Ad

Tag: Ludhiana

लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कैप्टेन सरकार के हथकंडे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

अकाली चीयर लीडर

औए झल्लेया ये कैप्टेन सरकार क्या तुगलकी काम करवाने पर तुली हुई है
देख तो हसाड़े हसदे वसदे लुधियाना के नहरों को पाट कर+सरकारी स्कूल का रास्ता कब्ज़ा कर शॉपिंग माल बनवाया जा रहा है और अपने लोगों के वारे न्यारे करवाए जा रहे हैं|औए भ्र्ष्टाचार से लिप्त सरकार का भ्र्ष्टाचार से मुक्त का नारा लुधियाना के नगर निगम में तो महज जुमला ही साबित हो रहा है|

झल्ला

भा जी ! वाकई बुजुर्गों का कहना है के कभी यहाँ से जीवन दायनी मॉडल टाउन ८२ फु टी माईनर नहर निकला करती थी लेकिन नहरों को कब्ज़ा मुक्त करवाने के बजाय ये नई सरकार शायद लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ऐसे ही हथकंडे अपनाएगी |

Center Directs Punjab To Expedite Work On Its Flagship Schemes

[Chd,Pb]Center Directs Punjab To Expedite Work On Its Flagship “Swachh Bharat Mission”
On Swachh Bharat Mission, State had aimed to declare the state ODF by October 2018.
Punjab was told to fast-track proposals under Pradhan Mantri Aawas Yojana.
Punjab was also told to improve solid waste processing in Amritsar which has been declared as heritage city.
“However, so far only 61 Urban Local Bodies out of 164 have been declared as ODF. The state has agreed to expedite
Union Housing and Urban Affairs Minister Hardeep Singh Puri reviewed the progress of the Centre’s flagship schemes —
AMRUT,
Swachh Bharat Mission,
Smart Cities Mission,
Pradhan Mantri Aawas Yojana and
Deendayal Antyodaya Yojana-National Urban Livelihoods Mission — in Punjab, Haryana and Union Territory of Chandigarh.
Talking to reporters, Puri said urbanisation posed a formidable challenge.
,Punjab proposed to provide 4.6 lakh new house water connections under AMRUT – Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation.
On Smart Cities Mission, it was informed that detailed project report (DPR) of all three cities
Amritsar,
Jalandhar and
Ludhiana in Punjab were under preparation.
“Thus 11 projects worth Rs 3,385 crore in Amritsar,
19 projects worth Rs 1,899 crore in Jalandhar and
19 projects worth Rs 1,898 crore are at the DPR stage,”

लुधियाना के दो कबूतर बाजों के खिलाफ जयपुर में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

[जयपुर]लुधियाना के दो कबूतर बाजों के खिलाफ जयपुर में रिपोर्ट दर्ज
दोनों ने विदेश भेजने का झांसा देकर तीन लाख रपये हड़पे
जयपुर जिले के चौमू थाना इलाके के एक नागरिक ने लुधियाना [पंजाब] के दो लोगों के खिलाफ विदेश भेजने का झांसा देकर तीन लाख रपये हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
चौमू थाना पुलिस के अनुसार चेतन कुमार ने लुधियाना के रहने वाले
हरप्रीत और
मनीष कुमार
पर विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख रपये हड़पने का आरोप लगाया है।

Ludhiana Eclipsed With Four Murders In a Family

[Ludhiana,Punjab]Ludhiana Eclipsed With Four Murders In a Family
Four persons of a family were today found murdered in a house in Bhai Randhir Singh Nagar,
Bachan Kaur (70), her son Sandeep Singh (55), daughter-in-law Amandeep Kaur (45) and granddaughter Dilnaj Kaur were found dead with bullet injuries, they said.
Police said investigations were underway.

देश में 25 लाख लोग हैं दिल के वाल्व संबंधी रोग[आरएचडी] से शापित

[जम्मू,जे&के]देश में 25 लाख लोग दिल के वाल्व संबंधी रोग[आरएचडी] से हैं शापित
देश में 25 लाख से अधिक लोग हृदय वाल्व के बंद या खुले रहने से संबंधित बीमारी र्यूमैटिक हार्ट डिजीज [ Rheumatic Heart Disease (RHD) ]से पीड़ित हैं।
कार्डियोलोजी फोर्टिस अस्पताल के निदेशक वी के शर्मा ने संवाददाताओं से कहा,
‘‘एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में 25 लाख से अधिक मरीज आरएचडी से ग्रस्त हैं, जिसमें हृदय के चार वल्वों में एक या अधिक बंद हो जाते हैं या खुले रह जाते हैं। ’’ उन्होंने बताया कि जम्मू में ही हर 20 हजार पर तीन लोग आरएचडी से ग्रस्त हैं।
शर्मा के अनुसार , ‘‘ आरएचडी से ग्रस्त मरीज को उनके प्राथमिक डॉक्टर आम तौर पर बहुत बाद में इसके बारे में जानकारी देते हैं और तब तक इलाज असंभव हो जाता है। यदि मरीज को पहले ही बता दिया जाए तो उसका जीवन बचाया जा सकता है।’’ , ‘‘उच्च रक्तचाप और मधुमेह को उन्होंने खामोश हत्यारे बताया और कहा के इन्हें अनदेखा किये जाने से यह गंभीर समस्याएं पैदा कर देते हैं।

Torn Pages of Holy Books on road:Another Sacrilegious Incidence:Cops in a Tizzy

[Ludhiana],Punjab] Torn pages of holy books on road:Another Sacrilegious Incidence:Cops in a Tizzy
Torn pages from two religious books were found scattered by the roadside near Chander Nagar today,
As per Police even as a large contingent of personnel was deployed there as a precautionary step after similar cases recently sparked unrest in Punjab.
SHO of Police Station 4, Dharam Pal, who reached the spot with a police party, said, “The torn pages of the holy books were lying on both sides of the road.”
Pages were found scattered around a half-a- kilometre radius and police were taking the help of footage from CCTV cameras installed in various shops in the area in order to identify the culprits.
Police said that a large number of personnel has been deployed at the spot after the matter came to light.
Meanwhile, activists of some religious organisations were seen shouting slogans against the government in Chander Nagar.
The alleged case of desecration came to light as a ‘prabhat pheri’ (morning religious procession) was passing the area.
Punjab has seen over 10 incidents of alleged desecration of religious books over the last one month. Violent protests were held over these incidents, leading to the death of two persons and injuries to others.

Ammonia Gas Tanker Leakage Killed 6 And injured 100

[Ludhiana,Punjab]Ammonia Gas Tanker Leakage Killed Six And injured 100
At least six persons were killed and around 100 others were injured when an ammonia gas tanker leaked early today
The leak occurred when the tanker got stuck under a flyover on the Doraha Bypass Road along a canal
As per Doraha Police Station’s SHO Rajnish Kumar Sood ,Six persons died and bodies have been shifted to a hospital in Ludhiana.
He said that around 100 other persons complained of breathing problem
The residents came out of their houses when the gas from the leaking tanker spread in and around Doraha,
The affected people have been admitted to different hospitals in Doraha+Khanna + Ludhiana,
The tanker, bearing registration number of Gujarat was going from Ludhiana side

शिरोमणि अकाली दल[बा] ने उलटे केंद्र सरकार से ही आर्थिक नीतियों पर व्हाईट पेपर की मांग कर डाली

Congress[I]

Congress[I]

शिरोमणि अकाली दल[बा] ने उलटे केंद्र सरकार से ही आर्थिक नीतियों पर व्हाईट पेपर की मांग कर डाली है|पंजाब में सत्ता रुड शिरोमणि अकाली दल[एस ऐ डी] [बादल]ने आज मनीष तिवारी द्वारा व्हाईट पेपर की मांग का मजाक उड़ाया और आर्थिक नीतिओं पर केंद्र सरकार से ही व्हाईट पेपर की मांग कर डाली है|एस ऐ डी के प्रवक्ता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने एक सुप्रसिद्ध व्यंग के आधार पर केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि छाझ तो बोले ही बोले छन्नी भी बोले जिसमे हजार छेद | शिरोमणि अकाली दल[बा] ने उलटे केंद्र सरकार से ही आर्थिक नीतियों पर व्हाईट पेपर की मांग कर डाली| डॉ चीमा ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकारकी गलत नीतियों के कारण आज देश कंगाली के कगार पर आ गया है|रूपया लगातार गिरता जा रहा है+महंगाई मुह बाये खड़ी है+देश की साख गिर रही है+ बेरोजगारी युवाओं को सता रही है ऐसे में इन सबकी तरफ से ध्यान हटाने के लिए ही मनीष तिवारी ने पंजाब सरकार की उपलब्धियों को नजर अंदाज किया है और अनावश्यक व्हाईट पेपर की मांग की है| उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सबसे पहले अपनी कारगुजारियों को उजागर करने के लिए संसद के माध्यम से देश के सामने व्हाईट पेपर प्रस्तुत करना चाहिए|
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सूचना एवं प्रसारण मंत्री और लुधिआना से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने अपने चुनावी छेत्र में पंजाब सरकार पर दिवालिया पण [ bankruptcy ] का आरोप लगा कर व्हाईट पेपर की मांग की थी|इसी के जवाब में शिरोमणि अकाली दल[बा] ने व्यंगात्मक मुहावरे ” छाझ तो बोले ही बोले छन्नी भी बोले जिसमे हजार छेद” के माध्यम से ना केवल मजाक उड़ाया वरन उलटे केंद्र सरकार से ही आर्थिक नीतियों पर व्हाईट पेपर की मांग कर डालीहै|

मनीष तिवारी ने ,विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए ,पंजाब सरकार की निंदा की

मनीष तिवारी ने ,विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए ,पंजाब सरकार की निंदा की
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए पंजाब सरकार की आलोचना की है। लुधियाना में प्रेम नगर के वार्ड नम्‍बर 74 में बड़ी संख्‍या में एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पंजाब सरकार पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण है और उसके पास विकास कार्यों को अंजाम देने या गरीबों के लिए कल्‍याण कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए धन नहीं है। श्री तिवारी ने कहा यदि केन्‍द्र सरकार से अनुदान जारी न किया जाये तो राज्‍य को वित्‍तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है क्‍योंकि वर्तमान में राज्‍य सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने में भी असम‍र्थ है।
श्री तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि पिछले छह वर्षों के दौरान राज्‍य में लुधियाना या किसी अन्‍य स्‍थान पर कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। उन्‍होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से लुधियाना दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र की सबसे ज्‍यादा अनदेखी की गई है।
केन्द्रीय मंत्री श्री तिवारी ने लुधियाणा में अनेकों यौजनाओं का शिलान्यास भी किया |उन्होंने 15.50 लाख रुपये की लागत से लगाए जाने वाले एक ट्यूबवैल का शिलान्‍यास किया। इससे पहले कल उन्‍होंने विभिन्‍न वार्डों जैसे वार्ड संख्‍या 22, 23 आदि में 1.24 करोड़ रुपये की धनराशि भी वितरित की थी। श्री तिवारी ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम, शिक्षा का अधिकार और महात्‍मा गांधी नरेगा जैसे कार्यक्रमों के बाद केन्‍द्र सरकार अब खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम लागू कर रही है। इससे देश के 81 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा और इसके लिए केन्‍द्र सरकार 125 लाख करोड़ रुपये वार्षिक आवंटन करेगी।
श्री तिवारी ने लुधियाणा के उद्योग जगत को प्रोत्साहित करने के लिए एवन साइकिल द्वारा आयोजित एक समारोह में भी हिस्‍सा लिया और अभिजीत आहुजा द्वारा लिखित पुस्‍तक द बैलेंस आफ टू व्‍हील्‍स का विमोचन किया जो श्री सोहन लाल पाहवा की जीवनी पर आधारित है जिन्‍होंने 1952 में लुधियाना में एवन साइकल फैक्‍टरी की स्‍थापना की थी। इस अवसर पर श्री ओंकार पाहवा और उनके परिवार के सदस्‍यों ने श्री तिवारी को एक धार्मिक ग्रंथ भेंट किया।
श्री तिवारी ने औद्योगिक क्षेत्र में कंकरीट की सड़कों के निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन किया, जिन पर 44 लाख रुपये से अधिक की लागत आयेगी और नागरिकों को तत्‍काल लाभ पहुंचेगा। श्री तिवारी ने दयानंद मेडिकल कालेज और अस्‍पताल का भी दौरा किया और स्‍थानीय पार्षद श्री बाल्‍कार सिंह के शीघ्र स्‍वास्‍थ लाभ की कामना की।
श्री तिवारी के साथ अनेक स्‍थानीय नेताओं ने भी विभिन्‍न कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया।