल) की शाखा से सोमवार सुबह बदमाशों ने बंदूक के बल पर 25 किलोग्राम से अधिक वजन के सोने के आभूषण लूट लिए। पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि सुबह 10.15 बजे चार नकाबपोश आईआईएफएल की शाखा में घुस गए जबकि एक बाहर कार में रूका रहा। उन्होंने बताया कि वारदात के समय शाखा के बाहर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) संदीप वढेरा ने बताया कि बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मियों से उन तिजोरियों की चाबी देने को कहा, जहां सोने के आभूषण रखे हुए थे।

पुलिस ने कहा, ‘उन्होंने शाखा के कर्मचारियों को रस्सी से बांध दिया और 20 मिनट के भीतर ही करीब 25 से 30 किलोग्राम के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए।’

पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने कहा कि लुटेरों के भागने के बाद शाखा के कर्मचारियों ने शोर मचाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Hosiery Inferno:4 Labourers Killed In Indian Manchester “Ludhiana”

[Ludhiana,Pb]Hosiery Inferno :4 labourers Killed In Indian Manchester “Ludhiana”
Four persons were killed in a fire that broke out in a hosiery factory at Kalyan Nagar this morning,
The deceased were labourers who were working in the factory at the time of incident
The factory is located in a thickly-populated area of the city

Fire Breaks Out In Ludhiana’s Mohan Dai Cancer Hospital

[Ludhiana,Punjab] Fire Breaks Out In Ludhiana’s Mohan Dai Cancer Hospital
Fire Broks out in Ludhiana’s Cancer hospital
A fire broke out at Mohan Dai Cancer Hospital in Sherpur locality in the wee hours today.
All the patients admitted to the hospital were immediately removed to safer places,
As per Fire Officials “Smoke was noticed at around 1.30 AM after which six fire tenders were rushed to the spot to contain the fire,”
The cause Of Fire has not yet been ascertained.

AAP’s Punjab Captain Sanjay Submits Surety Bond Of Rs 50 K And Gets Bail

[Ludhiana,Punjab]AAP’s Dabang Leader Sanjay Singh Submits Surety Of 50 K And Gets Bail in a Defamation Case.
A local court today granted bail to Aam Aadmi Party’s (AAP) senior leader and incharge of the party’s Punjab affairs Sanjay Singh in a criminal defamtion case filed by Punjab cabinet minister Bikram Singh Majithia.
The case was filed by Majithia, Revenue Minister, against Singh on January 11.
Sanjay Singh furnished surety bonds of Rs 50,000.
Judicial Magistrate Bikramdeep Singh adjourned the case for February 20 for the service of summons to the remaining accused.
Apart from the AAP leader, a reporter and an editor of an English daily were also accused in this defamation case.
The statements of Punjab’s PWD Minister Sharnjit Singh Dhillon, MLA Manpreet Singh Ayali and Chief Minister’s adviser Mahesh Inder Grewal were already recorded by the court in connection with the case.
They supported the complainant’s version that he was defamed.
The case was filed in the court of Bikramdeep Singh under section 499/500 (defamation) of IPC.
Sanjay Singh had at a rally in Moga on September 9, 2015 and at Fatehgarh Sahib in December made a false and defamatory statement that the Revenue Minister had a hand in the drug racket in the state, Majithia said in his complaint to the court.
In his complaint, Majithia, had rejected the allegation levelled against him by the AAP leader of having patronised the drug mafia, saying it was baseless. He had said that the allegation has damaged his reputation.

स्‍वामी विवेकानंद की जयंती को लुधियाना में १२ जनवरी से राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा

लुधियाना में 12 जनवरी से १८ वां राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव-2014 आयोजित किया जा रहा है यह 16 जनवरी तक चलेगा| इस आयोजन में 5000 से ज्‍यादा युवाओं के शामिल होने का अनुमान है|
18वां राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव 12 से 16 जनवरी, 2014 तक लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है। यह स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। हर वर्ष 12 जनवरी को यह महोत्‍सव स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय और पंजाब सरकार मिलकर आयोजित करेंगे।
इस महोत्‍सव में 5000 से ज्‍यादा युवा शामिल होंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि इस महोत्‍सव में प्रत्‍येक राज्‍य/संघशासित प्रदेश 100 युवा प्रतिभागियों की टुकड़ी भेजेगा, जो प्रतिस्‍पर्धात्‍मक और गैर-प्रतिस्‍पर्धात्‍मक गतिविधियों में शामिल होंगी। इन गतिविधियों में शास्‍त्रीय एकल गायन, शास्‍त्रीय नृत्‍य, लोक नृत्य, एकांकी नाटक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।
12 जनवरी, 2014 को लुधियाना के पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।
मुख्‍य अतिथि के रूप में जितेन्‍द्र सिंह, भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) समारोह का शुभारंभ करेंगे। लुधियाना के सांसद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी विशिष्‍ट अतिथि होंगे|
पंजाब के उप-मुख्‍यमंत्री और मुख्य मंत्री के सुपुत्र सुखबीर सिंह बादल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
समापन समारोह 16 जनवरी, 2014 को आयोजित किया जाएगा जिसमें अन्‍य बातों के अलावा पुरस्‍कार वितरण भी किया जाएगा। इस वर्ष का विषय रखा गया है ‘नशा मुक्त विश्‍व के लिए युवा’’ युवा मामलों एवं खेल-कूद मंत्रालय विभिन्‍न हित धारकों को नशाखोरी रोकने के लिए सभी सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है।
समारोह के दौरान एक सामाजिक विकास मेला युवाकृति भी आयोजित किया जाएगा जिसमें युवा कारीगर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। एक युवा सम्‍मेलन होगा जिसमें लगभग 800 युवा भाग लेंगे। सुविचार का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें युवा वर्ग जाने-माने व्‍यक्तियों से संपर्क कर सकेंगे।

लुधियाना में एसिड पीड़िता की मृत्यु पर सूचना एवं प्रसारण मनीष तिवारी ने संवेदना प्रकट की

लुधियाना में एसिड हमला पीडि़ता ने मुम्बई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने 22 वर्षीय पीड़िता की मृत्यु पर संवेदना प्रकट की है। पीडिता ने 20 दिन तक जीवन के लिए संघर्ष करते हुए नेशनल बर्न्‍स सेंटर मुंबई में दम तोड़ दिया।
पीडिता पर यह हमला तब हुआ जब वह लुधियाना के एक ब्‍यूटी पार्लर में अपनी शादी के लिए तैयार हो रही थी।
श्री तिवारी ने मांग की कि इस बर्बर कृत्‍य के लिए जिम्‍मेदार लोगों पर फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिए तथा उन्‍हें कड़ी से कड़ी सज़ा देनी चाहिए।
पीडिता की मृत्‍यु पर संवेदना प्रकट करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि उन्‍हें बेहद अफसोस है कि उस लड़की का जीवन नहीं बच सका। श्री तिवारी ने लड़की के परिवार वालों के लिए प्रार्थना की कि वे अपनी बेटी खोने की इस त्रासदी और सदमे से उबर सकें।
श्री तिवारी ने कहा कि एक अभिभावक के तौर पर वे स्‍वयं इस प्रकार के सदमे और दर्द को अनुभव कर सकते हैं, जहां एक परिवार ने अपनी बेटी को उस वक्‍त अमानवीय और बर्बर हमले में खो दिया जब वह शादी के लिए तैयार हो रही थी।

मनीष तिवारी ने अपने संसदीय छेत्र लुधियाना के लिए केन्द्रीय निधियों के १०% से भी कम उपयोग पर सख्त नाराजगी जताई

केन्द्रीय सूचना + प्रसारण मंत्री + लुधियाना के सांसद मनीष तिवारी ने विकास कार्यक्रमों के लिए केन्द्रीय निधियों का १०% से भी कम उपयोग किए जाने पर सख्त नाराजगी जताते हुए इसके कारणों की जानकारी माँगी |
आज लुधियाना में जिला सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी कार्यक्रम में हुए कम खर्च पर नाराजगी जताई।
श्री तिवारी ने कहा कि लुधियाना में इस वर्ष 150 करोड़ खर्च करने के उद्देश्य के विपरीत अब तक मात्र 11 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मनीष तिवारी ने उपायुक्‍त रजत अग्रवाल को कहा कि वह इस लक्ष्‍य के विपरीत कम धन खर्च होने के कारणों का पता लगाएं।
उन्‍होंने बताया कि राजस्थान के एक जिले ने एक वर्ष में मनरेगा के तहत 2000 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि लुधियाना में तय रकम खर्च नहीं हो सकती, विशेषकर उस समय जब मांग पर आधारित इस कार्यक्रम के लिए बजट की कोई सीमा तय नहीं है।
श्री तिवारी ने इसकी सख्त चेतावनी देते हुए उपायुक्‍त को कहा कि वह 150 करोड़ रुपए की रकम खर्च करने का गलत अनुमान लगाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें और इस बात का पता लगाएं कि अब तक मात्र 11 करोड़ रुपए क्यों खर्च हुए हैं?
श्री तिवारी ने कुछ अधिकारियों द्वारा बिना तैयारी बैठक में आने पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह अच्छी तरह तैयार नहीं हैं या उनके पास पूरी जानकारी नहीं हैं, तो इससे अच्छा है कि वह बैठक में आए ही नहीं।
उपायुक्‍त रजत अग्रवाल ने श्री तिवारी को विश्‍वास दिलाया कि कुछ अधिकारियों द्वारा बिना तैयारी के बैठक में आने का वह संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करेंगे। बैठक में निगरानी एवं सतर्कता कमेटी के उपाध्‍यक्ष व फतेहगढ़ साहिब से सांसद श्री एसएस लिबरा ने कहा कि अधिकारी स्थानीय प्रतिनिधियों को विभिन्न विकास कार्यों व मनरेगा के सामाजिक लेखा परीक्षण के बारे में कोई जानकारी नहीं देते। इस पर श्री तिवारी ने उपायुक्‍त को मनरेगा लेखा परीक्षण की पूरी रिपोर्ट सरकारी वेबसाइट पर डालने और इसकी एक प्रति सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में विधायक श्री सुरिन्दर डावर+ अमरीक सिंह ढिल्लों+ जी.एस. बोपाराय+ श्री गुरकीरत सिंह कोटली व जिला कांग्रेस शहरी के प्रधान श्री पवन दीवान भी मौजूद थे।
Photo Caption
[1]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari interacting with the Media, at Ludhiana, Punjab on October 23, 2013.
The Ex Minister of Punjab, Shri Malkit Singh Dakha and the DCCU President, Shri Pawan Diwan are also seen.

National Institute of Fashion Technology (NIFT). On PPP Model Is Promised For Ludhiana:A step To Boost Indian Manchester

[Ludhiana] Ludhiana will be shortly having a National Institute of Fashion Technology (NIFT). This was announced by the Union Minister of Textiles K.S Rao in the presence of Manish Tewari, Union Minister for Information and Broadcasting here today. Shri Tiwari Is a Parliamentarian From Ludhiana .
The Union Textile Minister also announced that he alongwith Tewari will take up the issue of “anti-dumping duty” on some goods where it is badly needed with the Union Finance Ministry.There Is a Great Threat of anti-dumping duty on cheap products being sent by China+ Indonesia +Bangladesh,For Which Rao assured that he and Tewari will take up the issue with the Ministry of Finance.
Rao also announced Rs. 10 crores for Exhibition Centre within the upcoming Apparel Park, for the textile sector in the town. He also assured all possible support from the Government of India to promote the knitwear industry.
Agreeing to the industry demand for a training centre in the city, the Minister said that District Industries Centre (DIC) will be asked for immediate action. In order to promote training of unskilled labour, Rao announced that the Centre will provide Rs. 10,000 for each trainee whom the industry undertakes to train.

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing the gathering, at Ludhiana on September 11, 2013. The Union Minister for Textiles, Dr. Kavuru Sambasiva Rao, the former Punjab Minister Shri Surinder Singla and the DCCI Urban President, Shri Pawan Diwan are also seen.

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing the gathering, at Ludhiana on September 11, 2013.
The Union Minister for Textiles, Dr. Kavuru Sambasiva Rao, the former Punjab Minister Shri Surinder Singla and the DCCI Urban President, Shri Pawan Diwan are also seen.


He lauded the efforts by Tewari in promoting the cause of industry in Punjab in general and Ludhiana in particular, and said that he had been persistent in his effort to fulfil the Industry’s demands.
In his remarks, Manish Tewari said that the Government has a responsibility to promote industry in all possible ways. Recalling the general norms of making available land and bearing capital cost for setting up of an NIFT by the State Government, Tewari suggested that PPP Model could be considered for Ludhiana as industry was willing to provide land for the purpose.
He emphasized that opening an NIFT in Ludhiana was the need of the hour to further develop the industry and to provide employment opportunities to the local youth.
Tewari further said that the people of Punjab are industrious and have progressed under all conditions, with or without Government support. It is imperative to lend them necessary support to quicken the pace of progress and development. He expressed confidence that all possible support will be made available by the Ministry of Textiles.
The Minister further said that as each household in Ludhiana is connected with Textile/Hosiery industry, the demanded support will go a long way in promoting the cause of this sector. He further said the Textiles Minister was apprised of the various issues related to the sector following his deliberations and interactions with various organizations of this sector during his visit to Ludhiana.
Later, at the press interaction Rao exhorted the entrepreneurs of Ludhiana to produce more as industrial production is the backbone for any economy and India needs this support at this crucial juncture, when the economy needs higher production and larger exports.
He also said that issues of imports related to Textiles have been resolved by the Centre and he expects the sector to look up and contribute more to the Forex kitty.
The steps included removal of Central Excise Duty on certain items. He also promised to take up the issue of warehousing facilities in major Latin American countries.
Photo Caption
[1] The Union Minister for Textiles, Dr. Kavuru Sambasiva Rao and the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing at a Press Conference, in Ludhiana on September 11, 2013.

मनीष ति‍वारी ने लुधि‍याना में पौने दो करोड़ रुपयों की लागत के दो लि‍न्‍क सड़कों के नि‍र्माण का शि‍लान्‍यास किया

मनीष ति‍वारी ने लुधि‍याना में पौने दो करोड़ रुपयों की लागत के दो लि‍न्‍क सड़कों के नि‍र्माण का शि‍लान्‍यास किया
आज, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष ति‍वारी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लुधि‍याना जि‍ले में दो लि‍न्‍क सड़कों के नि‍र्माण का शि‍लान्‍यास किया। श्री ति‍वारी ने आयली गांव से झामत और राष्‍ट्रीय हाइवे-95 से बैस गांव को जोड़ने वाली सड़कों का शि‍लान्‍यास किया जि‍नके नि‍र्माण पर लगभग क्रमश: 82 लाख और 98.48 लाख रूपये की लागत आएगी।
शि‍लान्‍यास रखने के बाद जनता को संबोधि‍त करते हुए श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ केंद्र सरकार अब तक वि‍भि‍न्‍न लि‍न्‍क सड़कों के लि‍ए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अब तक सौ करोड़ रूपये दे चुकी है। उन्‍होंने कहा कि‍इस योजना के तहत अब तक लुधि‍याना में कई लि‍न्‍क रोड पूरे हो चुके हैं और अन्‍य कई पूरे हो रहे है। श्री ति‍वारी ने इस अवसर पर राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि‍ राज्‍य सरकार द्वारा कोई भी वि‍कास कार्य नहीं कि‍या जा रहा, केंद्र सरकार पर केवल दोषारोपण हो रहा है। केंद्र सरकार पंजाब राज्‍य को लगभग एक हजार करोड़ रूपये प्रति‍वर्ष वि‍भि‍न्‍न कार्यक्रमों जैसे ग्रामीण वि‍कास, मनरेगा और सर्व शि‍क्षा अभि‍यान पर जि‍ला परि‍षदों के माध्‍यम से खर्च करने के लि‍ए देती है। उन्‍होंने कहा कि‍ राज्‍य सरकार न तो केंद्रीय परि‍योजनाओं में योगदान देती है और न ही केंद्र सरकार द्वारा दि‍ए गए फंड को राज्‍य के वि‍कास और जन कल्‍याण में खर्च करती है।
इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री मलकीत सि‍ह ने आरोप लगाया कि‍ केंद्र सरकार से पर्याप्‍त फंड लेने के बावजूद पंजाब सरकार इस फंड को ग्रामीण क्षेत्रों के वि‍कास के लि‍ए खर्च नहीं कर रही है।
इस अवसर पर मलकीत सि‍ह बि‍र्मी, पवन दीवान, के. के. बावा, दर्शन सि‍ह बि‍र्मी, परमजीत सि‍ह घ्‍वड़डी, करति‍न्‍दर पाल सिं‍हपुरा, मेजर सिं‍ह मुल्‍लनपुरी मौजूद थे।